19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Rashifal (19 दिसंबर – 25 दिसंबर): इस सप्ताह मेष-कन्या समेत इन 5 राशि वालों को मिलेगी बड़ी कामयाबी

साप्ताहिक राशिफल, 19 दिसंबर - 25 दिसंबर 2021: मेष से मीन राशिवालों के लिए दिसंबर माह का यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal) (Aries Weekly Horoscope)

मेष- इस सप्ताह आपके प्रत्येक कार्य में आत्मविश्वास छलकता हुआ दिखेगा. आर्थिक योजनाएं भी सरलतापूर्वक बना सकेगें. शारीरिक तथा मानसिक रुप से प्रसन्नता का अनुभव होगा. वस्त्राभूषण और आनंद-प्रमोद के पीछे खर्च होगा. वैचारिक रूप से दृढ़ता रहेगी. सृजनात्मक प्रवृत्तियों में मन लगा रहेगा.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा. आप कमजोर छात्रों को योग्य मार्गदर्शन दे पाएंगे. मेधावी छात्रों को स्कूल कॉलेज प्रबंधन की तरफ से सम्मानित किया जा सकता है. नौकरी में अधिकारियों से प्रोत्साहन एवं शाबाशी मिलेगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह रिश्तेदारों,परिचितों एवं पड़ोसियों से वाद विवाद होने की संभावना है. इसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा. मानसिक व्याकुलता के कारण आप निराशा महसूस करेंगे एवं रक्तचाप संबंधित शिकायत रह सकती है. एलोवेरा का सेवन करें.

हेल्थ : इस सप्ताह शारीरिक क्षमता वाले होते हैं इसलिए बचपन से ही इन्हे स्वास्थ्य की ज्यादा समस्या नहीं होती हैं लेकिन ये जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं ज्यादा खाने-पीने की वजह से मोटे हो जाते हैं. हल्के भोजन और नियमित कसरत की आवश्यकता होती है. अगर व्यायाम करना अच्छा नहीं लगता हैं तो बागवानी या इस जैसी ही किसी अन्य गतिविधि में हाथ अजमा सकते हैं.

लकी डेट:19,22,23

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह बिना सोचे समझे किसी भी कार्य के लिये हामी न भरें, अन्यथा बाद में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी भी योजना पर एक कदम आगे बढ़ाने से पहले उसके लाभ-हानि और रुकावटों का सही से मूल्यांकन अवश्य कर लें.

उपाय :इस सप्ताह रविवार के दिन हृदय स्तोत्र का पाठ करें. मंगलवार को हनुमान मंदिर में जा कर एक नारियल और लड्डू चढ़ाएं. चढ़ाने के बाद उस प्रसाद को स्वयं भी खाएं और अपने मित्रों और परिवार जनों को भी दें.

वृष साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal) (Taurus Weekly Horoscope)

वृष- इस सप्ताह आपकी प्रभावशाली एवं महत्वपूर्ण लोगों से आपकी मुलाकात होने की संभावना है. व्यावसायिक प्रगति होने की संभावना है. अपने लोगों से झगड़ा न हो इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना होगा. इस समय अपनी वाणी से आमदनी के द्वार खोल सकते हैं. नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. आपमें आध्यात्मिकता का स्तर काफी ऊपर रहने की संभावना है.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह आप साझेदारी व्यापार का विस्तार कर सकते हैं. इसके साथ ही इस सप्ताह में आपकी नितिनिपुणता के फलस्वरुप अपनी सफलता को और अधिक बढा सकते हैं.प्रबंधन व नेतृ्त्व में सुधार करने से भी आय में वृ्द्धि होगी. इस स्थानान्तरण का कारण अधिकारियों से आपकी नाराजगी हो सकती है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह पारिवारिक सुख-समृ्द्धि के लिए रहेगी. इस अवधि में परिवार के सदस्यों में महत्वपूर्ण विषयों पर एक मत नहीं हो पायेगें. इससे पारिवारिक उलझनें बनी रहेगी. आप भी पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने के स्थान पर क्रोध भाव से काम लेगें. प्रेम सम्बन्धों के लिये उतम रहेगा. इससे पूर्व मित्रों में कमी के योग बन रहे है. माता से बिगड़ते संबन्धों को सुधारने का प्रयास करें.

हेल्थ: इस सप्ताह आप जल्‍दी खाना खाने से खुद ये निर्धारित कर सकेंगे कि आपको क्‍या-क्‍या खाना है. इससे स्वस्थ दिनचर्या जी सकते हैं. क्योंकि अव्यवस्थित जीवनशैली नई परेशानी दे सकता है. खाते ही दिन में ना सोयें. भोजन के साथ सलाद के रूप में टमाटर का प्रतिदिन सेवन करें. काला नमक डालकर खाया जाए तो लाभ अधिक मिलेगा.

लकी डेट:20,21,27

कलर: भूरा,हरा,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह दिल की बात को मन में ही ना रखे रहें. दूसरों के सामने जाहिर करें कि आप उनके बारे में क्या सोचते हैं और क्या करते हैं. हमेशा तो नहीं, लेकिन कई बार ये जाहिर करना जरूरी होता है. और इस सप्ताह तो आपको खासतौर से इस मामले में सक्रिय रहना होगा.

उपाय: इस सप्ताह शुक्रवार की लक्ष्मी माता की पूजा करें. लक्ष्मी पूजन के बाद गणेशजी की प्रतिमा को हल्दी की माला पहनाएं. कम से कम 21 गरीबों को भोजन करायें.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal) (Gemini Weekly Horoscope)

मिथुन- इस सप्ताह आपकी यश कीर्ति में वृद्धि होने की संभावना है. नौकरी में लाभ की संभावना है. भूमि से संबंधित काम काज में राहत मिलने की संभावना है. लाईजीनिंग से संबंधित कार्यों में गति बनी रहने की संभावना है. धन वसूली, प्रवास एवं कार्य सिद्धि के लिए समय उत्तम है. सैर सपाटे के लिए उत्तम समय है. गैर जरूरी खर्च बढ़ने की संभावना है.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह आपको अपने अधीनस्थों का पूर्ण सहयोग आपके साथ बना हुआ है. भवन से जुड़े व्यवसायिक कार्यो को आरम्भ करना सही रहेगा. आप को अप्रत्याशित लाभ हो सकते हैं. उन्नति को बढ़ाने के लिये आप को अपने अधिकारियों को प्रसन्न रखने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह जीवन साथी सहयोग में कमी कर सकता है. परन्तु शीघ्र ही आप दोनों के संबन्ध वापस मधुर हो जायेगें. इस अवधि में आपका जीवन साथी किसी विषय पर हठ कर सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह सहेत का ध्यान रखने की आवश्यकता है. पेट संबंधी समस्या से परेशान हो सकते हैं. बाहर की चीजें खाने से परहेज करें. घर का बना पौष्टिक भोजन करें. जल्दी सोने और जल्दी उठने का प्रयास करें.

लकी डेट:20,21,27

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: सीखने की कोई उम्र नहीं होती. सीखना एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. आप किसी भी उम्र में सीख सकते हैं और किसी से भी. इस सप्ताह आपको ऐसे कई मौके मिलने वाले हैं और आपको यह मौका लेने के लिए तैयार भी रहना चाहिए.

उपाय: इस सप्ताह गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को खड़ा मूंग और गुड़ का दान करें. घर के पश्चिम में हरी या श्यामा तुलसी का पौधा लगाएं तथा नियमित रूप से इसे जल दें. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर जा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें.

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal) (Cancer Weekly Horoscope)

कर्क- इस सप्ताह आप नया घर या वाहन खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. नये कपड़े, सुख सुविधा की वस्तुएं एवं अन्य उत्पाद खरीदने की संभावना है. सामाजिक जीवन में मान सम्मान मिलने की संभावना है. बुरे लोगों की संगत आपको मुश्किल में डाल सकती है. पारिवारिक मामले चिंता का कारण बन सकते हैं. भाई बंधुओं के साथ संबंध अधिक मजबूत होंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह शेयर बाजार में धन विनियोजन करने से बचें. आपको अपने जीवन साथी के साथ भ्रमण व पर्यटन के अवसर प्राप्त हो सकते है. आपको अपनी संतान को जो भी कहें, स्नेह भाव से कहें, बेवजह क्रोध व नाराज होने से बचें. व्यवसायिक व्यय अचानक से बढ़ सकते हैं. इन व्ययों पर नियन्त्रण रखने में आपको समय लगेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह माता- पिता से बिगड़े हुये अपने संबन्धों को मधुर बनाने का प्रयास करते रहें. प्रेम संबन्धों के लिये यह अवधि अस्थिरता की स्थिति लेकर आयेगी. इस अवधि में अपने रिश्तों को गुप्त रखें, अन्यथा आपके सम्मान में कमी हो सकती है.

