मेष साप्ताहिक राशिफल: योजनानुसार कार्य करें, धन लाभ होगा, सही-गलत का निर्णय लेने में शीघ्रता न करें

Aries Weekly Horoscope: मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (20 मार्च 2022 से 26 मार्च 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2022 7:38 AM

मेष-इस सप्ताह होली का सुखद पर्व मनाने के बाद फिर से नए ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढेंगे.आर्थिक मामले लाभप्रद रहेंगे. योजनानुसार कार्य करें. धन लाभ होगा.सही-गलत का निर्णय लेने में शीघ्रता न करें. बातचीत, तर्क, कार्यकुशलता का प्रभाव रहेगा. कहीं से रुका हुआ रुपया मिलेगा.प्रॉपर्टी से आपको लाभ हो सकता है.हर कार्य को करने में आप आनंद महसूस करेंगे.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह विध्यार्थियो के लिए उत्तम परिणाम वाला रहेगा यदि आप तैयारी कर रहे है,तो आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी.यदि कोई सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है,तो आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त हो जायेगा. कारोबार के लिए उन्नति का समय है अतः इस समय का सदुपयोग कर कठिन परिश्रम करे.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. भाई-बहनों का साथ प्राप्त होगा. दोस्तों के साथ कही बाहर पार्टी मनायेगे. मातृ सुख प्राप्त होगा.गोतियो के साथ अनबन हो सकती है. आप अपने को बेहतर करने के लिए सौंदर्य प्रसाधनो का सहारा लेगे.

हेल्थ-इस सप्ताह किसी भी मुद्दे पर राय देते समय ज्यादा उत्तेजित ना हों.अत्यधिक विश्राम के कारण भी शरीर में शिथिलता एवं अस्वस्थता रहेगी.तनाव का असर आपके रिश्तों पर पड़ सकता है.बंधुजनों और मित्रों से विवाद होने की संभावना है.आहार में अनियमितता न बरतें.मांसाहार एवं गरिष्ठ भोजन से बचें एवं हरी शाक-सब्जियां व रसीले फलों का सेवन करें.

लकी डेट:22,23,26

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी:इस सप्ताह यदि आप नवीन कार्यो का चुनाव करने जा रहे है तो सोच-समझकर निर्णय ले.

उपाय:इस सप्ताह गरीबों को कम्बल, ब्राह्मणों को खिचड़ी एवं तिल गुड़ का पात्र भरकर दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Next Article

Exit mobile version