बासी भोजन से परहेज करें
इस सप्ताह आपकी सेहत आपके ही हाथों में होगी. इसलिए अपनी मानसिक स्थिति को दुरुस्त करने के लिए, इस दौरान ध्यान और योग का नियमित रूप से अभ्यास करें और बासी भोजन से परहेज करें. खासतौर से सप्ताह के उत्तरार्ध में जब चन्द्रमा आपके छठे भाव में गोचर करेंगे, तब आपके लिए शारीरिक गतिविधियों में भाग लेना भी काफी बेहतर रहने वाला है.
साथ ही छठे भाव में चन्द्रमा आपके द्वादश भाव को दृष्टि करेंगे, जिस कारण संभव है कि आप किसी एटीएम से पैसे निकाले, लेकिन किसी कारणवश वो पैसे या आपका बटुआ ही खो जाए. इसलिए आपको इस तरह की हर विपरीत परिस्थिति से बचने के लिए, खुद को सावधान रखने की ज़रूरत होगी. अन्यथा आपकी इन मामलों में सावधानी की कमी, आपको बड़ा नुक़सान पहुँचा सकती है.
इस सप्ताह पारिवारिक जीवन में चल रहे तनाव के कारण, अपनी एकाग्रता भंग न होने दें. ऐसे में आपको ये बात समझने की ज़रूरत होगी कि, हर किसी के जीवन में बुरा दौर आता है और यही बुरा दौर मनुष्य को सबसे ज़्यादा सीख देता है. इसलिए विपरीत परिस्थितियों से तंग आकर, उदास होकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि, ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश करें.
इस राशि के जो जातक साझेदारी में व्यवसाय करते हैं, उन्हें इस दौरान हर प्रकार के पूर्व के नुकसान से उभरने में मदद मिलेगी. क्योंकि ये समय आपके करियर के लिए काफी बेहतर सिद्ध होगा, जिससे आप अपने व्यापार में विस्तार के लिए कई बड़ी हस्तियों से मिलकर, उचित योजना बनाते दिखाई देंगे.
सप्ताह की मध्य अवधि में चन्द्रमा के पंचम भाव में होने से रचनात्मक विषयों से जुड़ी पढ़ाई कर रहे छात्रों को अधिक अनुकूलता प्राप्त होगी और इस दौरान उन्हें अपनी शिक्षा संबंधित परेशानियों का सामना करने में भरपूर सफलता मिल सकेगी. इसलिए जिन भी विषयों को समझने में आपको पूर्व में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती थी, उन्हें इस समय आप समझने में पूरी तरह सक्षम होंगे.
गाय या गौवंश की सेवा करें और उन्हें हरी घास खिलाएं.
शुभ दिन-सोमवार,बुधवार
शुभ तारीख-10,12
शुभ रंग-सफेद,हरा