साप्ताहिक धनु राशिफल 25 फरवरी से 2 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह (25 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | February 24, 2024 3:36 PM

धनु साप्ताहिक राशिफल

कैरियर—इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र मे पॉजिटिव चेंज होगा.इन दिनों टेलीफोन,मोबाइल,ई-मेल से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.जिन लोग स्वंतत्र बिजनेस या मेडिकल,फार्मा,नर्सिंग,कम्प्यूटर से जुड़े हैं,इस सप्ताह उन्हें आगे बढ़ने का बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होगें.नये प्रोजेक्ट की शुरूआत हो सकती है.विद्यार्थियों को परीक्षा- प्रतियोगीता परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिलने की योग है.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25 फरवरी से 2 मार्च 2024): जनवरी माह का ये सप्ताह आपके लिए रहेगा कितना खास

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़ियाँ है.इंटरनेट,फेसबुक,व मोबाइल के जरिए किसी से पहचान होगी.जो आगे चलकर प्रेम-संबंध में बदलेगा और धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग विवाह में परिणत होने की संभावना है.अविवाहित हैं तो विवाह होने की योग है.

फैमिली लाइफ—परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.फैमिली में किसी नये सदस्य का आगमन हो सकता है.गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा.सपरिवार पार्टी,सिनेमा,आदि में जाने का योग है.मांगलिक कार्य का रूप रेखा बनेगी.

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ रंग-सफेद,नीला
शुभ तारीख-26,2

Next Article

Exit mobile version