कुंभ साप्ताहिक राशिफल
करियर- इस सप्ताह क्रीएटीव क्षेत्र से जुड़े युवाओं को अपने महत्वपूर्ण कार्यों पर अत्यधिक ध्यान देना चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की कौशिश करना आवश्यक है.ताकि बाद में आप पूरा ध्यान अपने भविष्य को और भी उज्ज्वल बनाने में लगा सकें.कठिन परिश्रम-प्रयत्न से बिजनेस में उन्नति होगी.रूका हुआ धन प्राप्त होने में बिलम्ब होगा.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में संतोषजनक फल प्राप्त होगा.
पर्सनल लाइफ- इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय मिश्रित फलदायक रहेगा.प्रेम संबंधों में यह भी ध्यान रखें कि कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा तो नहीं उठा रहा है.प्रेमिक-प्रेमिका के बीच विशेष अंतरगंता बढ़ेगी. जो लोग नये संबंध में बंधंना चाहते है.उन लोगों को सफलता मिलेगी.
फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ इस समय उत्साह बर्धक रहेगा.सपरिवार आमोद-प्रमोद,भ्रमण-मनोरंजण का साधन बनेगा दाम्पत्य जीवन में कुछ उलझनों का सामना होगा.स्वजन-मित्रों के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य बनेगें.भौतिक सुख-सम्पन्नता की बृद्धि होगी.मनोकामना पूरी होगी.समय खुशी से व्यतीत होगा.
शुभ दिन-गुरूवार,शनिवार
शुभ रंग-पीला,आसमानी
शुभ तारीख-14,16
कुंभ राशि वालों का स्वभाव
कुंभ राशि वाले जातक मानवतावादी प्रवृति के होते हैं, जैसा कि इनका राशि चिन्ह भी कुंभ है जिसका तात्पर्य है इनका व्यक्तित्व काफी गंभीर और गहरा है. ये बहुत प्रगतिशील होते हैं. परोपकार की भावना इनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा होती है. इनकी सोच निष्पक्ष होती है और ये न्याय के पक्षधर तथा आधुनिक होते हैं. व्यावहारिकता को तवज्जो देते हैं. इनके वैचारिक खेमे में दखलंदाजी इन्हें पसंद नहीं होती. जातक स्वतंत्रता प्रिय होते हैं और इनका स्वभाव मिलनसार होता है इसलिये इनके दोस्त भी पर्याप्त संख्या में बनते हैं.