Kumbh Weekly Horoscope: व्यापार से संबंधित जरूरी कागजातों को संभाल कर रखने की जरूरत है

Kumbh Weekly Horoscope: कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 जुलाई 2022 से 16 जुलाई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 9:27 AM

कुंभ राशि – इस सप्ताह आपकी हमेशा कोशिश रहती है कि आपको जो भी कार्य मिले उसे आप समय से पूर्ण करें.आपमें किसी भी कार्य को सीखने या पाने की लगन दूसरों से हमेशा अलग करती है. इस सप्ताह आपको शानदार मौका मिल सकता है, लेकिन इस बार आपसे पहले से ज्यादा व्यवस्थित रहने की अपेक्षा होगी.

करियर/बिजनेस

आपकी अधिक से अधिक कार्य करने की कोशिश सफल होगी. जरूरत के अनुसार सहकर्मियों का सहयोग भी प्राप्त होगा. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपका रवैया सकारात्मक रहेगा. व्यापार से संबंधित जरूरी कागजातों को संभाल कर रखने की जरूरत है. वरना इसका आपको बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह रिश्तों के प्रति अपने नजरिए को बदलने की जरूरत है. अगर रिश्तों के बीच किसी तरह की शंका आ जाये तो वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता है. स्वयं में परिवर्तन करने की कोशिश करें और सकारात्मक विचार उत्पन्न करें.

हेल्थ

पेट से संबंधित तकलीफ रहेगी. अपच, गैस्ट्रिक आदि समस्या से परेशान रहेंगे. अचानक असहनीय सिर दर्द की समस्या से भी गुजरना पड़ सकता है. पूरे शरीर में थकान महसूस करेंगे. साथ ही कमर दर्द भी तकलीफ दे सकती है. अपनी दिनचर्या और खान—पान का विशेष ख्याल रखें. समय से भोजन और सुबह की सैर अवश्य करें.

करियर-बिजनेस

कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. दबाव के चलते आप जॉब छोड़ने का भी निर्णय ले सकते हैं. लेकिन अभी जॉब छोड़ने का निर्णय सही नहीं है. खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं. जल्द ही आपको सफलता प्राप्त होगी.

रिलेशनशिप

रिलेशनशिप को देखते हुए इस सप्ताह भावुक होकर कोई भी निर्णय न लें. कुछ बातों को प्रैक्टिकल होकर भी सोचें. काफी दिनों बाद परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. जीवनसाथी का आपके हर फैसले में साथ मिलेगा.

इस सप्ताह आपके समक्ष ऐसी कई परिस्थितयां आयेंगी जिसमें न चाहते हुए भी तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होगी. इन स्थितियों से बचना जरूरी है, क्योंकि तनाव आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. नियमित टेस्ट कराएं और ब्लड प्रेशर लेवल में होनेवाले उतार-चढ़ाव पर नज़र रखें.

लकी डेट:18,20,23
लकी कलर: भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

सब कुछ अपने आप नहीं हो सकता, आपको इसके लिए मेहनत करनी होगी और यह बात आप जानते हैं, लेकिन इसके बावजूद आपकी चूक आपको पीछे कर देती है. इस सप्ताह अपने काम पर फोकस करें और लापरवाही बिल्कुल न करें.

उपाय

गुरुवार को गुरु ग्रह के लिए व्रत रखें. इस दिन पीले कपड़े पहनें. बिना नमक का खाना खाएं. भोजन में पीले रंग का पकवान जैसे बेसन के लड्डू, आम, केले आदि भी शामिल करें. गुरु मंत्र का जप करें- मंत्र- ॐ बृं बृहस्पते नम:. मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version