साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 सितंबर 2022, मेष से मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह? जानें

Saptahik Rashifal 18 to 24 September 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए सितंबर माह का यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

By Shaurya Punj | September 18, 2022 7:49 AM

मेष:-इस सप्ताह प्रोफेशनल स्तर पर बढ़ी जिम्मेदारी को संभालना थोड़ा कठिन साबित होगा. संभव है कि सामाजिक क्षेत्र में आपके बारे में कई गलतफहमी फैली हो, आप उसे बातचीत के जरिये दूर कर सकते हैं.आपका संबंध कमजोर पड़ सकता है. गाड़ी को लेकर चल रही समस्या का स्थायी हल निकाल सकते हैं.

लकी डेट: 19,20,23

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: लापरवाही को आप अपनी आदतों से जितनी जल्दी बाहर कर देंगे, आपके लिए अवसरों के उतने ही ज्यादा द्वार खुलेंगे. यह बात ध्यान रखें कि जितना जरूरी मेहनत है, उससे भी ज्यादा जरूरी है यह है कि मेहनत सही दिशा में की जाए. वक्त है अपनी राहों का एक बार फिर से आंकलन करने का.

उपाय: बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर एक कांस की थाली लें. इस कांसे की थाली में चंदन से ऊँ गं गणपतयै नम: लिखें. उसके बाद थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखकर पास के श्रीगणेश मंदिर में दान करें.

Also Read: Aries Weekly Horoscope: शत्रु को मित्र बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे, रिश्तो में मजबूती आएगी

वृष :–इस सप्ताह हर किसी के साथ अपने संबंध को मधुर बनाकर चलने का प्रयास कर सकते हैं. प्रोफेशनल स्तर पर इस सप्ताह शानदार कमाई का अवसर मिलने की उम्मीद है.काम को लेकर आप ज्यादा सजग रहेंगे और पहले से बेहतर परिणाम मिलने के संकेत हैं.

लकी डेट: 18,22,24

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: खुद को लेकर हर कुछ टालने का रवैया अब आपको छोड़ देना चाहिए. आप जिस रास्ते पर चल रहे हैं, उसमें न तो काम में और न ही खुद के बारे में आपको कोई रिस्क लेना चाहिए. इस सप्ताह तय करें कि अपने टालने के रवैये को आप दूर करेंगे.

उपाय: इस मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं और दाहिने हाथ के अंगुठे से हनुमान जी के सिर से सिंदूर लेकर सीता माता श्री चरणों में लगा दें. शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में घी के दीपक जलाएं और गरीबों को प्रसाद बांटें.

Also Read: Taurus Weekly Horoscope: प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करने से सफलता मिलेगी

मिथुन:-इस सप्ताह आप में से कुछ लोग प्रेमी के साथ किसी खूबसूरत जगह की सैर पर जा सकते हैं. आप अपने पैतृक घर में शिफ्ट होने या उसे रेंट पर देने का विचार कर सकते हैं. आपके द्वारा आयोजित किसी समारोह में परिवार के लोगों को रियूनियन का अवसर मिलेगा.फिट और ऊर्जावान रहेंगे.

लकी डेट: 19,22,23

कलर:भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

Also Read: Gemini Weekly Horoscope: कार्यों में मन नहीं लगेगा, आपका रक्त संचार में उतार चढाव हो सकता है

कर्क – इस सप्ताह आप में से कुछ लोग किसी खूबसूरत जगह की सैर पर जा सकते हैं. आप अपने पैतृक घर में शिफ्ट होने या उसे रेंट पर देने का विचार कर सकते हैं. आपके द्वारा आयोजित किसी समारोह में परिवार के लोगों को रियूनियन का अवसर मिलेगा.

लकी डेट: 18,20,22

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: दूसरों पर तुरंत भरोसा कर लेने की आपकी बुरी आदत है और आपको इसका कई बार नुकसान भी उठाना पड़ा है. जरूरी यह है कि इस सप्ताह आप अपनी आंखें खुली रखें और भरोसा करने से पहले कम से कम पुरानी बातें जरूर याद कर लें.

उपाय: आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्. देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:.. विश्वाय विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतये गोविन्दाय नमो नम:. शनिवार के दिन इस मंत्र के जाप के साथ पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें.

Also Read: Cancer Weekly Horoscope: मित्रों का सहयोग बनेगा साथ ही नए रिशेदारो का आगमन होंगे

सिंह:-इस सप्ताह किसी समस्या पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है और समय रहते सुलझा लेना बेहतर होगा. कोई आपको फिटनेस के प्रति सक्रिय रहने के लिए प्रेरित कर सकता है. आपको अपने प्रयास से बड़ा मुनाफा होने वाला है, उत्साहित रहेंगे. किसी से मदद मांगने में संकोच कर आप शैक्षणिक स्तर पर मिला कोई मौका गंवा सकते हैं.

लकी डेट: 19,22,23

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह मजबूती और दृढ़ता के साथ अपने आत्मबल और खुद पर विश्वास के साथ डटे रहें. दूसरों की नकारात्मक बातों पर प्रतिक्रिया कम से कम दें.

उपाय:गणेश भगवान को समर्पित करें. अंत में श्री गणेश की आरती करें. भगवान को साष्टांग प्रणाम करके अंत में गणेश जी का स्मरण कर ऊं गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें और प्रसाद ग्रहण करें.

Also Read: Leo Weekly Horoscope: शारीरिक रुप से स्वस्थ रहेगें लेकीन मानसिक रूप से थोड़ा तनाव में रहेंगे

कन्या:- इस सप्ताह किसी प्रतियोगिता में लगे लोगों का आत्मविश्वास पहले से कई गुना बढ़ जाने की उम्मीद है. आर्थिक स्तर पर आप सुरक्षित स्थिति में रहेंगे, मनचाहा खर्च कर सकते हैं. आप में से कुछ लोग अपनी व्यस्त दिनचर्या में से फिटनेस के लिए थोड़ा वक्त निकालने में सफल रहेंगे.किसी अन्य काम की व्यस्तता के कारण वक्त निकालना कठिन होगा.

लकी डेट: 19,20,22

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी:इस सप्ताह किसी भी कीमत पर चिंताओं को खुद पर हावी ना होने दें,क्योंकि यह दबाव आपको परेशान करेगा.

उपाय: इस सप्ताह भगवान शिव की पूजा करते समय घी चढ़ावें .यह उपाय सच्ची श्रद्धा के साथ करना चाहिए.ॉ

Also Read: Virgo Weekly Horoscope: भाई बहन के बीच अच्छा संबंध स्थापित होगा, माता- पिता का प्यार मिलेगा

तुला :-इस सप्ताह आपको किसी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए जाने की संभावना है.आर्थिक स्तर पर आ रहीं सभी समस्याओं का सामना करते हुए अनुकूल स्थिति बनाने में सफल रहेंगे. जिस तरह आप काम को लेकर सजग हो रहे हैं, इसे लेकर अब कोई चिंता नहीं रहेगी.

लकी डेट: 18,21,24

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी:इस सप्ताह आपकी लापरवाही से कुछेक अड़चनें आ सकती हैं.जीवनसाथी उसकी भावनाओं को इग्नोर न करें.

उपाय:इस सप्ताह शिव पूजन के समय दही, शक्कर चावल, सफेद चंदन आदि चढ़ाना चाहिए. शिव पूजा में सफेद रंग पुष्पों का प्रयोग करें.

Also Read: Libra Weekly Horoscope: व्यापार में प्रगति होंगें, रुके हुए कार्य पूर्ण रुप से सफल होंगे

वृश्चिक:-इस सप्ताह किसी काम को उसकी अहमियत के अनुरूप वक्त देना जरूरी होगा.आपको अपना कोई रोमांचक प्लान बताकर सरप्राइज कर सकता है. दूसरों को प्रभावित करने के चक्कर में किसी अपनी प्लानिंग से ज्यादा खर्च कर सकते हैं. आप ऊर्जावान और उत्साहपूर्ण महसूस करेंगे.

लकी डेट:19, 22, 24

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: किसी को इग्नोर करें तो यह भी सोच लें कि आप भी कभी इग्नोर हो सकते हैं. इस सप्ताह अपने से जूनियर या छोटों की भी सलाह मानने से परहेज न करें. कई बार छोटों की सलाह भी काफी काम आ सकती है और इसे आपसे बेहतर कौन समझ सकता है.

उपाय: रविवार के दिन काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में प्राप्त कर अपने घर में, व्यवसायी अपने कैशबॉक्स में, व्यापारी अपने गल्ले में रखें. रविवार के दिन हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: नौकरी के क्षेत्र में उन्नति होंगी, मन खुशहाल रहेगा, रक्त संचार ठीक रहेगा

धनु:- इस सप्ताह किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाने का प्लान कर सकते हैं. जो लोग ऑफिस छोड़कर बाहर जाने का विचार कर रहे हैं, उन्हें थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए.किसी खरीददारी के पीछे जरूरत से ज्यादा पैसा लगा देना आपके बजट को बिगाड़ सकता है, सतर्क रहें.

कलर:पीला,लाल,मैरून

शुभ डेट- 18, 22, 24

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको अति आत्मविश्वास में आकर वित्तीय मामले में कोई भी बड़ा कदम नहीं उठाना चाहिए. अगर आप वित्त क्षेत्र से संबंधित नहीं हैं, तो कोई भी कदम उठाने से पहले विशेषज्ञों से एक बार सलाह जरूर लें. आप जानकार हैं, लेकिन इस समय कोई रिस्क लेना सही नहीं है.

उपाय: मंगलवार के दिन आप किसी भिखारी को पैसे या कपड़े दान करें.मंगलवार के दिन ही हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हनुमान जी के सामने घी के दीए जलाएं.

Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: माता- पिता का प्यार मिलेगा, सामाजिक लोकप्रियता बढ़ेगी

मकर:-इस सप्ताह किसी की मदद मिल जाने की उम्मीद रख सकते हैं.किसी युवा सदस्य के लिए मनपसंद काम मिल जाने की संभावना है. नए कार्यो को लेकर सकारात्मक संकेत मिलने की उम्मीद है.किसी खूबसूरत जगह की यात्रा पर निकलने की संभावना है,रोमांचक समय बिताने का अवसर मिलेगा.वित्तीय स्तर पर स्थिरता आएगी,सेहत संतोषजनक रहेगी.

लकी डेट: 18,20,24

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: जिस प्रकार आप सभी से सम्मान चाहते हैं, उसी प्रकार दूसरे भी आपसे यही अपेक्षा रखते हैं. इस सप्ताह अपने साथ वालों के साथ अच्छा व्यवहार आपके लिए न केवल जरूरी होगा, बल्कि आपके लिए भविष्य के लिए कई द्वार भी खोलेगा.

उपाय: इस सोमवार को पास के शिव मंदिर में शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं. अगर संभव हो तो ११ सोमवार का व्रत रखें और सिर्फ एक समय ही खाना खाएं. महादेव पर बेलपत्र और प्रसाद चढ़ाने के बाद प्रसाद गरीबों के बीच बांट दें

Also Read: Makar Weekly Horoscope: सगे संबंधियों से मुलाकात होंगे, कई वर्षों से चल रहें आपसी मतभेद से छुटकारा मिलेगी

कुंभ:-इस सप्ताह आप कहीं घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो प्लान कर लें, यह सप्ताह यात्रा के लिए अनुकूल रहेगा. नए कार्यो को लेकर क्षेत्र में आप अच्छी स्थिति में रहेंगे.ज्यादा खर्च की वजह से आपको थोड़ा तनाव हो सकता है.किसी करीबी के यहां बुलाए जाने पर अपेक्षित सम्मान मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही.

लकी डेट:20,23,24

कलर: भूरा,हरा,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: दोपहिया वाहन से परहेज करें और अगर चार पहिया वाहन चलाते हैं, तो कोशिश यही करें कि आपको कम से कम यात्रा करनी पड़े. लंबी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो खुद गाड़ी न चलाएं. दुर्घटना का योग है, सतर्क रहें.

उपाय: गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ, चने की दाल और गुड़ केले को समर्पित करें. अक्षत, पुष्प आदि मंगल चीजें चढ़ाएं और केले के पेड़ की परिक्रमा करें. गुरुवार का व्रत रखते हुए वृहस्पति व्रत कथा जरूर पढ़ें.

Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: मित्रों का सहयोग बनेगा साथ ही नए रिशेदारो का आगमन होंगे

मीन:-इस सप्ताह कोई बड़ा काम मिलने की उम्मीद है. आप जिस किसी भागादौड़ी में व्यस्त हैं जल्द ही वो काम सफल होने वाला है, परिणाम संतोषजनक रहेगा. जल्द ही आपके जीवन में किसी काम के होने के संकेत हैं.किसी समारोह की वजह से आपको सभी करीबी और रिश्तेदार से मुलाकात का अवसर मिलने वाला है.

लकी डेट:19,20,24

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: दूसरों की बात सुनने की भी आदत डालें यह इस सप्ताह आपके लिए बेहद जरूरी होगा. आप रचनात्मक हैं और आपके पास अच्छे विचार भी हैं, लेकिन दूसरों के विचार लेंगे, तो यह आपके विचार को और मजबूती देगा.

उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी को तेल का दीपक अवश्य लगाएं. मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और भोग लगाकर प्रसाद गरीबों के बीच भी बांटें.

Also Read: Meen Weekly Horoscope: आप अपने आंतरिक प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा

Next Article

Exit mobile version