17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर साप्ताहिक राशिफल: नौकरी वर्ग भाग दौड़ कि स्थिति बजेगी बनेगी, कारोबार में उत्थान होगा

Makar Weekly Horoscope: मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह (20 मार्च 2022 से 26 मार्च 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.

मकर-इस सप्ताह धर्म में रुचि बढ़ेगी.प्रतिस्पर्धा नुकसानप्रद रहेगी. किसी भी मामलों में स्पष्टता रखना जरुरी होगा.पद में उन्नति होगी, मनोकामनाएं पूर्ण होंगी, मित्रों एवं परिवारजनों से मुलाकात होने से प्रसन्नता प्राप्त होगी . स्त्री की सहमति से लाभ होगा.अपने क्षेत्र को छोडऩे का विचार नुकसानदायक हो सकता है.जहाँ है स्थिर रहे तो लाभ होगा.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह विद्यार्थी को कठोर परिश्रम करने की आवश्यकता है, अन्यथा विपरीत परिणाम प्राप्त हो सकता है. नौकरी वर्ग भाग दौड़ कि स्थिति बजेगी बनेगी. कारोबार में उत्थान होगा. ब्यापार में आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह किसी सम्बन्धी के आने से प्रसन्नता मिलेगी.आपके दाम्पत्य जीवन में सुख एवं प्रेम का इजाफा होगा.परिजनों कि कृपा एवं प्यार आपको मिलगा. नए सम्बन्ध बनेगे बनेंगे. प्रेम-प्रसंगो में मधुरता बनी रहेगी.दोस्तों के साथ मनोरंजन के वातावरण में समय ब्यतीत होगा.

हेल्थ-इस सप्ताह कफ संबंधी रोग परेशान करेंगे.पुराने रोग खत्म होंगे.वात पीड़ा खत्म होगी.आलस्य और थकान महसूस होगी.चोट-मोच आ सकती है. वाहन सावधानी से चलाएं.संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.अपने स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए अति आत्मविश्वासी न बनें. माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी.स्‍वास्‍थ्‍य का विशेष खयाल रखने की जरूरत है,मन को एकाग्र रखें.

लकी डेट:20,24,25

कलर:भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी:इस सप्ताह अल्कोहल लेकर वाहन न चलायें. सीट बेल्ट ,हेल्मट लगाकर अपनी लेन में चले. रेस ड्राइविंग से बचे.

उपाय:इस सप्ताह लाल कपड़े में गेहूं व गुड़ बांधकर किसी जरूरतमंद को दान देने से भी हर इच्छा पूरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें