13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक मीन राशिफल 10 मार्च से 16 मार्च 2024: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, देखें शुभ रंग, तारीख

Pisces Weekly Horoscope: मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

मीन साप्ताहिक राशिफल
करियर-इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में उम्मीद के अनुरूप लाभ नहीं मिलेगा.कर्मक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से कर पाएंगें.जॉब में आपकी खराब हुई छवि को आप एक बार फिर से सुधार पाने में सक्षम होंगे.बिजनेस में उन्नति होगी.उच्चशिक्षा के स्टुडेन्ट के लिए समय महत्वपूर्ण है.परीक्षा-प्रतियोगिता में परिश्रम का पूरा फल मिलेगा.

पर्सनल लाइफ-रोमांस में सफलता मिलेगी.इंटरनेट,मोवाइल के जरिये इस सप्ताह आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं.अगर पहले से ही प्रेम संबंध चल रहा है तो विवाह परिणत होने की संभावना है.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.

फैमिली लाइफ—इस सप्ताह आप फैमिली जिम्मेदारियां का निर्वाह करने में समर्थ होंगे.संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.रिश्तेदारों से अच्छे संबंध बनेगा.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.आपके कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होंगे.बड़े-बुजुर्गों का आर्शीर्वाद मिलेगा.दाम्पत्य जीवन में कुछ टेंसन होने का योग है.

शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार
शुभ रंग-पिंक,नीला
शुभ तारीख-12,16

मीन राशि वालों का स्वभाव
स्वभाव से भावुक मीन जातक अपने करियर में काफी उतार-चढावों का सामना करते हैं.कई बार कार्यस्थल पर इनका कल्पना में जीना कार्य को प्रभावित करता है.छोटी-छोटी बातों से ये कई बार मन ही मन आहत भी होतें हैं जिसके चलते इनके अवसादग्रस्त होने की संभावनाए हो जाती हैं.इनका मानसिक स्वास्थ्य इनके लिये कार्यस्थल पर चुनौति बना रहता है.कई बार ये रचनात्मक रुप से अपने भावों को अभिव्यक्त भी करते हैं।

मीन जातक अक्सर अपने में खोये रहते हैं लेकिन जब कोई इनकी जिंदगी में आता है तो ये उसे ही अपनी दुनिया समझने लगते हैं.स्वभाव से भावुक मीन जातकों का रोमांटिक जीवन काफी अच्छा रहता है क्योंकि ये अपने प्यार को बहुत चाहने लगते हैं.लेकिन इनकी काल्पनिक दुनिया कई बार इनके लिये परेशानी का कारण भी बनती है जब सामने वाला इन्हें कल्पना जगत से बाहर निकल यथार्थ का सामना करने की कहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें