Saptahik Mesh Rashifal 24 March 2024 to 30 March 2024: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

Saptahik Mesh Rashifal 24 March 2024 to 30 March 2024 : मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (24 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | March 23, 2024 12:19 PM

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर-इस सप्ताह मिलाजुला रहेगा.इस समय अगर आप अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाते हैं तो आपको कैरियर में विशेष सफलता मिलने की संभावना.जॉब में बॉस से तनाव हो सकता हैं.सरकारी नौकरी में हैं तो प्रमोशन होने में कुछ उलझनों का सामना होगा.खिलाड़ियों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा.विद्यार्थियों के परीक्षा में सफलता मिलेगी.बिजनेस में इंनवेस्ट सोच-समझकर करें.

पर्सनल लाइफ

पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा रहेगा.इस समय आपको पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा.और एक दूसरे को समझने में पहले से अधिक आसानी होगी.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे.सपरिवार बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा.बुजुर्गो,रिश्तेदारों तथा माता पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा.नये वाहन या नये फ्लैट खरीदने का विचार अभी कुछ दिन स्थगित रखें.फैमिली में शुभ मांगलिक कार्य का रूपरेखा बनेगी.

शुभ दिन-रविवार,बृहस्पतिवार
शुभ रंग-पिंक,गोल्डेन
शुभ तारीख-27,30

Next Article

Exit mobile version