Loading election data...

Meen Weekly Horoscope: सप्ताह के बीच में आपको इगो की प्रॉब्लम हो सकती है, ध्यान रखें

Meen Weekly Horoscope: मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (7 अगस्त 2022 से 13 अगस्त 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2022 1:39 AM

मीन-इस सप्ताह आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है .कार्य का भार बढ़ने से मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं.बेहतर होगा कि अधिकारियों से मेल जोल बढ़ाने की कोशिश करेंगे.आर्थिक लाभ होने की संभावना है.रुका हुआ धन वापस प्राप्त हो सकता है.

करियर बिजनेस

इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में धीमी गति से आगे बढ़ेंगे. किसी काम में आपको भ्रम की स्थिति होने से आप उसे पूरा करने की स्थिति में नहीं रहेंगे. इस सप्ताह कुछ नया करने की जगह पुराने काम को ही सही तरीके से करना बेहतर होगा. बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा लाभ की उम्मीद नहीं करना चाहिए. पार्टनरशिप का बिजनेस भी बहुत ध्यान से करें.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह आपमें प्रेम भावनाएं कुछ ज्यादा होगी. आपको रिश्ता निभाना अच्छा लगेगा. हालांकि इसके लिए आपको प्रयास करना होगा. सप्ताह के बीच में आपको इगो की प्रॉब्लम हो सकती है. इस समय आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. दूसरे और तीसरे दिन आप अकेले रहना चाहेंगे. सप्ताह के आखिरी में एक-दूसरे के साथ आपके रिश्ते प्रगाढ़ होंगे.

हेल्थ

इस सप्ताह अधिकांश समय आपका स्वास्थ्य मजबूत बना रहेगा हालांकि आप पर नकारात्मक विचार हावी रहेंगे. इस कारण अनिद्रा की शिकायत रह सकती है.आप खुद पर ज्यादा ध्यान देंगें. इन दिनों आप किसी डाइटीशियन की सलाह के अनुसार नया डाइट प्लान भी बना सकते हैं. यात्रा पर जाने में ध्यान रखें. जल्दबाजी से आपको चोट लग सकती है.

लकी डेट:9,11,13

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह खुद को यह विश्वास दिलाएं कि आप अकेले भी बहुत कुछ कर सकते हैं. आप सबसे पहले स्वयं में भरोसा करना शुरू करें और दूसरों से उम्मीदें कम रखें.

उपाय

इस सप्ताह बृहस्पति अनुकूल हो तो पीली चीजों का दान कभी न करें.अगर बृहस्पति खराब हो तो केले का दान करें, सर्वोत्तम होगा.अगर बृहस्पति के कारण विवाह ही न हो पा रहा हो तो विद्या का दान करें.

सावधानी

इस सप्ताह आपकी कोई गलती न हो.कारोबार में उधार लिया गया धन आप अभी लौटा न पाएं.

उपाय

इस सप्ताह सुंदरकाण्ड का पाठ किया जाए. शिवपुराण का पाठ करना उत्तम फलदायक होगा.

Next Article

Exit mobile version