19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saptahik Rashifal 17 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024: इस सप्ताह शनिदेव होंगे उदय, इन पांच राशि वालों का चमकाएंगे भाग्य

Saptahik Rashifal: साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (17 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024): मार्च माह का तीसरा सप्ताह काफी खास है, इस सप्ताह कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ऐसे में कई ग्रहों की युति के साथ शुभ योग बन रहे हैं. सप्ताह की शुरुआत में ही 18 मार्च को शनि कुंभ राशि में उदय हो रहे हैं. ऐसे में कई राशि के जातकों के जीवन में अशुभ प्रभाव पड़ सकता है, इसके साथ ही कुंभ राशि में मंगल, शुक्र ग्रह विराजमान है. वहीं, दूसरी ओर मीन राशि में राहु, सूर्य और बुध ग्रह विराजमान है, जो बुधादित्य योग के साथ ग्रहण योग लग रहा है. आइए जानते है मेष से लेकर मीन राशि तक के जातक के लिए यह सप्ताह कैसा रहने वाला है...

Saptahik Rashifal: मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह अटके हुए आर्थिक मामले बढ़ सकते हैं, साथ ही इस दौरान कई प्रकार के ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. जिससे आपको न चाहते हुए भी बेचैनी हो सकती है, इस कारण आप कई प्रकार के निर्णय लेने में खुद को असमर्थ पाएंगे. ऐसे में हर परिस्थिति में खुद को शांत रखें और ख़र्चों पर भी लगाम लगाएं.

वृष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप विपरीत लिंगी व्यक्ति की ओर अधिक आकर्षण महसूस करेंगे, इसके लिए संभव है कि आप उन्हें प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा करने से भी परहेज न करें. जिससे आपको नुकसान हो सकता है, इसलिए किसी पर भी बिना सोचे मेहनत की कमाई व्यर्थ करना, इस सप्ताह आपके लिए घाटे का सौदा सिद्ध हो सकता है.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह कई ग्रहों का गोचर होने से, आपके पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ लौट आएंगी. हालांकि उससे पहले आपके परिवार में वृद्धि होने की भी संभावना रहेगी. यह वृद्धि किसी व्यक्ति के विवाह अथवा किसी शिशु के जन्म के कारण संभव है. ऐसे में इन ख़ुशियों को परिवार के साथ मिलकर मनाए आपका पूर्व का कठिन परिश्रम, इस सप्ताह चंद्र राशि से नवम भाव में शनि स्थित होने के कारण आपको अच्छे परिणाम देते हुए, आपके करियर के लिए फलदायी सिद्ध होगा.

कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह बेहद अच्छे फल मिलने की उम्मीद है. क्योंकि संभावना है कि घर-परिवार में किसी नए या नन्हे मेहमान का आगमन होगा, जिससे पारिवारिक वातावरण में खुशहाली आएगी, इस दौरान घर के लोगों में भाईचारा और आपसी प्रेम भी साफ़ दिखाई देगा. चन्द्र राशि से अष्टम भाव में शनि के स्थित होने के कारण इस सप्ताह व्यापारी जातकों को बिना गहराई से समझे-बूझे और सही से पढ़ें, किसी भी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से बचना होगा.

सिंह साप्ताहिक राशिफल
अपने निजी जीवन में लिए गए किसी बड़े निर्णय में, आपको अपने परिवार का समर्थ प्राप्त नहीं होगा. जिससे आप खुद को बेहद अकेला महसूस भी करेंगे , साथ ही आपके मन में उनसे दूर जाने तक का विचार आ सकता है. चंद्र राशि से शनि सप्तम भाव में स्थित होने के कारण कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्रा के लिहाज़ से भी, ये सप्ताह आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा. क्योंकि इन यात्राओं से आपको नए अवसर प्रदान होंगे.

Holi 2024: होली पर 4 घंटे 36 मिनट तक लगा रहेगा चंद्र ग्रहण, जानें इस समय रंग-गुलाल खेलने पर दोष लगेगा या नहीं

कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह अपने माता-पिता की मदद से, आप अपनी पूर्व की किसी आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपको अपने मानसिक तनाव से मुक्ति तो मिलेगी ही, साथ ही आप अपनी स्थिति में सुधरने के बाद सही दिशा में अपने प्रयास करने में भी सफल रहेंगे, इस सप्ताह आप अपने पुराने दोस्तों या करीबियों को, अपनी महफ़िल में दावत दे सकते हैं. क्योंकि आपके पास इस दौरान अतिरिक्त ऊर्जा होगी, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी.

तुला साप्ताहिक राशिफल
आर्थिक लिहाज़ से आपकी राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह काफी शुभ साबित होने वाले हैं. ऐसे में इस दौरान अपने प्रयासों में थोड़ी भी कमी नहीं आने दें, क्योंकि इस समय आपके धन में वृद्धि करने के लिए अनुकूल ग्रहों की स्थिति आपके लिए बेहतरीन अवसर प्रदान कर सकते हैं, इस अवधि में आप अपने घरेलू कार्यों के साथ-साथ, कई सामाजिक कार्य में भी अधिक बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और परिजनों के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर भी जाने का प्लान करेंगे, इससे आपको आत्म विश्लेषण करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह धन निवेश के लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन इसके लिए यदि आप कोई नया वाहन या घर लेने का सोच रहे हैं तो, आपको किसी बड़े या बुजुर्ग की उचित सलाह से ही निवेश करने की ज़रूरत होगी. अपने उन रिश्तेदारों या दोस्तों से आपको इस सप्ताह बातचीत और संपर्क करने में मदद मिलेगी, जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है. क्योंकि ये समय आपको अपने पुराने रिश्तों को पुनः विकसित करने और उसमे सुधार करने के लिए विशेष अच्छा सिद्ध होने वाला है. व्यापार से जुड़े वो जातक जो साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह काफी अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त हो सकता है.

धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह चंद्र राशि से चतुर्थ भाव में राहु के स्थित होने के कारण आपके लिए अपने परिवार की किसी ज़मीन या जायदाद से अचानक से, धन प्राप्ति होने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. परंतु इस दौरान जोश में आकर भूल से भी, अपने होश न खोएं। अन्यथा आपका मुनाफ़ा, किसी बड़े नुकसान में बदल सकता है. यदि किसी सरकारी कार्यवाही की वजह से घर की धनराशि कहीं रुकी हुई थी तो, इस सप्ताह उसके मिलने की भी पूरी संभावना है. हालांकि इसके लिए आपको सपरिवार विचार-विमर्श करने और उसके बाद सही कदम उठाने की ज़रूरत होगी.

मकर साप्ताहिक राशिफल
इस पूरे ही सप्ताह, आप ज्यादा ज़िम्मेदार, केन्द्रित, संगठित ढंग से कार्यक्षेत्र पर हर कार्य को करेंगे. जिसकी मदद से आप कार्यस्थल पर, अपना बेहतर प्रदर्शन देने में भी कामयाब भी होंगे, इसके अलावा आपकी राशि के कुछ जातकों को, इस दौरान किसी विदेशी कंपनी से जुड़ने का मौका भी प्राप्त हो सकता है, इस सप्ताह आपको कई विषयों को समझने में कुछ दिक्कत महसूस हो सकती है, और उन्हें समझने में आप किसी बड़े या अपने शिक्षकों की मदद लेने में भी, कुछ हिचकिचाहट महसूस करेंगे.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल
चंद्र राशि के संबंध में शनि के प्रथम भाव में स्थित होने के कारण इस पूरे ही सप्ताह आपको अपने जीवन में अलग-अलग क्षेत्रों में धन ख़र्च करना होगा, जिसके चलते आप कुछ धन का अभाव महसूस कर सकते है. ऐसे में इस समय आपको शुरुआत में ही आर्थिक मामलों को लेकर, एक सही रणनीति बनाने की सबसे अधिक आवश्यकता होगी, इससे आप अपने कई बेकार के ख़र्चों को काबू कर सकेंगे, इस सप्ताह आपको ये बात समझने की ज़रूरत होगी कि, आपको अपना कुछ वक़्त घर के बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए.

Holashtak 2024: होली से पहले क्यों लगता है होलाष्टक, इन आठ दिनों में क्यों नहीं किए जाते शुभ कार्य

मीन साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह आपके लिए भाग्य का साथ लेकर आएगा, जिसके कारण आप सामान्य से कई गुना ज्यादा पैसे कमाते दिखाई देंगे. ये सब देखकर ऐसा प्रतीत होगा कि, मां लक्ष्मी आपके ऊपर मुख्य रूप से मेहरबान हैं, इसलिए आपको भी धन और पैसों को सही महत्व देते हुए, उसे अपने हाथों से फिसलने से रोकना होगा, इस सप्ताह आपको समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, हालांकि इसी दौरान आपके भाई-बहनों का स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें