Loading election data...

Meen Weekly Horoscope: परिवार के सदस्यों में भाईचारे की वृद्धि होगी

Meen Weekly Horoscope: मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (9 अक्टूबर 2022 से 15 अक्टूबर 2022) वैसे तो औसत रहेगा लेकिन इस हफ्ते को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार साप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे सप्ताह की प्लानिंग कर सकें. आइए जानते हैं मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | October 9, 2022 7:10 AM

इस राशि के जो जातक 50 की उम्र पार कर चुके हैं, उन्हें तंत्रिका तंत्र और पाचन से जुड़ी अपनी पूर्व की दिक्कतों से इस दौरान कुछ समय के लिए निजात मिल सकेगी. क्योंकि उनके द्वारा अच्छी दिनचर्या को अपनाना, उन्हें इन परेशानियों से पार दिलाने में मददगार सिद्ध होगा. इस सप्ताह योग दर्शा रहे है कि, आपको हर प्रकार के दीर्घावधि निवेश से बचना चाहिए.

धन से जुड़े महत्वपूर्ण फ़ैसलों को लेने में, काफी हद तक सफल रहेंगे

खासतौर से मध्य सप्ताह के दौरान जब चन्द्रमा का गोचर आपके एकादश भाव में होगा, तब यदि आपका मन किसी बात को लेकर बैचैन है तो आप अपना कुछ धन अपने ऊपर खर्च करते हुए, अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिता सकते हैं. क्योंकि इससे आप अपने जीवन के कई धन से जुड़े महत्वपूर्ण फ़ैसलों को लेने में, काफी हद तक सफल रहेंगे.

परिवार के सदस्यों में भी भाईचारे की वृद्धि होगी

इस सप्ताह घर में किसी नन्हें मेहमान के आने की खुशख़बरी, परिवार में शांति का वातावरण सुनिश्चित करेगी. इससे परिवार के सदस्यों में भी भाईचारे की वृद्धि होगी, इसलिए सप्ताह के अंत में चन्द्रमा के द्वादश भाव में जाने से आप घरवालों के साथ इस ख़ुशी को मनाते हुए, किसी पिकनिक पर जाने का प्लान करें.

आपके करियर की रफ़्तार में भी कमी आएगी

इस सप्ताह आपकी रचनात्मक क्षमता में भारी कमी देखी जाएगी, जिससे आप मेल, इंटरनेट आदि के माध्यम का उचित प्रयोग न करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रसन्न करने में असफल रहेंगे. इससे आपकी पदोन्नति तो प्रभावित होगी ही, साथ ही आपके करियर की रफ़्तार में भी कमी आएगी.

हर विषय में अपने आप ही सफलता प्राप्त होती दिखाई देगी

इस सप्ताह आपको शुरू में चन्द्रमा के दशम और एकादश भाव में होने के पश्चात आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन मध्य भाग के बाद जब उनका गोचर आपके द्वादश भाव से होते हुए प्रथम भाव में होगा, तब आपको हर विषय में अपने आप ही सफलता प्राप्त होती दिखाई देगी. ऐसे में इंटरनेट का इस्तेमाल कर आप अपने ज्ञान में वृद्धि के साथ ही, विषयों को समझने का प्रयास भी कर सकते हैं.

उपाय

बंदरों को चना-गुड़ खिलाएं.

शुभ दिन-रविवार,गुरूवार

शुभ तारीख-9,13

शुभ रंग-ओंरेज,मेरून

Next Article

Exit mobile version