Loading election data...

Saptahik Kumbh Rashifal 29 to 05 May 2024: कुंभ राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा, पढ़ें वीकली राशिफल

Saptahik Kumbh Rashifal 29 to 05 May 2024: इस सप्ताह आप किसी प्रतियोगिता में भाग लें सकते है, जिनके परिणाम मंगलकारी होंगे. आइए जानते है कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह

By Radheshyam Kushwaha | April 28, 2024 10:11 AM

Saptahik Kumbh Rashifal 29 to 05 May 2024: कुंभ राशि- इस सप्ताह आपको परिवार के किसी सदस्य की ओर से खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका दिल खुश हो जाएगा. भाग्य मजबूत होने से आप सफलता की सीढ़ी चढेंगे और आपकी कुछ योजनाएं भी आगे बढ़ेंगी. आपको अपने परिजनों का पूरा सहयोग मिलने से आप किसी बड़े बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप किसी प्रतियोगिता में भाग लें सकते है, जिनके परिणाम मंगलकारी होंगे. व्यापार में प्रगति होंगें. रुके हुए कार्य पूर्ण रुप से सफल होंगे. अपनी लगन और मेहनत से आप आने वाले सभी परेशानियों को दूर कर पाएंगे.
रिलेशनशिप:- आपको परिवार के सुख में कमी महसूस होगी साथ ही परिवार का सहयोग प्राप्त करने में आपको परेशानी होगी, जिससे आपका निजी जीवन तनावग्रस्त रहेगा. वही कार्य की अधिकता के कारण भी आपको परिवार से दूर रहना पड़ सकता है.
हेल्थ:- इस सप्ताह आपका स्वास्थ बिल्कुल ठीक रहेगा लेकीन गर्दन से संबधित चोट लग सकता है. मन खुशहाल रहेगा, रक्त संचार ठीक रहेगा लेकिन तब भी आपको योग व्यायाम नियमित रूप से करते रहें.
लकी डेट:- 15, 18, 20
कलर:- पीला, बैंगनी, नीला
लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, रविवार
सावधानी:- अपने आंख के प्रति सचेत रहें, मानसिक तनाव से बचे. पारिवारिक मतभेदों से जितना हो सकें अपने आप को बचाएं.
उपाय:- इस सप्ताह आप मां दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 28 April to 04 May 2024: यह सप्ताह इन 5 राशिवालों के लिए रहेगा टेंशनभरा, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version