साप्ताहिक मेष राशिफल 22 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

Aries Weekly Horoscope: मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (22 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | October 21, 2023 9:36 AM

मेष साप्ताहिक राशिफल

आर्थिक लाभ मिलेगा

इस सप्ताह यदि आप विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं तो, आपको कई नए स्रोतों से जुड़ने और उनसे आर्थिक लाभ अर्जित करने में अपार सफलता मिलने की संभावना है. क्योंकि चन्द्रमा इस सप्ताह आपके भाग्य भाव से होते हुए कर्म भाव में गोचर करेंगे और फिर अंत में विदेश के द्वादश भाव में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में आपको शुरुआत से ही तैयार होते हुए, सही रणनीति अपनाने की ज़रूरत होगी.

नए दोस्त बनाने में भी सफल होंगे

इस सप्ताह घर के बच्चे, आपको कई घरेलू काम-काज निपटाने में आपकी बड़ी मदद कर सकते हैं. परंतु इसके लिए आपको बड़पन्न दिखते हुए, उनसे मदद माँगने की ज़रूरत होगी. साथ ही समाज में भी, आप अपने आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए कुछ नए दोस्त बनाने में भी सफल होंगे.

अपने शब्दों का इस्तेमाल बेहद सोच-समझकर करें

इस सप्ताह आपको अपने वरिष्ठ अधिकारी से सीधे तौर पर बातचीत करने, और अपने सारे सवालों-जवाब ढूढ़ने का अवसर मिलेगा. जिससे आपको इस बात का पता भी लग सकता है कि आखिर आपके बॉस, आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं. जैसे ही आपको इसके पीछे की असल वजह पता चलेगी, आपके मन को काफी हद तक तसल्ली मिलेगी. हालांकि इस दौरान उनसे बात करते समय, अपने शब्दों का इस्तेमाल बेहद सोच-समझकर करें.

आनंद और खुशी की अनुभूति होगी

इस सप्ताह घर-परिवार में किसी बच्चे के अच्छे अंक आपके मन में प्रतिस्पर्धा की भावना को उत्पन्न कर सकते हैं. जिसके बाद आप अपना जो समय पहले अधिक टीवी देखकर या खेल-कूद करके बर्बाद कर रहे थे, उसे आप सही दिशा में लगाते हुए पढ़ाई-लिखाई करते दिखाई देंगे. आपके अंदर अचानक आए इस सकारात्मक बदलाव को देख, आपके घरवालों को भी आनंद और खुशी की अनुभूति होगी.

उपाय

श्रद्धानुसार काली वस्तुओं का दान करें और नहाने के पानी में काले तिल डालकर स्नान करें.

Next Article

Exit mobile version