![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (15-21 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/b71ef24b-9e20-4db3-8d4b-daa64804a1cb/mesh_rashi_new.jpg)
मेष साप्ताहिक राशिफल: इंटरव्यू के माध्यम से जॉब की तलाश में है तो आपको सफलता मिलने की संभावना. अपने काम में अतिव्यस्त रहेंगे. आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढेगी. फैमिली लाइफ में जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे.सपरिवार बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (15-21 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/626e2913-7ab0-4425-89dc-8807dfb0228c/vrishabh_rashi.jpg)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल: विशिष्ट प्रभावशाली व्यक्तियों से आपकी पहचान बढेगी. गुप्त शत्रुओं से सावधानी रखें,वाहन की सवारी सावधानी से करें. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. आकस्मिक रोग-व्याधि,भोजन-शयन में व्यतिक्रम,दिमागी तनाव,विविध उलझनों का सामना होगा.आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (15-21 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/da7956b1-13d0-403b-acf9-35fd40d63e42/mithuin_rashi.jpg)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल: बॉस के सहयोग से सर्विस में प्रमोशन होने की संभावना. धन-ऐश्वर्य आदि से सम्पन्न रहेंगे. आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. सपरिवार कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा.गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (15-21 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/9fc27d7a-f875-48d6-bc7c-622586840e2f/kark_rashi.jpg)
कर्क साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह कैरियर में बदलाव होगा.नौकरी में स्थानातंरण होने का योग है. नई नौकरी का प्रस्ताव व सुनहरा अवसर आपको प्राप्त होगा. नवविवाहित हैं यह सप्ताह आपके लिए मौज-मस्ती भरा बीतेगा. जमीन-जायदाद संबंधी कार्य सफल होने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (15-21 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/4de92aaf-ca6c-430e-aa73-576986cbd465/singh_rashi.jpg)
सिंह साप्ताहिक राशिफल: पूर्व में की गई मेहनत इन दिनों रंग लाएगी.कैरियर में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना है. प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होंगी.आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी. फैमिली लाइफ में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने आप समर्थ होंगे. परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (15-21 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/f64f1af9-43aa-4c66-a126-3c4f1c90aa00/kanya_rashi.jpg)
कन्या साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह कैरियर में नये लक्ष्य की प्राप्ति की होगी.कारोबार में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी.रोमांस के लिए समय अनुकूल है. इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण.रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा,गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (15-21 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/e52aa465-5a38-49fb-955d-9b9f416120a1/tula_rashi_new.jpg)
तुला साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में कई निर्णय आपको बहुत ही सोच-विचार कर लेने होंगे. परिश्रम-प्रयत्न से बिजनेस में उन्नति होगी. रोमांस के लिए समय बेहतरिन है.आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. फैमिली लाइफ की जिम्मेदारियों को निभाने में समर्थ होंगे.बड़े-बुजुर्ग का प्यार व सहयोग से पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (15-21 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/37e9c3a5-c341-4f8a-9d82-2c76aea5a520/vrishchik_rashi_.jpg)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: कैरियर की दृष्टि से समय अच्छा है. नौकरी में बॉस से विशेष सहयोग मिलेगा.मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.पुरस्कार-उपहार की प्राप्ति होगी. पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है.प्रेमप्रसंग में सफलता मिलेगी. परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेगें.स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (15-21 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/18e8de12-a5d4-49ad-81bf-c591ce974914/dhanu_rashifal.jpg)
धनु साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के कैरियर में विशेष उन्नति होगी.इस समय अगर आप अपना नेटवर्किग बढ़ाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी. इस सप्ताह आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होंगी. पिछले कई दिनों से चली आ रही फैमिली लाइफ की समस्या का आप आसानी से हल कर लेंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (15-21 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/8fdcf012-1658-4162-a27c-1bd89b4f22f6/makar_rashi.jpg)
मकर साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त होंगे.बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा.जॉब में स्थानातंरण-पदोन्नति होने की योग है.आकस्मिक धन लाभ होगा. प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे. फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (15-21 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/7d1a649d-5771-4bd0-bd91-45a84dcf9471/kumbh_rahi.jpg)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल: नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.प्रोफेशनल को जॉब मिलेगी.स्वास्थ्य की प्रति सावधान रहें.आकस्मिक धन हानि होने की संभावना. दिमागी तनाव रहेगा.रोमांस में अभिनव सुख की प्राप्ति होगी. पिछले सप्ताह से चली आ रही फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान मिलेगा.स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (15-21 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का Weekly Horoscope 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/7de5da29-45ce-4043-bd84-fcb4b0e29390/meen_rashi.jpg)
मीन साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह जॉब में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.बिजनेस में जोखिम भरे सौदे न करें. नये प्रेम संबंध के लिए समय ठीक नहीं है.वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. पारिवारिक समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे.