17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumbh Weekly Horoscope: आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी

Kumbh Weekly Horoscope: कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 अप्रैल 2022 से 16 अप्रैल 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.

कुम्भ-इस सप्ताह कई मामलों में बहुत अच्छा रहने वाला है.आप जीवन ऊर्जा से भरपूर रहेंगे.यात्रा पर जाने के लिए सप्ताह काफी अच्छा रहेगा.अपने बैंक बैलेंस को अच्छा खासा बढ़ा सकते हैं. आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और आप काफी आत्मविश्वास के साथ जीवन के कार्यों को संपन्न करेंगे.

करियर बिजनेस

नौकरी-व्यवसाय में इस सप्ताह की शुरूआत से ही आप उत्साह के साथ काम करेंगे और आपके कामकाज योजना के मुताबिक पूरे होने से उत्तरोत्तर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.धंधे में तेजी आने की उम्मीद भी कर सकते हैं.खास कर ट्रैवलिंग, टूरिज्म, होटल, रेस्टोरेंट, मशीनरी, इलेक्ट्रीकल वस्तुओं के साथ ही फायनांस औऱ बैंकिंग के कामकाज में अच्छी तेजी आएगी.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह नए दोस्तों और खास कर कुछ खास पात्रों के साथ आपकी दोस्ती बढ़ेगी, लेकिन इसमें कहीं न कहीं अनिश्चितता की आशंका भी मन में उठती महसूस होगी. हालांकि आप अभी पुराने संबंधों को खत्म कर नए संबंधों की शुरूआत करेंगे या वर्तमान संबंधों में पूर्ण बदलाव भी हो सकते हैं. प्रेम संबंधों में आकर्षण रहेगा, लेकिन गति धीमी रहेगी. विवाहितों को जीवनसाथी के साथ कुल मिलाकर मेल रहेगा.

हेल्थ

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सुखकारी और अच्छा बना रहेगा, लेकिन खास कर एसिडिटी, पैर की मांसपेशियों मे दर्द, पैर के तलवों में जलन या त्वचा फटने आदि की समस्या हो सकती है. यात्रा करनी हो तो अभी स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है. अंतिम दो दिनों में खान-पान में थोड़ा ध्यान रखें और पर्याप्त आराम करें, क्योंकि मौसमी समस्याओं की संभावना बढ़ेगी.

लकी डेट:10,11,16

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

एक बात हमेशा याद रखें कि या तो आप अपने आसपास के माहौल को खुद के अनुसार ढालने की क्षमता रखें और नहीं तो खुद उस माहौल में ढल जाएं.

उपाय

इस सप्ताह मां की पूजा पीला कनेर, गुडहल, द्रोणपुष्पी, गेंदा और केवड़ा पुष्प से माँ की आराधना करके अभीष्ट कार्य सिद्ध भी कर सकते हैं और बुध की कृपा भी प्राप्त होगी.

Also Read: Aries Weekly Horoscope: नौकरीपेशा लोगों के हाथ में मौजूद कार्य अभी धीमी गति से आगे बढ़ेंगे
Also Read: Taurus Weekly Horoscope: नए लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा, कामकाज में थोड़ा विलंब होगा
Also Read: Gemini Weekly Horoscope: आकस्मिक चोट लगने की संभावना है, ध्यान रखें
Also Read: Cancer Weekly Horoscope: यात्रा पर जाने के लिए यह सप्ताह ठीक नहीं है
Also Read: Leo Weekly Horoscope: शेयर बाजार या सट्टा गतिविधियों में जल्दबाजी में निर्णय न लें
Also Read: Virgo Weekly Horoscope: आप काफी आत्मविश्वास के साथ जीवन के कार्यों को संपन्न करेंगे
Also Read: Libra Weekly Horoscope: प्रेम की अभिव्यक्ति करते वक्त वाणी नम्र रखें
Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: स्वास्थ्य के मामले में इस सप्ताह आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा
Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: इस सप्ताह लव लाइफ में आप संबंधों का सच्चा महत्व समझेंगे
Also Read: Makar Weekly Horoscope: नौकरीपेशा लोग अपने कार्यस्थल पर शत्रुओं को हरा सकेंगे
Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी
Also Read: Meen Weekly Horoscope: विवेकपूर्ण किया गया निवेश आपको लाभ दे सकता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें