Saptahik Dhanu Rashifal 19 to 25 May 2024: धनु राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह रहेगा यादगार

Saptahik Dhanu Rashifal 19 to 25 May 2024: यह सप्ताह धनु राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि यह सप्ताह आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. यहां पढ़ें वीकली राशिफल

By Radheshyam Kushwaha | May 18, 2024 10:29 AM

Saptahik Dhanu Rashifal 19 to 25 May 2024: साप्ताहिक धनु राशिफल
इस सप्ताह सितारे आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आप अपनी सोच में सकारात्मक बनाए रखें. कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझाव का स्वागत होगा. जिसे देखकर आपको खुशी होगी. किसी नए सदस्य के आने से कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. यदि आपके बड़े सदस्य कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह अपने करियर के विषय में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है. आमदनी में वृद्धि हो सकती है कार्यक्षेत्र में लाभ होने से आपका मन प्रसन्‍न रहेगा.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह कुछ वाद-विवाद अधिक रह सकता है और आप एक दूसरे से अलग भी हो सकते हैं. आपके संबंधों में अलगाव के चलते आप मानसिक रूप से भी काफी तनाव में रहते दिखाई देंगे. प्रेम संबंधों में आपको सच्चाई का साथ देना चाहिए, और साथ ही भरोसे को कम न होने दीजिए. आप अपनी वाणी द्वारा रिश्तों में उतार-चढा़व देख सकते हैं.
हेल्थ- इस सप्ताह स्वास्थ्य पर आप ध्यान बनाए रखें. छोटी मोटी चोट लगना, अथवा बुखार के चलते परेशानी हो सकती है. घर के सदस्यों के स्वास्थ्य की ओर आपकी चिंता अधिक रहती दिखाई देती है. लडा़ई झगड़े में फंस कर भी आप अपना नुकसान कर सकते हैं. पिता की सेहत प्रभाव देखने को मिल सकता है.
लकीडेट-19, 22, 23
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह दोस्तों एवं भाईयों के साथ किसी भी तरह का वाद- विवाद न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें.
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन रामदरबार की पूजा एवं श्री सुंदरकांड का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह इन 7 राशि वालों का होगा भाग्योदय, तरक्की का उत्तम योग, पढ़ें वीकली राशिफल

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Exit mobile version