कैरियर – इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.लेकिन किसी तरह हिम्मत करके यदि आपने चुनौतियों का सामना किया तो इनका समाधान आसानी से निकल जाएगा.उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों अध्ययन, अनुसंधान,शोध,लेखन आदि कार्य में नया काम करने जा रहे हैं तो आपको नई राह मिलेगी.कैरियर को लेकर जो चिन्ता थी वह दूर होगी.राजकीय एवं सामाजिक सम्मान,उपहार,पुरस्कार की प्राप्ति होगी जिससे आपका रेप्युटेशन बढ़ेगा.
इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है.आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी.अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा.अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकते हैं.
इस सप्ताह फैमिली लाइफ उत्साहवर्धक रहेगा.स्वजन-मित्रों-कुटुम्बियों का सुख-सहयोग मिलेगा.अधूरा काम पूरा होगा.नये वाहन खरीदने का योग है.बीमा,निवेश,शेयर्स आदि कार्य में आप व्यस्त रहेंगे. पारिवारिक कर्तव्य का पालन करने का भरपूर प्रयास करें.आपको मानसिक शांति मिलेगी.
शुभ दिन-रविवार,गुरुवार
शुभ तारीख-4,8
शुभ रंग-भूरा,सुनहरा
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची
Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें