19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Horoscope मेष से मीन (16-22 जनवरी 2023): कैसा बीतेगा यह सप्ताह?

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16-22 जनवरी 2023): मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

मेष राशि

आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वजन-मित्रों के सहयोग से परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. गृह-भूमि-वाहन व भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी. अभिनव सुख की प्राप्ति होगी. नये प्रेम प्रसंग प्रारम्भ होने की संभावना है. सम्मान-पुरस्कार की प्राप्ति होगी. जॉब में ट्रान्सफॉर, प्रोमशन और रूका हुआ पैसा पाकर आप हर्षित हो जाएंगे. बिजनेस में धन आगमन के स्रोत बढ़ेंगे.

शुभ दिन- सोमवार, गुरुवार

शुभ रंग- दुधिया, पीला

शुभ तारीख-16,19

वृष राशि

अपनों का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. रिश्तेदारों का आवागमन बना रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग हैं. घर-गृहस्थी में सुख-सुविधा, खुशी का माहौल रहेगा. प्रेम संबंधों में ईगो को कन्ट्रोल कर अपने आपसी सम्पर्क में मधुरता लाने का प्रयास करें. कैरियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगें. बिजनेस के क्षेत्र में नया काम शुरू होने का योग है. धन निवेश संबंधी योजनाओं पर विमर्श बेहतर होगा.

शुभ दिन- बुधवार, शनिवार

शुभ रंग- हरा, नीला

शुभ तारीख-18, 21

मिथुन राशि

कड़ी मेहनत पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगा. नये वाहन या फ्लॉट खरीदने का संयोग बनेगा. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी. आप किसी के साथ इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं, तो आपके संपर्क मधुर होंगे. करियर में नए अवसर आपकी प्रतिक्षा कर रहे हैं. सितारे अनुकूल हैं. आपका सपना व योजनाएं साकार रूप में परिणत हो सकता है.

शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार

शुभ रंग- पिंक, सफेद

शुभ तारीख-17, 20

कर्क

पारिवारिक जीवन उत्साहवर्धक रहेगा. रिश्तेदारों से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की संभावना है. जॉब में सम्मान और स्टेटस के मामले में सबसे ऊपर होंगे. मीडिया, स्पोर्ट्स और मैनेजमेंट के क्षेत्र से जुड़े लोगों को परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा. प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलाश में सफलता मिलेगी.

शुभ दिन- मंगलवार, गुरुवार

शुभ रंग- सिन्दुरी, पीला

शुभ तारीख-17, 19

सिंह राशि

किसी शुभ कार्य में धन व्यय होगा. संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. वाहन की सवारी सावधानी से करें दुर्घटना होने की संभावना है. आपसी रिश्ते में तनाव दूर होगी. इंटरनेट, फेसबुक, ई-मेल के जरिये नये प्रेम-प्रसंग की शुरुआत हो सकती है. करियर में स्थिरता आएगी. नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. युवा वर्ग प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देंगे.

शुभ दिन- रविवार, बुधवार

शुभ रंग- लाल, आसमानी

शुभ तारीख-17,18

कन्या राशि

परिस्थिति में सुधार होगा. जटिल समस्या का समाधान मिलेगा. भाई-बहनों से सहयोग, बड़े-बुजुर्गो से प्यार व आशीर्वाद मिलेगा. यह सप्ताह पर्सनल लाइफ में ग्लैमर और जादू लेकर आएगा. परीक्षा- प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी के प्रयास में हैं तो प्रयास जारी रखें शीघ्र ही आपको सफलता मिलने के योग हैं. व्यावसायिक शिक्षा में प्रवेश करना चाह रहें तो आपको सफलता मिलेगी.

शुभ दिन- बुधवार, शनिवार

शुभ रंग- हरा, नीला

शुभ तारीख-18, 21

तुला राशि

पारिवारिक और आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. मकान-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगें. नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती में बीतेगा. कोई नए प्रोजेक्टस शुरू कर सकते हैं, जो भविष्य में विशेष लाभदायक सिद्ध होगा. नौकरीपेशा व्यक्तियों को बॉस व अधिकारी से सहयोग मिलेगा. उपहार, पुरस्कार की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन- सोमवार, शनिवार

शुभ रंग- सफेद,काला

शुभ तारीख-16, 21

वृश्चिक राशि

महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी, जिससे आपका महत्व बढ़ जायेगा. स्वजन-रिश्तेदारों से सुख-सहयोग मिलेगा. गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा. आप अपने पार्टनर के साथ सुखद–मनोरंजक पल बिताएंगे. जिस किसी भी काम में हाथ डालेंगे, उसे पूरा करने में सक्षम होंगे. जॉब में नयी जिम्मेदारी मिलेगी. आकस्मिक धनलाभ होने के योग हैं. मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार

शुभ रंग- लाल,जामुनिया

शुभ तारीख- 17, 21

धनु राशि

फैमिली लाइफ की जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक तरह से कर पायेंगे. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से हर्ष-उल्लास का वातावरण बनेगा. प्लाट या फ्लैट या दुकान खरीदने की योजना बन सकती है. प्रोफेशनल्स को जॉब मिलेगी. इनकॉम के नये स्रोत प्राप्त होंगे. हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. जिससे मानसिक परेशानी दूर होगी. बिजनेस में उन्नति के लिए नयी योजना बनेगी.

शुभ दिन- बुधवार, शनिवार

शुभ रंग- हरा, नीला

शुभ तारीख-18,21

मकर राशि

पारिवारिक जीवन अनुकूल है. संतान को विशेष उन्नति होगी, नये जॉब या इच्छित कॉलेज या फैकल्टी में प्रवेश मिलने का योग है. परिवार में शुभ कार्य होगा. आपसी संबंधों में प्रेम-प्रगाढ़ता और अधिक मजबूत होगा. मौज-मस्ती में समय बीतेगा. जॉब में प्रमोशन या बोनस मिलेगा. आपकी कार्य प्रणाली और व्यवहार की लोग प्रशंसा करेंगे. सर्विस में बॉस के सहयोग से आपका रुका हुआ काम पूरा होगा.

शुभ दिन-सोमवार, बुधवार

शुभ रंग- सफेद, हरा

शुभ तारीख-16,18

कुंभ राशि

जीवन में सुख-दुःख की समानता रहेगी. कठिन परिश्रम से महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. रोग-ऋण-शत्रुबाधा का सामना करना पड़ेगा. विवाहेत्तर प्रेम संबंधों के कारण घर-परिवार में तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है. करियर के क्षेत्र में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. बिजनेस में कई बड़ा ऑर्डर आपकी लापरवाही से हाथ से निकल जाएगा. शेयर्स, जमीन आदि के माध्यम से अच्छा-खासा धन प्राप्त होगा.

शुभ दिन- रविवार, गुरुवार

शुभ रंग- गुलाबी, गोल्डेन

शुभ तारीख-17,19

मीन राशि

पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा. शक-सन्देह, गलतफहमियों के कारण तनाव होने के योग हैं. अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा. नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी. आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है. बिजनेस में कुछ भी नया करने से पहले आप अच्छी तरह सोच-विचार कर लें. युवा वर्ग परीक्षा-प्रतियोगिता में बेहतर परफॉरमेंस देंगे.

शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार

शुभ रंग- मिश्रित रंग, दुधिया

शुभ तारीख-18, 20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें