15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक कर्क राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Cancer Weekly Horoscope: कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह (25 जून 2023 से 1 जुलाई 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल.

कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर-कैरियर की दृष्टि से समय अच्छा है.महत्वपूर्ण कार्यो में सफलता मिलेगी.जॉब में तरक्की होने की संभावना.अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में बॉस का सहयोग मिलेगा.उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति होगी. मकान और प्रॉपटी संबंधित काम बनेंगे.आप एकवार फिर अपनी प्रगति पर ध्यान फोकस करेंगे.मीडिया संबंधी कार्य,लेखन,प्रकाशन आदि काम के लिए समय अच्छा है.बिजनेस में किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से रूका हुआ काम पूरा होगा.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.

पर्सनल लाइफ

इस सप्ताह पर्सनल लाइफ में प्यार,रोमांस का समय है.आप अपनी प्रेमिका या मंगेतर को लेकर डेटिंग पर जा सकते हैं.प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में परस्पर आकर्षण बना रहेगा,इस समय कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसग प्रारंभ हो सकता है.अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ

इस सप्ताह फैमिली लाइफ उत्साहवर्धक रहेगा.स्वजन-परिजनों के साथ मधुर संबंध होंगे.घर-परिवार में सुख-शांति का वातावरण बनाये रखने का प्रयास करें.जमीन-जायदाद संबंधी कार्यो में सफलता मिलेने में कुछ बिलम्ब होगा.घर में मेहमान आएंगें.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.

शुभ दिन-मंगलवार,बृहस्पतिवार

शुभ रंग-पिंक,गोल्डेन

शुभ तारीख-27,29

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

Also Read: साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25 जून से 1 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ?
Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें