कुम्भ-इस सप्ताह सामाजिक और राजनीतिक जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है साथ ही आपको कुछ परेशानियों से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा.आपको अपने वरिष्ठ सदस्यों की इज्जत करनी होगी व उनके साथ रूढ़ीवादी व्यवहार अपनाने से बचना होगा, नहीं तो उनके मन को ठेस पहुंच सकती है.
इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहने वाला है. हालांकि कहीं-कहीं आप आलसी कर सकते हैं, इस कारण काम पूरा होने में देरी होगी. सप्ताह के आखिरी तक टारगेट पूरा करने में आपको आसानी होगी. नौकरीपेशा लोगों के काम से अधिकारी बहुत खुश होंगे. बिजनेस में भी आप कुछ अच्छा हासिल कर पाएंगे.
इस सप्ताह आपके जीवन में नए रिश्ते की शुरुआत होगी. हालांकि किसी रिश्ते को खोने का भी डर लगा रहेगा. इस सप्ताह आप अपने से बड़े व्यक्ति के आकर्षण में रह सकते हैं. अविवाहित जातक रिश्ता पक्का करने की जल्दबाजी में ना करें. सप्ताह के आखिरी में आपका मन बेचैन रह सकता है. इस सप्ताह परिवारजनों के साथ आपके दिन हंसी-खुशी में बीतेंगे.
इस सप्ताह आप अनिद्रा और थकान का अनुभव करेंगे. ऐसे में आपको विश्राम की जरूरत होगी. आपको ऐसे खाने से दूर रहने की सलाह दी जाती है, जो आपको एसीडिटी की परेशानी दें. मसालेदार खाने की आदत को इन दिनों भूल जाइए. सप्ताह के आखिरी में सीने में दर्द की समस्या हो सकती है. आपको सुबह पैदल चलने की आदत बनाना चाहिए.
लकी डेट:8,11,13
कलर: भूरा,हरा,काला
लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार
इस सप्ताह बैंकिंग और वित्त से संबंधित लोगों को सतर्क रहना होगा.अन्यथा आर्थिक परेशानी बढ़ेगी.
इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को घर के पश्चिम भाग में कबूतरों को ज्वार के दाने चुगाने चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है तथा परिवार में शांति बनी रहती है.