Saptahik Meen Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह मीन राशि वाले लोगों के क्रोध में वृद्धि होगी, वाणी पर संयम रखें

Saptahik Meen Rashifal 19 to 25 May 2024: यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है. आपका स्वास्थ्य कैसा रहेगा. यह सबकुछ जानने के लिए पढ़ें वीकली राशिफल

By Radheshyam Kushwaha | May 18, 2024 10:12 AM

Saptahik Meen Rashifal 19 to 25 May 2024: साप्ताहिक मीन राशिफल
इस सप्ताह आपको जीवन में तरक्की करने के कई अवसर प्राप्त होंगे. आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलता हुआ नजर आएगा. कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की तारीफ होगी. आपके पदोन्नति एवं विभाग में बदलाव की पूरी संभावना है. यह सप्ताह तमाम तरह की उपलब्धियां और सफलताओं को समाहित किए हुए है.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह आपकी ऊर्जा पूरी तरह से निखरकर सामने आने की संभावना बनती है. कार्यक्षेत्र पर आपकी प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र की राजनीति भी आपको मानसिक रुप से पीड़ा पहुंचा सकती है. विद्यार्थी वर्तमान समय का भरपूर लाभ उठाकर सफलता पा सकते हैं. इसलिए आलस्य का त्याग करें.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह पारिवारिक दृष्टिकोण से सप्ताह बढ़िया नहीं कहा जा सकता है. इस समय कलह कलेश ज्यादा होने की संभावना बन रही है. दांपत्य जीवन में तो कमी नहीं रहेगी . लेकिन परिवार के अन्य सदस्य शांति भंग करने का प्रयास कर सकते हैं. घर के खराब माहौल को आप सुधारने का बहुत प्रयास करेगें. जिसके लिए कभी-कभी आपकी वाणी भी बिगड़ सकती है.
हेल्थ- इस सप्ताह आपके क्रोध में वृद्धि हो सकती है. जिसकी वजह से आप चिड़चिड़े हो सकते हैं, और इसका प्रभाव आपके ब्लड प्रेशर पर भी पड़ सकता है. आप हाई ब्लड प्रेशर अथवा उच्च रक्तचाप के शिकार हो सकते हैं. यदि आप दिल के मरीज है. अथवा आपका कॉलेस्ट्रोल बढ़ा हुआ है. तब और स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
लकीडेट- 19, 22, 23
कलर-गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह उतावलेपन से बचें, और समझदारी के साथ कदम आगे बढ़ाएं.
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा एवं श्रीसूक्त का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह इन 7 राशि वालों का होगा भाग्योदय, तरक्की का उत्तम योग, पढ़ें वीकली राशिफल

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version