Loading election data...

साप्ताहिक कर्क राशिफल 22 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Cancer Weekly Horoscope: कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह (22 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | October 21, 2023 9:35 AM

कर्क साप्ताहिक राशिफल

बीमारी से निजात पा सकेंगे

यदि आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित थे तो इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा के रोग यानी छठे भाव में होने से, डॉक्टर की मेहनत और आपके घरवालों की सही देखभाल, आपकी सेहत में सुधार लेकर आएगी. इस कारण आप अपनी इस बीमारी से हमेशा-हमेशा के लिए निजात पा सकेंगे.

उनके साथ मिलकर एक सही बजट का प्लान करें

साथ ही चन्द्रमा का शुरुआत में छठे भाव में होना आपके ख़र्चों में वृद्धि करेगा, परन्तु उसके बाद जब चन्द्रमा आपके सप्तम भाव में होते हुए नवम भाव में गोचर करेंगे तब आप अपने घरवालों या साथी की मदद से अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश कर सकते हैं. इसके लिए बेहतर यही होगा कि उनके साथ मिलकर एक सही बजट का प्लान करें, और उसके बाद ही कोई भी ख़र्चा करें.

धन खर्च कर रहे हैं, वो सिर्फ जरूरी चीज़ों की खरीदारी के लिए ही हो

याद रहे कि आप जो भी धन खर्च कर रहे हैं, वो सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ों की खरीदारी के लिए ही हो. अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले, इस सप्ताह आपको दूसरे सदस्यों की भी राय जानने की कोशिश करनी चाहिए. अन्यथा आप घरवालों के हित में जिस फैसले को लेने का सोच रहे थे, वो उन्हें आपके ही विरुद्ध कर सकता है.

करियर में काफी शुभ परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा

इस राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह, करियर में काफी शुभ परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा. खासतौर से इस सप्ताह के अंत में चन्द्रमा का नवम भाव में गोचर करना, आपको सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति कराएगा. साथ ही ये समय आपके करियर और पेशेवर जीवन में, अपने लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए अत्यधिक दिशात्मक शक्ति और क्षमता प्रदान करने में सफल रहेंगे. ध्यान सर्वश्रेष्ठ मानसिक औषधि है जो आपकी तार्किक क्षमता को आश्चर्यजनक रूप से बढ़ा सकता है. आपके पास इस सप्ताह इसके लिए समय भी है, ऐसे में सुबह-शाम ध्यान करें.

उपाय

अपनी मां या मां समान महिला को दूध से बनी मिठाई उपधार में भेट करें

Next Article

Exit mobile version