13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक मकर राशिफल 25 फरवरी से 2 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Rashifal: मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह (25 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.

मकर साप्ताहिक राशिफल

कैरियर-इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में आप भविष्य के लिए प्लानिंग कर सकते हैं.प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.प्रतियोगी परीक्षा या इटंरव्यू में भाग लें रहें तो आप अपने प्रयासों में तेजी लायें सफलता मिलने की योग है.इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट से जुड़े युवायों को विशेष लाभ मिलेगी.विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यवसाय में रूचि बढ़ेगी.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25 फरवरी से 2 मार्च 2024): जनवरी माह का ये सप्ताह आपके लिए रहेगा कितना खास

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ में आपसी सम्पर्क के बीच पिछले कुछ दिनों से चली आ रही गलतफहमियां दूर होने की योग है.जिससे मन में शांति का अनुभव करेंगे.नवविवाहितों का समय हर्षोल्लास से बीतेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह होने की प्रबल संभावना.

फैमिली लाइफ—इस सप्ताह आपको फैमिली लाइफ पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.बुजुर्गों,माता-पिता का आशीर्वाद,स्नेह प्राप्त होगा.स्वजन-प्रियजनों के साथ संबंध अच्छा होगा.जीवनसाथी से संबंध मधुर होगा.संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.सपरिवार किसी पार्टी या समारोह में सामिल होने का अवसर मिलेगा.

शुभ दिन-मंगलवार,गुरूवार
शुभ रंग-पिंक,गोल्डेन
शुभ तारीख-27,29

मकर राशि के जातकों का व्यक्तित्व

मकर राशिफल के अनुसार मकर राशि के जातक आत्म-केंद्रित होते हैं. इस राशि के व्यक्ति स्वभाव से थोड़े जिद्दी भी हो सकते हैं. ये जातक दूसरों की अपेक्षा अपनी बातों को प्रमुख रूप से रखते हैं. इसके साथ ही इन जातकों में अच्छी संगठनात्मक क्षमता होती है. ये काम के प्रति जूनूनी, भौतिकवादी, रूढ़िवादी और अधिकार को सम्मान देने वाले होते हैं. मकर राशि वाले अधिक महत्वाकांक्षी, गंभीर और काम के प्रति समर्पित रहते हैं.

साथ ही आप आत्म अनुशासित और व्यवहारिक प्रकृति के भी होते है. हालाँकि समय-समय पर ख़ुद को असहाय समझते हैं. मकर राशि के जातक तर्कवादी होते हैं, इसलिए वाद-विवाद प्रतियोगिता में ये अग्रणी रहते हैं. इनकी सबसे विचित्र बात यह है कि ये लोग ख़ुद को धार्मिक दिखाने का प्रयास करते हैं. परंतु वास्तव में ऐसा होता नहीं है. सामाजिक कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. मकर राशि के जातकों के लिए आत्मसम्मान का विषय सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें