साप्ताहिक मिथुन राशिफल 22 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Gemini Weekly Horoscope: मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (22 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | October 21, 2023 9:35 AM
an image

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के जातकों को इस सप्ताह छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा, कोई भी बड़ा रोग होने की आशंका न के बराबर ही रहेगी. हालांकि कोई भी मौसमी बीमारी होने पर घर पर स्वयं अपना इलाज न करते हुए, आपको बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई नहीं खाने की हिदायत दी जाती है.

बड़ा निवेश न करें

वो जातक जो किसी भी तरह के शेयर बाज़ार से जुड़ा निवेश करते हैं, उनके लिए ये सप्ताह विशेष सफलता लेकर आ रहा है. क्योंकि इस दौरान उन्हें उस स्रोत से भी धन कमाने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें सपने में भी उम्मीद नहीं थी. हालांकि शॉर्टकट के चक्कर में आकर, बड़ा निवेश न करें, अन्यथा सप्ताह के मध्य में आपके अष्टम व नवम भाव में उपस्थित चन्द्रमा आपके इस लाभ को हानि में भी बदल सकता है.

परिवार के साथ व्यवहार बेहद खराब होगा

इस सप्ताह की शुरुआत में आपका अपने परिवार के साथ व्यवहार बेहद खराब होगा. क्योंकि इस दौरान चन्द्रमा की पूर्ण दृष्टि आपके लग्न और फिर द्वितीय भाव पर होने से आपके पारिवारिक जीवन में कष्टदायक स्थितियां उत्पन्न करने का कारण बनेगी. जिसके चलते सप्ताह के अंत में आपके द्वारा की गई चीजों को लेकर आपको पछतावा भी हो सकता है. परंतु इस पछतावे के बावजूद आप अपने परिवार से अपने संबंध बेहतर करने में असफल रहेंगे.

शुभ फल प्राप्त करने में सफल रहेंगे

आपके करियर राशिफल के मुताबिक इस राशि के व्यापारी जातकों को इस सप्ताह के दूसरे भाग में उठापटक से निजात मिलते हुए बहुत प्रशंसा और उन्नति मिल सकेगी. क्योंकि इस दौरान चन्द्रमा नवम भाव से होते हुए आपके दशम भाव में प्रस्थान करेंगे, जिससे आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आप कम मेहनत के बाद भी शुभ फल प्राप्त करने में सफल रहेंगे. इस सप्ताह कई छात्रों को अनावश्यक की यात्रा करनी पड़ेगी. जिसके कारण उन्हें पढ़ाई करने का उचित समय नहीं मिल सकेगा. ऐसे में जितना संभव हो, बेकार की यात्रा करने से इस सप्ताह बचें, अन्यथा परेशानी हो सकती है.

उपाय

बुजुर्ग महिलाओं को हरी चूड़ियां भेट करना आपके लिए अनुकूल रहेगा.

Exit mobile version