Saptahik Rashifal दिसंबर 2023: मेष समेत इन 5 राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद खास, पढ़ें वीकली राशिफल

Saptahik Rashifal 10 to 16 December 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन पूरे सप्ताह को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

By Radheshyam Kushwaha | December 9, 2023 8:23 AM

मेष राशि- यह सप्ताह आपके रुकी हुई परियोजनाएं अब प्रगति करेंगी. नौकरीपेशा वाले जातकों को प्रमोशन मिल सकता है तथा इच्छित स्थान पर स्थानांतरण भी संभव है. व्यावसायी विकास की योगनाओं को नया रूप प्रदान कर सकते हैं. वित्तीय स्थिति में भी सुधार होगा.

करियर/बिजनेस- करियर के अनुसार आपको अच्छे परिणाम पाने के लिए जमकर मेहनत करना होगा. आपको अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स पर अधिक ध्यान देना होगा. इससे आप कार्यक्षेत्र में अच्छे संबंध बनाने में कामयाब होंगे. व्यापार में लाभ होने की पूरी संभावना बनी रहेगी.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आप अपने परिजनों के साथ किसी वैवाहिक समारोह में जा सकते हैं. संतान की शिक्षा एवं उसके भविष्य को लेकर थोड़े चिंतित दिखाई देंगे हालांकि संतान की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. घर पर कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है.

हेल्थ्:- यह सप्ताह आपके सेहत के लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको किसी लंबी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. लेकिन आपको स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं होंगी. आपको शारीरिक दर्द एवं पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए आपको अपने सेहत पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हैं.

लकी डेट:- 1,4,5

कलर:- हरा, काला, नारंगी

लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, रविवार

सावधानी:- आपको अपने बुधि-विवेक से काम करने की आवश्यकता रहेगी.

उपाय- इस सप्ताह आप प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें एवं प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं.

Also Read: Yearly Rashifal 2024: मेष राशि वालों के जीवन में बड़े बदलाव का योग, जानें कैसा रहेगा करियर-स्वास्थ्य व लव लाइफ

वृषभ राशि- इस सप्ताह आपकी छवि में निखार आएगी. अगर आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से ऋण की तलाश कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होने की पूर्ण संभावना है. आपका स्वास्थ्य संतोषजनक रहेगा. आपके लिए प्रियजनों के साथ लंबी दूरी की यात्रा लाभदायक होगी.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह आप करियर जीवन में नई उंचाइयों पर पहुंच सकते है. आपको अपने कार्यक्षेत्र में मनचाह फल प्राप्त हो सकता है लेकिन यह बिना आपकी मेहनत के नहीं हो सकता. अगर आप कोई प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं तो आपके विजय होने की प्रबल संभावना है. व्यापारियों के लिए सप्ताह काफी खास रहेगा.

रिलेशनशिप:- आपको परिजनों की ओर से सहयोग प्राप्त होगा. पिता जी से प्रेम और वित्तीय आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है. करीबी व्यक्तियों की सेहत में गिरावट होने से आप थोड़े चिंतित रहेंगे. परिजनों के साथ वैचारिक मतभेद भी हो सकता है हालांकि भाई-बहनों के बीच प्रेम और सौहार्द बढ़ेगा.

हेल्थ्:- यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए शुभ संकेत कर रहा है. आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति शुभ होगी लेकिन आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा. परिजनों में किसी की सेहत बिगड़ सकती है, जिससे आपका मन थोड़ा चिंतित रहेगा. आपको किसी नजदीकी चिकित्सक की मदद लेने की आवश्यकता रहेगी.

लकी डेट:- 2, 3, 7

कलर:- लाल, आसमानी, हरा

लकी दिन:- सोमवार, मंगलवार, शनिवार

सावधानी:- किसी भी कार्य को करते समय आपको संयम से काम लेने की आवश्यकता रहेगी.

उपाय- प्रतिदिन भगवान शंकर की पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें. शनिवार के शनि संबंधी चीजों लोहा, सरसों का तेल और काला तिल आदि का दान करें.

Also Read: Yearly Rashifal 2024: वृषभ राशि वालों के लिए अगला साल खास, जानें कैसा रहेगा करियर-स्वास्थ्य और आपका लव लाइफ

मिथुन राशि- इस सप्ताह आपके लिए नए संपर्क बनाने का एक अनुकूल समय रहेगा. पूर्व से चले आ रहे प्रेम संबंध और अधिक परिपक्व हो सकते हैं. कुछ जातकों के जीवन में प्रेम दस्तक दे सकता है. किसी बात को ले पारिवारिक संबंधों में खटास आ सकती है.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह आपका करियर जीवन सामान्य रहेगा. भाग्य की अपेक्षा अपनी मेहनत से आप नौकरी क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकते हैं. यदि आप अपने नौकरी जीवन को शानदार बनाना चाहते हैं तो अपने सहकर्मियों से अच्छे संबंध बनाएं. व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त होगा, जिससे आपका मन हर्षित रहेगा.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह पारिवारिक जीवन मिलाजुला रह सकता है. आपको मित्रों और क़रीबी लोगों का सहयोग न के बराबर मिलेगा. परिजनों का स्वास्थ्य आपके लिए चिंता कारण बन सकता है. किसी रिश्तेदार की ओर अप्रिय समाचार प्राप्त हो सकता है. घर पर कोई मांगलिक कार्य हो सकता है.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य पर आपका ख़र्चा भी बढ़ सकता है. आप टायफाइड, डेंगू, चिकन गुनिया या अन्य प्रकार के बुखार की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए आपको अपने सेहत का पूरा ध्यान रखने की जरूरत होगी.

लकी डेट:- 2, 3, 7

कलर:- नारंगी, काला, हरा

लकी दिन:– सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

सावधानी:- किसी भी कार्य को करने से पहले उसके हित या अनहित का ध्यान अवश्य रखें.

उपाय- इस सप्ताह आप प्रतिदिन हनुमान की विधि-विधान से पूजा और बजरंग बाण का पाठ करें.

Also Read: Yearly Rashifal: मिथुन राशि वालों के लिए 2024 रहेगा बेहद खास, जानें कैसा रहेगा आपका करियर-स्वास्थ्य और लव लाइफ

कर्क राशि- व्यापार के क्षेत्र में यह सप्ताह आपके लिए एक अनुकूल परिणाम देगा. आप कुछ महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क स्थापित कर अधिक प्रभावशाली बन जाएंगे. प्रेम संबंधों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे. विवाहित जातकों की जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है.

करियर/बिज़नस- यह सप्ताह आपके करियर के लिए बेहतर रहेगा. आपके व्यापार में विस्तार होने की संभावना रहेगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. आपको अपनी मेहनत और परिश्रम का अच्छा फल प्राप्त होगा. व्यापार अथवा कार्य के हेतु विदेशी कंपनियों से संबंध स्थापित हो सकते हैं.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आपको अपने ससुराल की ओर से आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सकता है. परिवार में सास-बहु के बीच मेलजोल बढ़ेगा. अगर संतान की शिक्षा में कोई बाधा आ रही होंगी तो वे दूर होंगी. आर्थिक कारणों से परिजनों से रिश्ते में खटास आ सकती है. आपके परिवार में पूजा-पाठ का कार्यक्रम बन सकता है.

हेल्थ्:- सेहत के नजरिए से देखें तो आपके लिए मिलाजुला रहेगा. आपके स्वभाव में क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है. इस पर आपको काबू पाना होगा. आपके कार्य की अधिकता के चलते आपके ऊपर मानसिक दबाव बना रह सकता है. कोशिश करें कि मन में अधिक दबाव न लें. अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतना आपको महंगा पड़ सकता हैं.

लकी डेट:- 1, 4, 5

कलर:- केसरिया, नीला, बैंगनी

लकी दिन:- बुधवार, शुक्रवार, शनिवार

सावधानी:- आपको अपने मन से नकारात्मक विचारों को प्रवेश न करने दें.

उपाय- इस सप्ताह आप प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा एवं नारायण कवच का पाठ करें.

Also Read: Yearly Rashifal 2024: कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा अगला साल, जानें करियर-स्वास्थ्य और लव राशिफल

सिंह राशि- इस सप्ताह आप कुछ प्रभावशाली लोगों से संबंध स्थापित कर सकते हैं. आप प्रेम संबंधों के मामले में भाग्यशाली रहेंगे, लेकिन अधिक लगाव के कारण जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है. व्यावसायिक और सामाजिक दायरे में सम्मान और प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए दिन अनुकूल है.

करियर/बिज़नस- करियर की दृष्टि से देखें तो आपके लिए यह सप्ताह बदलाव लेकर आएगा. नौकरी के अवसर आएंगे लेकिन आपको उन अवसरों के लिए तैयार रहना होगा. किसी प्रतिष्ठित संस्था से जुड़ने का मौका मिल सकता है. अगर आप व्यापार से जुड़े हैं तो आपके समक्ष चुनौतियां आ सकती हैं. अपने प्रतिद्वंद्वियों की चाल से बचकर रहें.

रिलेशनशिप:- आपका मधुर व्यवहार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. आप अपनी मधुर बातों से लोगों को अपने पक्ष में करने में सफल होंगे. मन में माता-पिता की सेवा का भाव सदा रहेगा, उनका आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. ससुराल पक्ष से मान-सम्मान प्राप्त होगा.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपको सेहत के प्रति किसी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें क्योंकि आपको इसका बड़ा नुकसान हो सकता है. सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. इससे आपका मन किसी एक चीज़ पर एकाग्र नहीं हो पाएगा. असंतुलित खानपान के चलते आपकी सेहत गड़बड़ हो सकती है.

लकी डेट:- 1,4,5

कलर:- जामुनी, हरा, नीला

लकी दिन:- बुधवार, शनिवार,रविवार

सावधानी:- आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखते हुए वाद-विवाद से बचें रहना होगा

उपाय- इस सप्ताह आप प्रतिदिन हनुमत उपासना में सभी संकटों से उबारने वाला सुंदरकांड का पाठ करें.

Also Read: Yearly Rashifal: सिंह राशि वालों के लिए साल 2024 बनेगा यादगार, जानें कैसा रहेगा करियर-स्वास्थ्य व आपका लव लाइफ

कन्या राशि- इस सप्ताह आप खुश और हंसमुख रहेंगे. आपके पास कई नए अवसर होंगे. आपका करियर और आपकी वित्तीय स्थिति में भी काफी सुधार होगा. आप महत्वपूर्ण लोगों के साथ नए संबंध स्थापित करेंगें. आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल और आनंदमय रहेगा.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. नौकरी-पेशा के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला. आपको अपने कार्यक्षेत्र से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कार्य-व्यवसाय के सिलसिले से घर से दूर भी जाना पड़ सकता है.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह घर-परिवार में घर में किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है. माता-पिता के सहयोग से कोई पुराना मसला संपन्न होगा. परिजनों के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना हो सकता है. प्रेम जीवन में सुधार देखने को मिलेंगे.

हेल्थ्:- इस सप्ताह स्वास्थ्य जीवन के लिए मुधर रहेगा. आपको सेहत से जुड़ी कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी लेकिन खांसी-जुकाम जैसी परेशानियां रह सकती हैं. मानसिक तनाव से मुक्ति पाएंगे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको पाने खान- पान पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी.

लकी डेट:- 2,3,7

कलर:- नीला, पीला, हरा

लकी दिन:- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार

सावधानी:- इस सप्ताह आप किसी भी नए कार्य को करने से पहले उसके बारे में बारीकी से जान लें अन्यथा किसी समस्या में फंस सकते हैं.

उपाय- इस सप्ताह आप प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें और शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े में चावल रखकर दान करें.

Also Read: Yearly Rashifal 2024: कन्या राशि वालों के अगला साल कष्टकारी, जानें कैसा रहेगा करियर-स्वास्थ्य और आपका लव लाइफ

तुला राशि- इस सप्ताह छात्रों को परीक्षा के लिए अधिक परिश्रम करना होगा. आपको अपनी व्यावसायिक परियोजनाओं को नया रूप प्रदान करने में सामान्य से अधिक समय लगाना पड़ सकता है. अपने काम और पारिवारिक संबंधों के बीच किसी भी तरह के मतभेद से बचाना होगा.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा आपको और भी काबिल बनाएगी. विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई में कामयाब होने में सफल होंगे. आप किसी के साथ पार्टनरशिप में व्यापार कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपका मनोबल ऊंचा होगा. आपके व्यापार की गति थोड़ी धीमी रहेगी लेकिन अच्छी बात ये है कि उसमें सकारात्मकता बनी रहेगी.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आपको अपने घरवालों का कार्यक्षेत्र में पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आप अपने घर पर कोई धार्मिक अनुष्ठान करा सकते हैं. घर पर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आपके सामाजिक जीवन में व्यवस्तता बढ़ सकती है. आपके ससुराल में किसी तरह का मांगलिक कार्य हो सकता है.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. गरिष्ठ भोजन से परहेज करें क्योंकि आपको इस समय पेट से जुड़ी बीमारी परेशान कर सकती है. मानसिक स्थिति को स्थिर बनाए रखने के लिए योग व प्राणायाम पर ध्यान दें. शरीर में पानी की मात्रा में कमी न होने पाए इस बात का ध्यान रखें.

लकी डेट:- 2,3,7

कलर:- नीला, भूरा, सफ़ेद

लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, रविवार

सावधानी:- सड़क पर वाहन चलते समय लापरवाही न बरते.

उपाय – इस सप्ताह आप प्रतिदिन रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की पूजा दूर्वा चढ़ाकर करें और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.

Also Read: Yearly Rashifal 2024: तुला राशि वालों के अगला साल शुभ, जानें कैसा रहेगा आपका करियर-स्वास्थ्य और लव लाइफ

वृश्चिक राशि- आपका रचनात्मक कौशल इस सप्ताह चरम पर होगा. रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोग अच्छा करेंगे. आप अपने घर को पुनव्यवस्थित करने की योजना बनाएंगे और कुछ कलाकृतियों की खरीदारी भी करेंगे. आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ एक छोटी यात्रा कर सकते हैं.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह आपको अपने कार्यस्थल पर निराशा हाथ लग सकती है. अपने कार्य को लेकर आपके मन में हीन भावना आ सकती है. ऐसी स्थिति में आप खुद को संभालें और धैर्य न खोयें. यदि आप इस साल पार्टनरशिप में कोई कारोबार शुरु करते हैं तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आप अपने परिजनों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में जा सकते हैं. आपको अपने माता की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी एवं परिजनों के साथ मेलजोल रखें. समाज के प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात होगी. जिससे आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. क्योंकि आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आप बाहर के खाने से परहेज करें. दिनचर्या में सुधार करने से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. आपको योग करने की सलाह दी जाती हैं.

लकी डेट:- 1,4,5

कलर:- काला,सफ़ेद,नारंगी

लकी दिन:- सोमवार, बुधवार,शुक्रवार

सावधानी:- किसी भी काम को हड़बड़ी में न करें अन्यथा काम बिगड़ सकता हैं.

उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन प्रात:काल सूर्योदय से पहले उठें और उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें.

Also Read: Yearly Rashifal: वृश्चिक राशि वालों की साल 2024 में होगी तरक्की, जानें कैसा रहेगा आपका करियर-हेल्थ और लव लाइफ

धनु राशि- इस सप्ताह आपको विभिन्न स्तरों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इस समय शांत और सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण है. दोस्तों की मदद से कोई पुराना ऋण वापिस मिल सकता है. आपको अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा तालमेल रखने की आवश्यकता पड़ सकती है.

करियर/बिज़नस- करियर के दृष्टि से इस सप्ताह सामान्य परिणाम मिलेंगे लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस राशि के जो लोग किसी भी कंपनियों में कार्य कर रहे हैं तो उन्हें तरक्की प्राप्त होगी. वहीं जो लोग व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आपके घर में ख़ुशहाली का भाव बना रहेगा. घर में किसी मेहमान के आने से ख़ुशियां आएंगी. परिवार वालों के साथ मौज मस्ती करने का अवसर मिलेगा. परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद होने की संभावना रहेगी, हालांकि आपको उनका पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा.

हेल्थ्:- इस सप्ताह स्वास्थ्य जीवन में आपको मिलेजुले परिणाम देगा. आपकी कोशिश ये रहनी चाहिए कि आलस्य आपके ऊपर हावी न हो. आपको कमजोरी, थकान का अहसास हो सकता है इसलिए अपने खानपान पर भी ध्यान दें. जिससे आप अच्छी सेहत का आनंद ले सकते हैं.

लकी डेट:- 1,4,5

कलर:- केसरिया, नीला, बैंगनी

लकी दिन:- बुधवार, शुक्रवार, शनिवार

सावधानी:- इस सप्ताह आप किसी भी कार्य में मनमानी के बजाय संयम से काम लें.

उपाय- इस सप्ताह आप किसी शिवालय पर जाकर शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और रुद्राष्टकम का पाठ करें.

Also Read: Yearly Rashifal: धनु राशि वालों को साल 2024 होगी तरक्की, जानें कैसा रहेगा आपका करियर-स्वास्थ्य और लव लाइफ

मकर राशि- इस सप्ताह आपके वित्तीय परिणाम उम्मीद से कम हो सकते हैं और आपको इससे निपटना होगा. सोच समझकर निवेश करना चाहिए. यदि पैतृक संपत्ति के संबंध में कोई संघर्ष है, तो प्रयास करें. बच्चे बहुत अच्छा करेंगे. पारिवारिक परिवेश आनंददायक रहेगा.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह आपका करियर जीवन चमक सकता है. नौकरी में स्थानांतरण भी हो सकता है. ऑफिस में सीनियरों के सहयोग से आप सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ेंगे लेकिन ऑफिस अथवा कार्य स्थल पर अपने विरोधियों से बचकर रहें. छात्रों के लिए सप्ताह अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन मिलाजुला रहेगा. आपको परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा हालांकि व्यस्तता के कारण अपने परिजनों को समय कम दे पाएंगे. अगर पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है तो वह दूर होगा. माता-पिता की सेवा करने से मन को सुकून मिलेगा.

हेल्थ्:- यह सप्ताह आपके सेहत के लिए अच्छा रहेगा. अच्छे स्वास्थ्य के कारण आपका मनोबल भी ऊंचा रहेगा. मौसम परिवर्तन के समय छोटी-मोटी स्वास्थ्य तकलीफ हो सकती है. काम में व्यस्तता से मानसिक दबाव रह सकता है.आप अपने सेहत पर अधिक ध्यान दें.

लकी डेट:- 2,3,7

कलर:- नीला, भूरा, सफ़ेद

लकी दिन:-सोमवार, बुधवार, रविवार

सावधानी:- किसी भी समस्या के समय आपको धीरज से काम लेना चाहिए.

उपाय- इस सप्ताह आप प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें साथ ही केले के पेड़ में जल दें.

Also Read: Yearly Rashifal: मकर राशि वालों के लिए साल 2024 में नौकरी का प्रबल योग, पढ़ें करियर-स्वास्थ्य और लव राशिफल

कुंभ राशि- यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणामों की अवधि है. इस समय आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं. आप अनावश्यक जटिलताओं में फंस सकते हैं. चल रही परियोजनाओं में बाधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है. आपको अपने स्वयं के भुगतान करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

करियर/बिज़नस- नौकरीपेशा वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रह सकता है. कुछ मामलों में भाग्य भी आपका साथ देगा. व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. छात्रों को इस सप्ताह सफलता प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करने की आवश्यकता होगी. आपके मेहनत के बलबूते किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने में सक्षम रहेंगे.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आपके परिजनों के साथ अच्छा समय गुजरेगा. यदि संतान विवाह योग्य है तो उसके रिश्ते की बात चल सकती है. घर में किसी तरह की अशांति चल रही है तो उसमें वह दूर होगी. आप अपने परिवार के प्रति अपने उत्तरदायित्व को भलिभांति समझेंगे.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपको स्वास्थ के क्षेत्र में मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आपको मानसिक बेचैनी रह सकती है. ऐसी स्थिति में दैनिक रूप से ध्यान और योग करें. स्वास्थ्य के प्रति किसी तरह की लापरवाही न बरतें. अपने खान- पान पर अधिक ध्यान दें अन्यथा आप बीमार पड़ सकते हैं.

लकी डेट:- 2,3,7

कलर:- गुलाबी, सफ़ेद, लाल

लकी दिन:- मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

सावधानी:- इस सप्ताह आपको अपनी क्षमता का सही उपयोग करने की जरूरत होगी.

उपाय- प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें साथ ही जरूरतमंद लोगों केा वस्त्र दान करें.

Also Read: Yearly Rashifal: साल 2024 कुंभ राशि वाले जातक को करेगा मालामाल, पढ़ें करियर-स्वास्थ्य और अपना लव राशिफल

मीन राशि- इस सप्ताह आपकी मां की स्वास्थ्य स्थिति कभी बेहतरीन रहने वाला हैं. आपके पेशेवर क्षेत्र में आपको प्रशंसा मिलेगी और सामाजिक रूप से आप अधिक लोकप्रिय हो जाएंगे. आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं, जो आपको खुश करेंगे. व्यावसायी विकास की योगनाओं को नया रूप प्रदान कर सकते हैं.

करियर/बिज़नस- यह सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र के लिए अच्छे संकेत कर रहा है. आप सफलता की पूरी उम्मीदें लगा सकते हैं. आपको विदेशी कंपनी से भी ऑफर मिल सकता है. आपकी आय में वृद्धि भी होगी और प्रमोशन मिलने की भी संभावना बनी रहेगी. व्यापार के क्षेत्र में आपके लिए अधिक फलदायी होगा.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आपको अपने परिजनों के साथ समय बिताने का मौक़ा मिलेगा. संतान के ऊपर धन खर्च होगा. अपनी स्पष्टवादी छवि से आप अपने परिजनों से दूर हो सकते हैं. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपको स्वास्थ के क्षेत्र में मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आपको मानसिक बेचैनी रह सकती है. ऐसी स्थिति में दैनिक रूप से ध्यान और योग करें. स्वास्थ्य के प्रति किसी तरह की लापरवाही न बरतें अन्यथा आपके लिए यह घातक सिद्ध हो सकता हैं.

लकी डेट:- 1,4,5

कलर:- केसरिया, बैंगनी, भूरा

लकी दिन:- सोमवार, गुरुवार, शनिवार

सावधानी:- किसी भी काम को करते समय जल्दबाजी न करें अन्यथा काम बिगड़ सकती हैं.

उपाय- इस सप्ताह आप प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा करें और रुद्राष्टकं का पाठ करें.

Also Read: Yearly Rashifal: मीन राशि वालों की होगी साल 2024 में तरक्की, नौकरी और धन लाभ का योग, पढ़ें वार्षिक राशिफल
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version