19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक कर्क राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

Cancer Weekly Horoscope: कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह (11 जून 2023 से 17 जून2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल.

कर्क राशि

करियर

इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए टाइम अच्छा है. आप करियर में अच्छा परफॉमेंस देने समर्थ होंगे. धन संबंधी विषय, व्यक्तिगत संपत्ति, निधि एवं वित्त, सभी प्रवृत्तियां जो आपकी जेब को प्रभावित करेंगी जिससे आप वित्तीय समस्या के समाधान करने में समर्थ होंगे. उच्छ शिक्षा स्टुडेन्ट के इच्छायें पूर्ण होगी. समय खुशी से व्यतीत होगा. खिलाड़ियों के उपहार-सम्मान की प्राप्ति होगी.

पर्सनल-लाइफ

रोमांस के लिए बहुत अच्छा अवसर मिलेगा. बहुत संभव है कि उसी से विवाह का संयोग बने जिससे प्रेम चल रहा है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.

फैमिली-लाइफ

सामाजिक और पारिवारिक सर्कल में सम्मान व स्टेटस में सबसे ऊपर होंगे. आपको दोस्तों और परिजनों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्बाह करेगें. संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. नये प्रॉपर्टी खरीदने का संयोग बनेगा.

शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार

शुभ रंग- मेरून, आसमानी

शुभ तारीख- 13, 17

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

Also Read: रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा रहेगा ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल
Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 11 जून 2023 से 17 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें