कैरियर-इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में उन्नति होगी.पहले से सोचा हुआ आपका काम पूरा होगा.जॉब में जिम्मेदारियाँ बढ़ेगी.अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.बिजनेस में जोखिम भरे सौदे न करें.बिजनेस ट्रिप लाभप्रद नहीं होगा.प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से जॉब की संबंध में खुशखबरी मिलने की संभावना.विद्यार्थियों को परीक्षा में पेपर अच्छे होने से प्रसन्नता होगी.
पर्सनल लाइफ—पिछले सप्ताह से चली आ रही पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा.आप अपने पार्टनर के भावनाओं को समझ पाएंगें.नये प्रेम संबंध के लिए समय ठीक नहीं है.वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ-इस सप्ताह आप पारिवारिक समस्या का समाधान करने तथा अपना जिम्मेदारियां निभाने में समर्थ होंगे.स्वजन-कुटवम्बों आवागमन होगा.नये वस्त्र-आभूषण की प्राप्ति होगी.परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन होने की योग है.बाहरी यात्रा स्थगित रखें.
शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-लाल,सफेद
शुभ तारीख-13,16
मीन राशि के जातकों का व्यक्तित्व
मीन राशिफल के मुताबिक मीन राशि के जातकों का व्यक्तित्व रहस्यमयी होता है. ये जातक संवेदनशील और दूसरों के विचारों की कद्र करने वाले होते हैं. इनके अंदर बहुमुखी प्रतिभा होती है और अपनी इसी कला के कारण इन्हें समय-समय पर उसका लाभ भी प्राप्त होता है. इस राशि के जातक विश्वास योग्य होते हैं. लेकिन विचारों में सकारात्मक और नकारात्मक सोच का मिश्रण दिखाई देता है. मीन राशि के जातक स्वभाव से धार्मिक होते हैं. इनकी सबसे ख़ास बात यह होती है कि ये बुद्धिजीवी होते हैं. ये जातक काफी उदार स्वभाव के होते हैं. हालाँकि कुछ मामलों में ये रूढ़िवादी हो जाते हैं. ये अक्सर कल्पनाशील और संकोची मानसिकता के होते हैं.
मीन राशि वालों का शुभ अंक
मीन राशि के जातकों के लिए 3 और 7 अंक शुभ होता है. अतः 3 अंक की शृंखला जैसे 3, 12, 21, 30 इनके लिए शुभ होती है. इसी क्रम में 7 अंकों की शृंखला 7, 25, 34, 43, 52 और 61 भी मीन राशि वालों के लिए शुभ संख्या होती है.
मीन राशि के जातकों का शुभ रंग
वैदिक ज्योतिष के अनुसार मीन जल तत्व की राशि है और गुरु इसके स्वामी ग्रह हैं. मीन राशि के जातकों के लिए पीला रंग भाग्यशाली होता है. अतः गुरुवार के दिन मीन राशि वाले जातकों को पीले रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए. इससे उनके भाग्य में वृद्धि होगी.