धनु-इस सप्ताह आप सकारात्मक सोच के कारण जीवन एवं कार्यो को नयी दिशा देंगे. मनोबल बढ़ा रहेगा. अपनों को पहचाने, जीवन को सफल बनावे. बातचीत, विचार-विमर्श से सही परिणाम देखने को मिलेंगे। दूसरों के कार्यों की आलोचना न करें। रुका पैसा प्राप्त होने के योग बनेंगे. कार्य-व्यवहार में लाभ होगा,परंतु व्यय भी कुछ अधिक ही बना रहेगा.
कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम कहा जा सकता है.ऑफिस या बिजनस में स्त्री वर्ग से सावधान रहने की जरूरत है.पठन-पाठन की ओर रुझान रहेगा.आजीविका में लाभ की प्राप्ति होगी. कारोबार में अवरोध दूर होंगे.
रिलेशनशिप-इस सप्ताह पारिवारिक जीवन सुखमय होगा.संतान की गतिविधियों पर नजर रखें. हंसमुख लोगों से मुलाकात होगी. घरवालों की रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने में कामयाब होंगे.
हेल्थ-इस सप्ताह अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है कुछ चीजें आपकी सेहत को काफी परेशान कर सकती है. सावधानी बरतें और अस्वास्थ्यकर भोजन आदतों से दूर रहें.अपने स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें. अनावस्यक सोच से बचना फलदायी होगा.दफ़्तर का तनाव आपकी सेहत ख़राब कर सकता है.योगक्रिया का सहारा लें.
लकी डेट:22,23,26
कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी:इस सप्ताह कोई जोखिम भरा निवेश करने से बचें साथ ही पैसों की सुरक्षा को लेकर चिंतन करें.किसी भी विषयवस्तु पर आवश्यकता से अधिक विश्वास और निर्भरता उचित नहीं होगी.
उपाय:इस सप्ताह चावल में गुड़ और दूध मिलाकर खाना चाहिए.ये उपाय करने से भी सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं.