साप्ताहिक कुंभ राशिफल 18 फरवरी से 24 फरवरी 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Aquarius Weekly Horoscope: कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह (18 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | February 17, 2024 7:07 PM

कुंभ साप्ताहिक राशिफल
करियर—
इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.बिजनेस में कई बड़ा ऑडर आपकी लापरवाही से हाथ से निकल जाएगा.शेयर्स,जमीन आदि के माध्यम से अच्छा-खासा धन प्राप्त होगा .परीक्षा – प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता मिलने में कुछ विलम्व हो ने की संभावना .उच्चशिक्षा के लिए विदेश यात्रा का योग है.

पर्सनल लाइफ—प्यार-मोहब्बत और रोमांस के लिए समय अनुकूल नहीं है.प्यार में धोखा मिलेगा.विवाहेत्तर प्रेम संबंधों के कारण घर-परिवार में तनावपूर्ण स्थिति हो सकता है.सावधानी से अपने संबंधो को आगे बढ़ा यें,येंकुछ लो गों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (18 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024): फरवरी माह का ये सप्ताह आपके लिए रहेगा कितना खास: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 18 फरवरी से 24 फरवरी 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

फैमिली लाइफ-पारिवारिक जीवन में सुख-दुख की समानता रहेगी .कठिन परिश्रम से महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी रोग-ऋण-शत्रुबाधा का सामना करना पड़ेगा. परिवार में शुभ कार्य हो ने की योग है.स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. सामाजिक कार्य में बाधा ,आर्थिक परेशानी होगी.दिमागी तनाव रहेगा .

शुभ दिन-रविवार,गुरूवार
शुभ रंग-सुनहरा ,सिन्दुरी
शुभ तारीख-18,22

Next Article

Exit mobile version