Loading election data...

साप्ताहिक मिथुन राशिफल 25 फरवरी से 2 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Gemini Weekly Horoscope: मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | March 9, 2024 4:37 PM
an image

मिथुन साप्ताहिक राशिफल
करियर-
इस सप्ताह कम्प्यूटर,स्पेस तकनीक,सामाजिक कार्य और इलेक्ट्रनिक मीडिया से जुड़े लोगों के कैरियर में विशेष उन्नति होगी.सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा होगी.आर्थिक स्थिति काफी संतोषजनक रहेगी.उच्चशिक्षा के स्टुडेन्ट को प्रतिभा व योग्यता दिखाने का अवसर मिलेंगे.बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी.नये वाहन खरीदने का संयोग बनेगा.

पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.आपसी संबंधों में प्रगाढता आएगी.यदि आप नवविवाहित हैं तो पति-पत्नी के आपसी संबंधों में तालमेल बना रहेगा.लाइफ एंजॉय करें.मनोरंजक यात्रा पर जाने का संयोग बनेगा.कुछ लोगों के प्रेम संबंध विवाह संबंध में बंधने का योग है.

फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ में शुभ मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी.भूमि,भवन,वाहन के क्रय-विक्रय के लिए समय अनुकूल है.किसी नये सदस्य के आगमन से परिवार में हर्ष-उल्लास का वातावरण,किसी समारोह,पार्टी आदि में शरीक होंगे.घर के बड़े-बुजुर्गो के प्यार व आशीर्वाद मिलेगा.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.

शुभ दिन-रविवार,शुक्रवार
शुभ रंग-मेरून,सिल्वर
शुभ तारीख-10,15

मिथुन राशि वालों का स्वभाव

मिथुन राशि के जातक काफी फुर्तीले और आकर्षक होते हैं.इनके राशि स्वामी बुध हैं.इसलिये आम तौर पर जातक तमाम भौतिक सुख प्राप्त करने में सक्षम होते हैं.इनका राशि चिन्ह जुड़वां हैं यह इनके द्वीस्वभाव को प्रदर्शित करता है.इनका व्यवहार बहुत ही मिलनसार होता है.विपरीत लिंगी के प्रति सामान्यतः आकर्षित होना भी इनके व्यक्तित्व का एक हिस्सा है.जातक में मौजूद द्वीस्वभाव इनके व्यक्तित्व को बहुमुखी भी बनाता है मसलन ये एक ही समय में व्यावहारिक होने के साथ साथ कलात्मक और रचनात्मक हो सकते हैं.

इनके साथ प्रेम संबंध स्थापित करना दिलचस्प और मजेदार रहता है लेकिन इसके लिये साहस भी अधिक चाहिए, क्योंकि इनकी चंचलता, द्वीस्वभाव और लापरवाही साथी जातक के दिल को तोड़ने के लिये काफी हैं.चूंकि इनके व्यक्तित्व में सनक भी मौजूद है जिसके चलते इसकी पूरी संभावना है कि जातक अपने साथी को दिवानगी की हद तक चाहें।

Exit mobile version