9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल (12 – 18 दिसंबर): मेष राशि वाले गुस्से पर रखें काबू, उत्साह से भरे होंगे मिथुन राशि के लोग

मेष से मीन राशिवालों के लिए वैसे तो 12 दिसंबर से लेकर18 दिसंबर तक दिन औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal) (Aries Weekly Horoscope)

मेष- इस सप्ताह आप किसी दूसरे की बातों पर बहुत कम ही विश्वास कर पाएंगें. कुछ मामलों में यह अच्छी बात है, लेकिन कभी—कभी दूसरे की बातों को भी महत्व देना चाहिए. अत्यधिक गुस्से से बनते काम बिगड़ सकते हैं. अपने गुस्से पर नियत्रंण रखें. इस सप्ताह किसी पुराने करीबी मित्र से मुलाकात हो सकती है. इस दौरान आप खुद में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे.

करियर बिजनेस: आइटी क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है. उन्हें खुद को साबित करने के लिये ढेरों अवसर प्राप्त होंगे. यह अवसर आपके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकता है. अत: हर कार्य को सोच—विचार कर करें. सफलता अवश्य प्राप्त होगी. जिन्हें नया बिजनेस शुरू करना हैं, वह इस सप्ताह शुरूआत कर सकते हैं.

रिलेशनशिप: रिश्तों को लेकर इस सप्ताह आपको काफी सुख प्राप्त होने वाला है. जीवनसाथी के साथ समय अच्छा गुजरेगा. अधिकतर मामलों में आप दोनों का फैसला एक साझा फैसला साबित होगा, जिसमे आप दोनों के ही मत एक समान होंगे.

हेल्थ: पुरानी बीमारी के चलते इस सप्ताह आपको अपनी दवाओं और खाने-पीने का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. सही खानपान, दवाओं और सुबह की सैर करने से स्थिति बेहतर हो सकती है. कार्य के दौरान ज्यादा देर तक खड़ा न रहें. जोड़ों में दर्द हो सकता है. अपनी मांसपेशियों को आराम दें.

लकी डेट: 13, 14, 18

कलर: पीला, लाल, मैरून

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: आपको इस सप्ताह अपने व्यक्तित्व में बड़े बदलाव की शुरुआत करनी चाहिए, खासतौर से बात में पहले नकारात्मक चीजों की तरफ आपका ध्यान पहले जाता है, इसे इस सप्ताह बदलने की कोशिश करें.

उपाय: मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में दीया जलाने के बाद सिंदूर तिलक जरूर लगाएं. 40 दिनों तक रोजाना इस उपाय को करें. किसी भी दिन यह उपाय खंडित नहीं होना चाहिए, अन्यथा उसे फिर पहले दिन से शुरू करना होगा.

वृष साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal) (Taurus Weekly Horoscope)

वृष- इस सप्ताह आप अपने निजी विचारों को छोड़कर अन्य विचारों को अपनाते हुए आगे बढ़ते हैं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा सुखमय रहेगी.

करियर/ बिजनेस : करियर के हिसाब से यह सप्ताह आपके लिए कई नये अनुभव लेकर आने वाला है. आपके पास ऐसे कई मौके आयेंगे, जिसमें आपको वह कार्य करना होगा, जिसे आपने पहले नहीं किया था. घबराने की बात नहीं है. आप अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करें, आप हर कार्य में सफल होंगे.

रिलेशनशिप : काफी दिनों से पारिवारिक यात्रा की योजना बन रही थी, वह इस सप्ताह पूर्ण होगी. संभव है कि इस यात्रा में परिवार के ज्यादातर करीबी शामिल हों. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. रिश्तों को आगे पैसों का मोह न देखें. जहां जरूरत हो दिल खोल कर खर्च करें.

हेल्थ: गर्मी से उत्पन्न होने वाली बीमारियां आपको इस सप्ताह परेशान कर सकती हैं. जितना संभव हो सावधानी बरतें. कुछ जातकों को सप्ताह के अंत तक सरदर्द और आंखों में सूजन की शिकायत रह सकती है. अत: ज्यादा देर तक टी.वी या फिर कंप्यूटर के आगे न रहें.

लकी डेट: 12, 13, 16

कलर: पीला, लाल, मैरून

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: आप या तो अति आत्मविश्वास में आ जाते हैं या फिर पूरी तरह से आत्मविश्वास खो देते हैं. इस सप्ताह सोचें, समझें और खुद पर भरोसा रखते हुए ही कोई फैसला लें.

उपाय: सोमवार के दिन पास के शिवमंदिर में जाएं और दूध में तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. कम से कम ११ सोमवार का व्रत रखें और सोमवार के दिन ही गरीबों को वस्त्र दान करें.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal) (Gemini Weekly Horoscope)

मिथुन- इस सप्ताह आप हर कार्य की शुरुआत पूरे जोश के साथ करते हैं लेकिन आप जिस भी कार्य को करते हैं उससे बहुत जल्द आपका मन भर जाता है, जिसकी वजह से आप दुखी और परेशान रहते हैं. इस सप्ताह आपको अपनी इसी कमी पर कार्य करने की जरूरत है. फोकस्ड होकर काम करें और अपने काम पर भरोसा करें.

करियर/ बिजनेस: करियर के हिसाब से यह सप्ताह आपके लिए एक बेहतर सप्ताह साबित होगा. आप जिस तरह से किसी कार्य को पूरा करने में अपना सौ प्रतिशत देते हैं, उसका रिजल्ट भी आपको सौ प्रतिशत ही प्राप्त होगा. जिन्होंने अपना नया बिजनेस शुरू किया है, उनको इस सप्ताह अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा.

रिलेशनशिपः रिश्तों में संतुलन बैठाने के लिए पहल आपको ही करनी होगी. अपने अंदर के इमोशन को दूसरों के सामने जाहिर करना शुरू करें, फिर देखिये सारे रिश्ते कैसे सकारात्मक नजर आने लगेंगे.

हेल्थ: आपको इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य की तरफ पहले की तुलना में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. जितना संभव हो कम से कम मानसिक तनाव लें. हालांकि अपनी चिंताओं को आप किसी के साथ साझा नहीं करते, लेकिन खुद को हल्का महसूस कराने के लिये आपके लिए यह बेहद जरूरी है.

लकी डेट: 12,13,16

कलर: पीला, लाल, मैरून

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: आपने महसूस किया होगा कि जहां आप सकारात्मक सोच को अपने साथ रखते हैं, वहां आप जरूर सफल होते हैं, जबकि नकारात्मक सोच के साथ अक्सर आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इस सप्ताह हर तरह की स्थितियां आपके सामने आएंगी, आपको चुनना है कि आप क्या ग्रहण करते हैं और क्या छोड़ते हैं.

उपाय: हर मंगलवार हनुमानजी को सिंदूर, चमेली का तेल , लाल फूल चढ़ाएं. शिवलिंग पर लाल पुष्प अर्पित करें. हर रोज या कम से कम मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी के सामने दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal) (Cancer Weekly Horoscope)

कर्क- इस सप्ताह लोग आपको बदलने की कोशिश करेंगे, लेकिन अपने व्यक्तित्व में किसी प्रकार का परिवर्तन ना करें. आप अपने लाभ को जोड़ तोड़ या किसी तरह के षड्यंत्र करके प्राप्त नहीं करते, बल्कि अच्छे से रणनीति बनाकर अपने विवेक से लाभ प्राप्त करते हैं.इस तरह का लाभ प्राप्त करने के लिए तैयार रहें.

करियर/बिजनेस : कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ संतुलन बना कर चलें. हो सकता है आपका कोई प्रोजेक्ट सफल होते—होते रुक जाये. घबराने की जरूरत नहीं. खुद में सकारात्मक विचार बनाये रखें. नकारात्मक लोगों से दूर रहें. बिजनेस में कोई फैसला जल्दबाजी में न करें, बेहतर होगा.

रिलेशनशिप : खुद को इतना न वयस्त कर लें, जिससे रिश्तों के लिये समय निकालना मुश्किल हो जाये. इस सप्ताह कार्य और रिश्तों के बीच संतुलन बैठाने की जरूरत है. रिश्तों में मधुरता बनाये रखने के लिये उनको समय देना शुरू करें.

हेल्थः इस समय आपको अपनी सेहत को किसी भी कारण से बिगड़ने नहीं देना चाहिए. कमर में दर्द, दांत में पीड़ा, त्वचा में सूजन, एलर्जी और गुप्त भागों की समस्या आपको परेशानी में डाल सकती है. अत: समय रहते डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें. गर्भवती महिलाओं को इस सप्ताह विशेष सावधान रहना होगा.

लकी डेट: 13, 14, 18

कलर: पीला, लाल, मैरून

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपकी वाणी ज्यादा कठोर रहने वाली है. अपने क्रोध पर पूरी तरह काबू रखें. खासकर अपने से वरिष्ठ या परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के साथ बातचीत में शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें.

उपाय: बुधवार के दिन गाय को हरी घास खि‍लाएं, सुबह स्नान कर मंदिर में गणेश जी को दूर्वा सिंदूर चढ़ाएं. दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएं.

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal) (Leo Weekly Horoscope)

सिंह-इस सप्ताह आप में किसी भी कार्य के प्रति धैर्य और समर्पण कूट—कूट कर भरा है. आप बहुत सारी अच्छाईयों के धनी है, लेकिन आपकी एक छोटी सी कमी आपकी सारी अच्छाईयों पर भारी हो जाती है. आप बहुत जल्द किसी की बात को दिल पर ले लेते हैं और अति भावुक हो जाते हैं. आपको इस सप्ताह अपनी इस आदत को बदलना चाहिए.

करियर/ बिजनेस: वर्तमान में कार्य कर रहे कार्यक्षेत्र में किन्हीं कारणों से मन नहीं लगेगा. इसके फलस्वरूप आप कार्यक्षेत्र में बदलाव करने के बारे में सोचेंगे. कहीं न कहीं वर्तमान को देखते हुए आपका फैसला सही साबित होगा. बिजनेस में अभी नयी योजना का आरंभ ना करें.

रिलेशनशिप : बच्चों की सफलता देख मन खुश रहेगा. आपकी कोशिश होगी अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर परिवार के साथ समय व्यतीत करने की. और आप इस कोशिश में सफल भी होंगे. जरूरत पड़ने पर भाई—बहन की मदद करेंगे.

हेल्थः स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा. खुद को हेल्दी और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. अपनी अच्छी आदतों जैसे मेडिटेशन, योगा, सुबह की सैर आदि को जारी रखें. बस मौसम को देखते हुए ठंडे पानी का ज्यादा इस्तेमाल अभी न करें. स्वास्थ्य बेहतर रहने वाला है.

लकी डेट: 12, 15, 16

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह कोशिश यही करें कि आपको कम से कम यात्रा करनी पड़े. यात्रा अगर बेहद जरूरी हो तो खुद गाड़ी न चलाएं और अकेले छोटी यात्रा भी न करें. दुर्घटना से सावधान और सतर्क रहें.

उपाय: गुरुवार को सूर्योदय से पहले उठें. स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं. इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ भी करें. चने की दाल, सोना, हल्दी, आम जैसी गुरु से जुड़ी पीली वस्तुओं का दान करें.

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal) (Virgo Weekly Horoscope)

कन्या- इस सप्ताह आपको अपनी शर्तों पर जीवन व्यतीत करना पसंद है. आप हर कार्य को अपने नियंत्रण में रखने पर विश्वास करते है और सबसे बड़ी बात आप अपने रहस्यों को किसी के साथ साझा करने में कोई दिलचस्पी नहीं लेते. खुशी की बात है कि यह सप्ताह भी आप अपने मनमुताबिक ही व्यतीत करेंगे.

करियर/बिजनेस : कार्यक्षेत्र में मेहनत और पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्य करेंगे. आपके लिए यह मेहनत फलदायक रहेगी. अपने व्यवहार से कार्यक्षेत्र में सभी का दिल जीतेंगे. सभी से सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस को एक नये विचार के साथ फिर से नई शुरुआत करेंगे.

रिलेशनशिप: प्राथमिकता के साथ इस सप्ताह आप अपने हर रिश्तों को निभायेंगे. बड़े—छोटे सबके सुख—दुख का ख्याल रखेंगे. पारिवारिक रिश्तों में निकटता आयेगी. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. रिश्तेदार से मिलने बाहर लंबी यात्रा पर जा सकते हैं.

हेल्थ: जिन्हें स्वास्थ्य से संबंधित पिछली कुछ समस्याएं हैं, उन्हें इस सप्ताह सतर्क रहने की जरूरत है. कुछ लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. अत: आप मसालेदार भोजन से बचें. व्यायाम एवं सुबह की सैर को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. अवश्य राहत मिलेगी.

लकी डेट: 12, 15, 16

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको जल्दबाजी में कोई भी काम नहीं करना चाहिए, फिर वह कोई कानूनी मामला हो या फिर आपके कार्यक्षेत्र से जुड़ा मामला. व्यवसाय के मामले में भी आपको बिना सोचे-समझे निर्णय नहीं लेना चाहिए.

उपाय: गुरुवार के दिन नहाते वक्त अपने नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करे इसके बाद ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ का जप करते हुए केसर का तिलक लगाए और केले के वृक्ष में जल अर्पित हुए उसकी धूप- दीप से पूजा करें.

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal) (Libra Weekly Horoscope)

तुला- इस सप्ताह आप अपने शांत स्वभाव का लाभ अच्छे से उठा पायेंगे. असल में आप अपने शांत स्वभाव की वजह से हर किसी के दिल में अपनी जगह बनाने में बहुत जल्द कामयाब हो जाते हैं. आपके इस स्वभाव की वजह से बिगड़ते कार्य भी बिना किसी परेशानी के आसानी से बन जाते हैं.

करियर-बिजनेस: कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह सामान्य स्थिति में रहेंगे. एक अच्छा बिजनेस इस सप्ताह संभव है. किसी करीबी की तरफ से कुछ आर्थिक मदद हो सकती है. आपको कुछ नए व्यक्तियों से मिलने का मौका मिल सकता है, जो आपके व्यवसाय को और भी आगे ले जाने में मददगार साबित होंगे.

रिलेशनशिप : किन्हीं बाहरी मुद्दों के चलते आपके निजी जीवन में कुछ परेशानियों आ सकती हैं. रिश्तों में किसी तरह का भ्रम न उत्पन्न होने दें. कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा समय अपने रिश्तों को मजबूत बनाने में दे. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.

हेल्थ: इस सप्ताह तनाव से बचें, क्योंकि अधिक तनाव से आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. खान-पान का ख्याल रखें खासकर अगर आप डायबिटीज के मरीज़ हैं तो अपने डॉक्टर की मदद से अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने की कोशिश करें.

लकी डेट:12,15,16

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: माना कि आपके विचार बहुत अच्छे हैं, लेकिन वो हमेशा दूसरे से मेल खाए यह जरूरी नहीं और आपको भी ये उम्मीद नहीं करनी चाहिए. इस सप्ताह विचार रखें, लेकिन इसे लेकर जिद्द न अपनाएं, संबंधो में कड़वाहट आ सकती है.

उपाय: सोमवार की रात 9 बजे के पश्चात शिवालय में जाकर कच्चा दूध मिश्रित जल अर्पित करते समय ऊँ जूं सः का जाप करें. प्रतिदिन इस मंत्र का 108 बार जप करें. चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करें.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal) (Scorpio Weekly Horoscope)

वृश्चिक- इस सप्ताह आप अधिक अनुकूल और उदारवादी रहने वाले है. आप सभी को अपने अनूठे विचारों से चकित करेंगे, जिस कारण आपको प्रशंसा भी मिलेगी. बाहरी साथियों की तुलना में अपने रिश्तेदारों के साथ अधिक गुणवत्ता वाला समय गुजारेंगे.

करियर बिजनेसः आपको इसी समय का इंतजार था. कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होगी. आमदानी के नये स्रोत से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार में इस सप्ताह निवेश से लाभ होगा. पार्टनरशिप के बारे में भी विचार कर सकते हैं.

रिलेशनशिपः कभी-कभी रिश्तों को जीतने के लिए हार भी मानना पड़ता है. रिश्तों में अगर अहं आ जाए तो उस रिश्ते की मधुरता खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगता. इस सप्ताह आपको इसी अहम से स्वयं को बचाना है ताकि रिश्तों में किसी तरह की दूरियां न आ सके.

हेल्थ: खांसी, सर्दी, जुकाम से परेशान रहेंगे. गले में खरास जैसी दिक्कत रहेगी. अचानक दांतों में दर्द उभर सकता .है. पुराना रोग फिर से उभर सकता है. अत: इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य पर अच्छे से ध्यान दें. समय पर डॉक्टर की परामर्श अवश्य लें. बाहरी खाने से परहेज करें.

लकी डेट: 13, 14, 18

कलर: पीला, लाल, गुलाबी

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: कोई भी ऐसा कार्य जो आपके स्वभाव के खिलाफ है उसे नहीं करना है. इस सप्ताह हो सकता है आपको कई लोग गलत कार्य करने के लिये प्रेरित करें. लेकिन आपको स्वयं पर नियत्रंण रखना है.

उपाय: बुधवार के दिन श्रीगणेश मंदिर जाकर दान करें. गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें. उसके बाद मावे के लड्डुओं का भोग लगाएं और सभी में बांट दें. इसके थोड़ी देर के बाद घी और गुड़ गाय को खिलाएं. ऐसा कम से कम 11 बुधवार को करें.

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal) (Sagittarius Weekly Horoscope)

धनु- इस सप्ताह आपके हर काम की तारीफ की जाए. जब प्रशंसा नहीं मिलती तो आप निराश हो जाते हैं और अपने अंदर दूसरे के प्रति गलत धारणा बना लेते हैं. इस सप्ताह आपको अपने अंदर यह सुधार करने की जरूरत है. हालांकि आप हर कार्य को मन लगाकर तथा पूरी लग्न से करते हैं लेकिन हमेशा प्रशंसा पाने की सोच गलत है.

करियर/बिजनेसः कार्यक्षेत्र में आपके तजुर्बें एवं मेहनत को देखते हुए कई नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं. भविष्य के लिये क्या उत्तम रहेगा यह सोचकर नये अवसर को स्वीकार करें. अगर व्यवसाय में हैं, तो आर्थिक लाभ का योग है. इस सप्ताह अगर आप भूमि आदि में निवेश करने की सोच रहें हैं, तो कर सकते हैं.

रिलेशनशिपः आपके और आपके परिवार के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है. पिता के स्वास्थ्य की अच्छे से देख—रेख करें. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. कुछ पुराने दोस्तों से भी मिलना हो सकता है.

हेल्थ: वाहन चलाते समय या किसी के साथ वाहन पर जाते समय ख्याल रखें. दुर्घटना हो सकती है. इस सप्ताह बदलते मौसम के चलते वायरल बुखार, खांसी आदि के होने की संभावना है. इससे बचने के लिए निवारक उपाय करें.

लकी डेट: 13, 14, 18

कलर: पीला, लाल, सफेद, पीला

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: परिवर्तन संसार का नियम है. हालांकि इस सप्ताह परिवर्तन पर आपको नजर रखनी होगी, क्योंकि यह नकारात्मक परिवर्तन भी हो सकता है, जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है. चयन करें कि किस परिवर्तन को आपको स्वीकार करना है और किसे दरकिनार करना है. जिंदगी के प्रति आपके नजरिए में भी इस सप्ताह थोड़ा परिवर्तन आएगा.

उपाय: पांच लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं. अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें.

मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal) (Capricorn Weekly Horoscope)

मकर- इस सप्ताह आप अपने पास आये हर व्यक्ति की हर संभव मदद करना चाहते हैं. आप पूर्ण आत्मविश्वास के साथ उस व्यक्ति के साथ खड़े रहना पसंद करते हैं, जिससे बहुत जल्द हर किसी के चहेते भी बन जाते हैं. इस सप्ताह भी आपको किसी की मदद करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे आपको काफी आत्मसंतुष्टि प्राप्त होगी, लेकिन हर कदम पर सतर्कता जरूरी है.

करियर/ बिजनेस : जैसे वक्त आप पर मेहरबान हो और आपको इसी समय का इंतजार हो. परिस्थितियां और लोग आपके पक्ष में होंगे और आपको चारों तरफ से सपोर्ट भी मिलेगा. एक बेहतरीन सप्ताह. आपको थोड़ा ज्यादा सजग रहने की जरूरत होगी, क्योंकि कुछ ऐसे लोग भी आपके सामने होंगे, जो आपको नुकसान पहुंचाने के ख्याल से आपसे निकटता बढ़ाएंगे.

रिलेशनशिपः रिश्तों की कद्र करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी यह भी है कि उसके बारे में बताया जाए. इस सप्ताह इसे अपनी प्राथमिकता में रखें. यकीन मानिए इससे आपके संबंधों को और मजबूती मिलेगी. रिश्तों ने अक्सर आपको जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सिखाया है और इस सीखने के क्रम में आप लगातार मजबूत हुए हैं. इस सप्ताह भी यह जारी रहने वाला है.

हेल्थ: आप अपने शरीर को एक उपकरण की तरह उपयोग करते हैं. जितना कम संभव हो, उतना कम आप अपने शरीर का ख्याल रखते हैं. इस हफ्ते, अपने शरीर को देखभाल और अच्छा वातावरण दें. भले ही आपने अभी तक अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखा लेकिन अब रखें, क्योंकि कुछ पुरानी समस्याएं या बीमारियां फिर से उभर सकती हैं.

लकी डेट: 12,15,16

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह सजगता ही आपका मंत्र है. भरोसा रखें, लेकिन आंखें बंद कर बिल्कुल भरोसा न करें, क्योंकि इसका भयंकर नुकसान उठाना पड़ सकता है.

उपाय: बुधवार सुबह शीघ्र उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर एक कांसे की थाली लें. थाली में चंदन से ऊँ गं गणपतयै नम: लिखें. उसके बाद थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखकर नजदीक के श्रीगणेश मंदिर में दान करें.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal) (Aquarius Weekly Horoscope)

कुम्भ- इस सप्ताह आपकी हमेशा कोशिश रहती है कि आपको जो भी कार्य मिले उसे आप समय से पूर्ण करें.आपमें किसी भी कार्य को सीखने या पाने की लगन दूसरों से हमेशा अलग करती है. इस सप्ताह आपको शानदार मौका मिल सकता है, लेकिन इस बार आपसे पहले से ज्यादा व्यवस्थित रहने की अपेक्षा होगी.

करियर/बिजनेस: आपकी अधिक से अधिक कार्य करने की कोशिश सफल होगी. जरूरत के अनुसार सहकर्मियों का सहयोग भी प्राप्त होगा. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपका रवैया सकारात्मक रहेगा. व्यापार से संबंधित जरूरी कागजातों को संभाल कर रखने की जरूरत है. वरना इसका आपको बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह रिश्तों के प्रति अपने नजरिए को बदलने की जरूरत है. अगर रिश्तों के बीच किसी तरह की शंका आ जाये तो वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता है. स्वयं में परिवर्तन करने की कोशिश करें और सकारात्मक विचार उत्पन्न करें.

हेल्थ: पेट से संबंधित तकलीफ रहेगी. अपच, गैस्ट्रिक आदि समस्या से परेशान रहेंगे. अचानक असहनीय सिर दर्द की समस्या से भी गुजरना पड़ सकता है. पूरे शरीर में थकान महसूस करेंगे. साथ ही कमर दर्द भी तकलीफ दे सकती है. अपनी दिनचर्या और खान—पान का विशेष ख्याल रखें. समय से भोजन और सुबह की सैर अवश्य करें.

करियर-बिजनेस: कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. दबाव के चलते आप जॉब छोड़ने का भी निर्णय ले सकते हैं. लेकिन अभी जॉब छोड़ने का निर्णय सही नहीं है. खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं. जल्द ही आपको सफलता प्राप्त होगी.

रिलेशनशिप: रिलेशनशिप को देखते हुए इस सप्ताह भावुक होकर कोई भी निर्णय न लें. कुछ बातों को प्रैक्टिकल होकर भी सोचें. काफी दिनों बाद परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. जीवनसाथी का आपके हर फैसले में साथ मिलेगा.

हेल्थ: इस सप्ताह आपके समक्ष ऐसी कई परिस्थितयां आयेंगी जिसमें न चाहते हुए भी तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होगी. इन स्थितियों से बचना जरूरी है, क्योंकि तनाव आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. नियमित टेस्ट कराएं और ब्लड प्रेशर लेवल में होनेवाले उतार-चढ़ाव पर नज़र रखें.

लकी डेट: 12, 15, 16

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: सब कुछ अपने आप नहीं हो सकता, आपको इसके लिए मेहनत करनी होगी और यह बात आप जानते हैं, लेकिन इसके बावजूद आपकी चूक आपको पीछे कर देती है. इस सप्ताह अपने काम पर फोकस करें और लापरवाही बिल्कुल न करें.

उपाय: गुरुवार को गुरु ग्रह के लिए व्रत रखें. इस दिन पीले कपड़े पहनें. बिना नमक का खाना खाएं. भोजन में पीले रंग का पकवान जैसे बेसन के लड्डू, आम, केले आदि भी शामिल करें. गुरु मंत्र का जप करें- मंत्र- ॐ बृं बृहस्पते नम:. मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए.

मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal) (Pisces Weekly Horoscope)

मीन- इस सप्ताह अगर कुछ इस तरह की स्थिति बने जिसमें आपको कोई बड़ा निर्णय लेना हो तो आपको थोड़ा संभलने की जरूरत है. यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि जल्दबाजी में लिए गये निर्णयों के कई बार खराब परिणाम भी आ सकते हैं. सोच—समझकर कदम उठाएं तो बेहतर होगा. घर के किसी बड़े—बुर्जुग से एक बार सलाह अवश्य लें.

करियर-बिजनेस : भटकाव से आप पूरी तरह सुरक्षित हैं. व्यवसाय के विस्तार की पूरी रुपरेखा आपके दिमाग में तैयार है और अब उसे अंजाम देने का समय आ गया है. अपनी निगाहें बिल्कुल लक्ष्य पर रखें और यकीन मानें कि आप सही दिशा में जा रहे हैं. कुछ गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.

रिलेशनशिप: भरोसा करना सही है, लेकिन आंखें बंद कर भरोसा करना कभी-कभी काफी नुकसानदायक हो सकता है. करीबी रिश्ते से आपको धोखा मिल सकता है और इसमें आप भी बराबर के भागीदार होंगे. परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा.

हेल्थ: जोड़ों का दर्द इस सप्ताह परेशान करेगा. खास कर घुटने से संबंधित परेशानी बढ़ सकती है. घरे लू इलाज के सहारे इन समस्याओं को खत्म करने की कोशिश न करें. नियमित जांच को महत्व दें और स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतें.

सावधानी: उन बातों को लेकर बिल्कुल भी तनाव न लें, जिसे आप चाह कर भी वर्तमान में सही नहीं कर सकते. एक बात हमेशा याद रखें कि या तो आप अपने आसपास के माहौल को खुद के अनुसार ढालने की क्षमता रखें और नहीं तो खुद उस माहौल में ढल जाएं. तीसरा विकल्प नहीं है.

उपाय: शुक्रवार के दिन एक पीला वस्त्र लेकर उसमें कौड़ी, केसर, हल्दी की गांठ, चांदी के सिक्के बांधकर घर की तिजोरी में रखें. शुक्रवार के दिन 3 कुवांरी लड़कियों को घर बुलाकर खीर खिलाएं. उसके बाद उन्हें दक्षिणा और वस्त्र दें.

लकी डेट: 13, 14, 18

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: आपका इगो आपके बनते काम को बिगाड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें और बिजनेस पार्टनर या उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत में शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान दें.

उपाय: रविवार को सुबह सूर्य की पहली किरण को नमस्कार करें. तांबे के लौटे में स्वच्छ जल भर कर उसमें साबूत लाल मिर्ची के 11 दाने इस मंत्र मंत्र: ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ के साथ भगवान सूर्य नारायण को अर्पित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें