18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

sagittarius Weekly Horoscope: स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने में थोड़ा आलस बरतेंगे

Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह (3 अप्रैल 2022 से 9 अप्रैल 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.

धनु-इस सप्ताह आपके दुख का सबसे बड़ा कारण यह है कि आप दूसरों से अपेक्षा बहुत करते हैं. इस सप्ताह भी आपको ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपको बचने की जरूरत है. आप दूसरों के लिए सोचते बहुत हैं और बदले में उनसे वैसा ही चाहते हैं, यहीं पर आपको खुद को थोड़ा बदलने की जरूरत है.

करियर बिजनेस

इस सप्ताह सब कुछ आपके अनुसार नहीं चल सकता. लोगों को बदलने की कोशिश न करें. अगर आपके साथी आपसे कुछ सीखना चाहते हैं, तो उन्हें जरूर बताएं, जैसा कि आप करते रहे हैं, लेकिन इस दौरान ये न सोचें कि वो आपके अनुसार ही सारा काम करेंगे. खुद को इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रखें.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह रिश्तों में आप हमेशा देने में यकीन करते हैं, इस सप्ताह भी आपके साथ कुछ अलग नहीं होने जा रहा, इसलिए पहले ही अपने मन को इस स्थिति के लिए तैयार रखें. आप जितनी खूबसूरती से रिश्तों को सहेज कर रखते हैं, उससे आपके अपने काफी प्रभावित होंगे.

हेल्थ

इस सप्ताह आपमें चुस्ती-फुर्ती बनी रहे, इसके लिये स्वयं का भरपूर ख्याल रखना होगा. हालांकि स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने में थोड़ा आलस बरतेंगे, लेकिन यह आपके लिए ही नुकसानदायक साबित हो सकता है. कुछ जातकों को दांतों में दर्द, गले में सूजन, त्वचा में सूजन और एलर्जी जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है.

लकी डेट:04,08,09

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह जहां जैसी जरूरत हो खुद को उसके अनुसार ढालने की प्रवृत्ति आपके लिए बेहद जरूरी है और इस सप्ताह इसकी शुरुआत के लिए शानदार है. अपनी सोच में लचीलापन रखें. कभी-कभी अति सावधानी आपके लिए हानिकारक भी हो जाती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप सावधानी रखना छोड़ दें.

उपाय

इस सप्ताह सोमवार को शिव को कच्चे चावल पूजा में चढ़ाकर शिव मंत्र बोलें व शिव की आरती धूप, दीप व कर्पूर से करें -शिव मंत्र…नमो निष्कलरूपाय नमो निष्कलतेजसे. नम: सकलनाथाय नमस्ते सकलात्मने.. नम: प्रणववाच्याय नम: प्रणवलिङ्गिने. नम: सृष्टयादिकर्त्रे च नम: पञ्चमुखाय ते..

Also Read: Aries Weekly Horoscope: आप अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करें, आप हर कार्य में सफल होंगे
Also Read: Taurus Weekly Horoscope: घर के बड़े किसी वजह से आपसे नाराज हो सकते हैं
Also Read: Gemini Weekly Horoscope: जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे, चीजें आपको सुलझती नजर आएंगी
Also Read: Cancer Weekly Horoscope: योगा और सुबह की सैर करें और कम से कम चिंता करें
Also Read: Leo Weekly Horoscope: शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, उनसे सतर्क रहें
Also Read: Virgo Weekly Horoscope: पार्टनर के साथ सप्ताह की शुरुआत शानदार रहेगी
Also Read: Libra Weekly Horoscope: आप स्वयं में हर पल बीमार होने के एहसास से परेशान रहेंगे
Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: जीवनसाथी का स्वास्थ्य आपको काफी चिंतित रखेगा
Also Read: sagittarius Weekly Horoscope: स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने में थोड़ा आलस बरतेंगे
Also Read: Makar Weekly Horoscope: समय का सदुपयोग कर कठिन परिश्रम करें
Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: कार्यक्षेत्र में स्थितियां आपके पक्ष में हैं
Also Read: Meen Weekly Horoscope: तमाम परेशानियों के बीच आप रिस्क लेने की स्थिति में हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें