Aries Weekly Horoscope: मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह बड़ों की अनदेखी आपके लिए नई समस्या कर सकती है

Aries Weekly Horoscope: मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 जुलाई 2022 से 16 जुलाई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 9:35 AM

मेष-इस सप्ताह आप अपने निजी विचारों को छोड़कर अन्य विचारों को अपनाते हुए आगे बढ़ते हैं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा सुखमय रहेगी.

करियर/ बिजनेस

करियर के हिसाब से यह सप्ताह आपके लिए कई नये अनुभव लेकर आने वाला है. आपके पास ऐसे कई मौके आयेंगे, जिसमें आपको वह कार्य करना होगा, जिसे आपने पहले नहीं किया था. घबराने की बात नहीं है. आप अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करें, आप हर कार्य में सफल होंगे.

रिलेशनशिप

काफी दिनों से पारिवारिक यात्रा की योजना बन रही थी, वह इस सप्ताह पूर्ण होगी. संभव है कि इस यात्रा में परिवार के ज्यादातर करीबी शामिल हों. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. रिश्तों को आगे पैसों का मोह न देखें. जहां जरूरत हो दिल खोल कर खर्च करें.

हेल्थ

गर्मी से उत्पन्न होने वाली बीमारियां आपको इस सप्ताह परेशान कर सकती हैं. जितना संभव हो सावधानी बरतें. कुछ जातकों को सप्ताह के अंत तक सरदर्द और आंखों में सूजन की शिकायत रह सकती है. अत: ज्यादा देर तक टी.वी या फिर कंप्यूटर के आगे न रहें.

लकी डेट:18,20,23
लकी कलर:पीला,लाल,मैरून
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

आप या तो अति आत्मविश्वास में आ जाते हैं या फिर पूरी तरह से आत्मविश्वास खो देते हैं. इस सप्ताह सोचें, समझें और खुद पर भरोसा रखते हुए ही कोई फैसला लें.

उपाय

सोमवार के दिन पास के शिवमंदिर में जाएं और दूध में तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. कम से कम 11 सोमवार का व्रत रखें और सोमवार के दिन ही गरीबों को वस्त्र दान करें.

Next Article

Exit mobile version