13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saptahik Mesh Rashifal 12 to 18 May 2024: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह, जानें

Saptahik Mesh Rashifal 12 to 18 May 2024: छात्रों के अध्ययन के लिए बेहतर समय है. यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है. यह जानने के लिए पढ़ें वीकली राशिफल

Saptahik Mesh Rashifal 12 to 18 May 2024: सप्ताहिक मेष राशिफल
इस सप्ताह आप ऐसा कार्य करने का प्रयास करेंगे जिससे जीवन में बदलाव नजर आएगा. आत्मविश्वास में गजब का निखार आयेगा लेकिन सोच-समझकर निर्णय लेने की आवश्यकता है. दूरगामी सोच रखने से ही आपको फायदा होगा. किसी कार्य को लेकर मन में पहले से नकारात्मक विचार न लायें.

करियर /बिजनेस- छात्रों के अध्ययन के लिए बेहतर समय है. व्यापारियों को लाभ होने के योग है. विदेशी कारोबार को लेकर लाभान्वित होंगे. नौकरी में पदोन्नति होने के योग है. साझेदारीके काम में लाभ मिल सकता है .

रिलेशनशिप- इस सप्ताह दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. भाई-बहनों का साथ प्राप्त होगा. दोस्तों के साथ कही बाहर पार्टी मनायेंगे. मातृ सुख प्राप्त होगा. दोस्तों के साथ अनबन हो सकती है. आप अपने को बेहतर करने के लिए सौंदर्य प्रसाधनो का सहारा लेंगे .

हेल्थ- पुराने रोग उभर सकते हैं . अतः आप अपने स्वास्थ्य के प्रति कोई लापरवाही न बरतें. आप स्वास्थ्य के लिए कसरत या नयी तरकीबो को प्रयोग में लायेंगे. गर्म भोजन एवं शुद्ध आहार स्वास्थ्यवर्धक होगा. प्राणायाम करें ,अनुकूलता बनी रहेगी.

लकी डेट- 13, 14, 18
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी- दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- समस्याओं से मन विचलित हो सकता है. असफलता आपको परेशान कर सकती है. चित्त शांत रखे.
उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें और दैनिक पूजा में गायत्री मंत्र का जप करें.

Also Read: Mohini Ekadashi 2024 Date: मोहिनी एकादशी कब है? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पारण करने का सही समय

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें