साप्ताहिक कुंभ राशिफल 22 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Aquarius Weekly Horoscope: कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह (22 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह चन्द्रमा की शुरुआत में उपस्थिति एकादश भाव में होने से, आपको अपनी दृष्टि में सकारात्मकता लाते हुए जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है, उसे स्वंय ही अपने प्रयासों से हटाने की ज़रूरत होगी. क्योंकि आपको इस बात को समझना होगा कि, यही धूल आपकी प्रगति को बाधित कर रही है. इसलिए ये समय उससे बाहर निकलते हुए, कुछ अच्छा करने का है.
इस सप्ताह आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और इसके चलते ही आपको, कुछ वित्तीय लाभ मिलने की संभावना बनेगी. हालांकि मध्य में चन्द्रमा लग्न में गोचर करते हुए आपके सप्तम भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिस कारण संभावना अधिक रहेगी कि आपका जीवन साथी आपको आर्थिक मदद देते हुए, किसी मुसीबत से निकलने में आपकी मदद करें.
वहीं इसके बाद चन्द्रमा अपना गोचर करते हुए आपके द्वितीय भाव में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे आपका मन घर में कुछ बदलाव लाने के लिए उत्सुक दिखाई देगा. हालांकि कुछ भी परिवर्तन करने या घर से जुड़ा कोई भी निर्णय लेने से पहले, बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें. अन्यथा आप न चाहते हुए भी, बेकार की आलोचना का शिकार हो सकते हैं.
करीबी दोस्त से मुलाकात मुमकिन है
यदि आप किसी अधिकारी या निवेशक से, मुलाक़ात करने के लिए पूर्व से ही अपने प्रयास कर रहे थे तो, इस सप्ताह अचानक से किसी करीबी या दोस्त की मदद से आपकी उनसे मुलाक़ात मुमकिन है. इसलिए खुद को इसके लिए पहले से ही तैयार करते हुए, अपने ज्ञान को बढ़ाएं. अन्यथा उनके प्रश्न आपका मुँह बंद करते हुए, उनके ही सामने आपको मुर्ख प्रदर्शित कर सकते हैं.
इस सप्ताह आपको ज्यादा ध्यान लगाकर पढ़ाई करने की जरूरत होगी
अगर किसी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, इस सप्ताह आपको ज्यादा ध्यान लगाकर पढ़ाई करने की ज़रूरत होगी. इसके अलावा छात्रों को अपनी पढ़ाई के बीच, अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिये भी थोड़ा समय निकालने की सलाह दी जाती है. क्योंकि 2 अक्टूबर से बुध आपके अष्टम भाव में मार्गी हो जाएंगे, इससे संभव है कि किसी छोटी-मोटी मौसमी बीमारी के कारण आपको बाधा महसूस हो.
उपाय
बहते हुए पानी में काले तिल प्रवाहित करें.