मेष-इस सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है.अपने सीनियर से कुछ सीखने को मिलेगा और जो उनके आगे भी बहुत काम आएगा यदि आप अपने धन का निवेश करने के लिए करेंगे, तो आपको शेयर बाजार में निवेश करना बेहतर रहेगा, क्योंकि बाद में वह आपको दोगना होकर मिल सकता है.आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें मौज मस्ती करते नजर आएंगे.
इस सप्ताह व्यावसायिक मामलों को लेकर समय बहुत अच्छा है. हालांकि फिर भी सप्ताह के पहले दिन आपको बहुत ध्यान रखना होगा. अभी नौकरी बदलने का विचार त्याग दें. इस सप्ताह केवल अपना टारगेट पूरा करने पर आपका ध्यान रखना चाहिए.नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के आखिरी में कोई महत्वपूर्ण टारगेट मिल सकता है.
इस सप्ताह के पहले दिन आप रिश्तों में कम रुचि रखेंगे. किसी रिश्ते को लेकर आपके मन में निराशा के भाव उत्पन्न होंगे. मैरीड कपल के बीच भी इगो की समस्या हो सकती है.आपको इस दौरान समझौतावादी रवैया रखना होगा. कुंटुंबजनों से भी विवाद होने की आशंका बनी रहेगी. इस सप्ताह रिश्ते निभाने का मूलमंत्र है- दूसरों की सुनें,खुद कम बोलें.
इस सप्ताह की शुरुआत में आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा बना रहेगा.आप खुद को थोड़ा आराम देना चाहेंगे. आप सौंदर्य बढ़ाने वाला कोई उपचार इस सप्ताह करवा सकते हैं. इस दौरान किसी भी तरह की जल्दबाज़ी ना करें. तेज वाहन चलाने से आपको नुकसान हो सकता है. इस सप्ताह बारिश में भीगने से सर्दी-जुकाम हो सकता है.
लकी डेट:8,10,13
कलर:पीला,लाल,सफेद
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
इस सप्ताह हर जरूरी कार्य को गुप्त तरीके से करने की कोशिश करें. सब कुछ सार्वजनिक करने से बचें.
प्रतिदिन प्रात:काल उठकर सबसे पहले मां का आशीर्वाद लें. शिवजी पर जल चढ़ाएं.