कुम्भ साप्ताहिक राशिफल: धैर्य रखें और वर्तमान को बेहतर बनाने के लिये प्रयास करें

Kumbh Weekly Horoscope: कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह (04 सितंबर 2022 से 10 सितंबर 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 4:53 PM

कुंभ

इस सप्ताह आज आप कार्यक्षेत्र को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति में रहेंगे. किसी नये विकल्प की तलाश में रहेंगे. अभी स्थान परिवर्तन का योग नहीं है, अत: धैर्य रखें और वर्तमान को बेहतर बनाने के लिये प्रयास करें. नया प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है. यह प्रोजेक्ट आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा. आपके नजदीक आने को चाहेंगे लेकिन आप उनसे दूरी बना कर रखना चाहेंगे.

कैरियर /बिजनेस

इस सप्ताह व्यवसायिक क्षेत्र की बाधाओं में कमी हो सकती है. इस अवधि में बौद्धिक योग्यता आपमें अधिक रहेगी. कार्यो को समय पर पूरा करने की चिंता के कारण आपमे निराशा का भाव ला सकती है. इस समय में विदेश में जाँब की कोशिश सफल हो सकती है.पराक्रम से किये गये कार्यो में आपको सफलता मिलेगी.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह आपको अपने जीवन साथी पर क्रोध करने से बचना होगा. माता और आपके विचार एक दूसरे से विपरीत हो सकते है. परन्तु पिता का स्नेह व सहयोग आपके साथ बना हुआ है. नये मित्र आपके परिवार की सुख – शान्ति को प्रभावित कर सकता है. इसके मध्य की अवधि में आपके स्वभाव में जिद्ध व हठ का भाव हो सकता है. इस समय में परिवार में वृ्द्धि के योग बने हुए है.

हेल्थ

इस सप्ताह कुछ स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद है.मानसिक अस्थिरता के कारण आप असंतोष में रहेंगे.घर के सदस्यों की सेहत का ध्यान भी आपकी जिम्मेदारी है इस ओर लापरवाही नहीं बरते.कामकाज के मामले में थोड़ी थकान व आलस्य महसूस कर सकते है.बच्चों की सेहत का ख्याल रखें.

लकी डेट, कलर, दिन

लकीडेट-31,1, 2

कलर-गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी

इस सप्ताह आपको अपने क्रोध नहीं करना चाहिए. अपने आप पर नियंत्रण नहीं खोना चाहिए.

उपाय

इस सप्ताह लाल वस्त्र ले कर उसमें दो मुठ्ठी मसूर की दाल बाँधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करनी चाहिए.

Also Read: Aries Weekly Horoscope: बाहरी व्यक्ति को उधार ना दें, धन हानि हो सकती है
Also Read: Taurus Weekly Horoscope: धैर्य से काम लें, वाणी पर संयम रखें, आवेश पर नियंत्रण रखना पड़ेगा
Also Read: Gemini Weekly Horoscope: संबंधों में मधुरता कम होगी, किसी नए काम में अवरोध उत्पन्न होगा
Also Read: Cancer Weekly Horoscope: कोई भी फैसला लेते समय अच्छे से विचार करें, जल्दबाजी करने से बचें
Also Read: Leo Weekly Horoscope: नकारात्मक विचारों के कारण अपनों के साथ संबंध न बिगड़ें
Also Read: Virgo Weekly Horoscope: आकस्मिक धनागमन का योग है, निवेश में लाभ होगा
Also Read: Libra Weekly Horoscope: शुभ समाचार मिलेंगे, आप किसी भी कार्य संबंधी निर्णय तुरंत लेंगे
Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: कार्य में कुछ नयापन लाने की कोशिश करें, नये प्रयोग भी करते रहें
Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: यशकीर्ति में वृद्धि होगी, कार्य की योजनाएं अच्छी तरह से संपन्न होगी
Also Read: Makar Weekly Horoscope: खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिसकी वजह से आपकी चिंताएं बढ़ेंगी
Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: धैर्य रखें और वर्तमान को बेहतर बनाने के लिये प्रयास करें
Also Read: Meen Weekly Horoscope: शुरुआत में कुछ चुनौतियां रहेंगी, चिंताओं से बाहर निकलना होगा

Next Article

Exit mobile version