हेल्थ: इस सप्ताह अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आपको किसी चीज़ में ध्यान लगाने में जानकारी प्राप्त करने में, विचारों को व्यवस्थित करने में या फिर किसी बात को याद रखने में दिक्कत हो रही है तो हो सकता है ये सब आपको खाना न खाने की वजह से हो रहा हो.

लकी डेट:19,22,23

कलर:पीला,लाल,मैरून

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह जैसे को तैसा, यह तो सुना ही होगा आपने. जिस प्रकार आप सभी से सम्मान चाहते हैं, ठीक उसी प्रकार दूसरे भी हमसे यही उम्मीद रखते हैं. इस सप्ताह अपने साथ वालों के साथ अच्छा व्यवहार आपके लिए बेहद जरूरी है, ताकि आपको भी वह सब वापस मिल सके.

उपाय: इस सप्ताह श्री बजरंगबाण का पाठ करें. हर मंगलवार और शनिवार हनुमान जी पूजा करने मंदिर जायें. शुक्रवार को किसी सफेद गाय को कच्चे चावल खिलाएं. बुधवार के दिन खड़े मूंग का दान करें.

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal) (Leo Weekly Horoscope)

सिंह- इस सप्ताह अच्छे नतीजे मिलने की संभावना है. इस समय यादशक्ति बढ़ेगी. अपनी रुचि के विषयों में आगे बढ़ने के लिए उत्तम समय है. इस समय के दौरान आपका सामाजिक संपर्क दायरा बढ़ने की संभावना है. आमदनी में वृद्धि होने की संभावना है.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आपके स्वभाव में बढ़ी हुई क्रोध व उतेजना की स्थिति सामाजिक व व्यवसायिक क्षेत्रों के लिये उचित नहीं है. आकस्मिक व्यय बढ़ेगें. भूमि – भवन संबधी क्षेत्रों से जुड़े काम बनेगें. आपकी आय के साधनों का विस्तार होगा. आपको आत्मविश्वास की कमी की स्थिति से गुजरना पड़ सकता है.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह शुभ कार्यो को करने में अड़चनें आपके पारिवारिक कार्यो की शुभता को प्रभावित कर सकती है. इस सप्ताह में आपके अपने छोटे भाई बहनों से संबन्ध मधुर हो सकते हैं. मित्रों का सहयोग भी इस अवधि में आपको मिलेगा. प्रेम संबन्धों के लिये परिस्थिती आपके पक्ष में रहेगी.

हेल्थ: इस सप्ताह वक्त पर खाना न खाने से ब्लड शुगर में अधिक गिरावट आ सकती है. अगर ऐसा एक-आध बार होता है तो शरीर अपने आप संतुलन बना लेता है लेकिन बार-बार लो ब्लड शुगर की वजह से हार्मोन में परिवर्तन हो सकता है और लो ब्लड शुगर से आपको चक्कर भी आ सकते हैं. इसलिए ऐसे वक्त के लिए जब आप खाना नहीं खा पा रहे अपने बैग में कोई खाने की चील डालकर चलें.

लकी डेट:20,21,27

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको अति आत्मविश्वास से बचना है. जोश में आकर कोई भी बड़ा कदम नहीं उठाना है. जिस पर आंख बंद कर विश्वास करते हैं एक बार हर मसले पर उनकी राय अवश्य लें. आत्मविश्वास और अति आत्मविश्वास के बीच बहुत बारीक सा अंतर है, जिसे आपको इस सप्ताह समझना होगा.

उपाय: इस सप्ताह आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्. देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:.. विश्वाय विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतये गोविन्दाय नमो नम:. शनिवार के दिन इस मंत्र के जाप के साथ पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें.

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal) (Virgo Weekly Horoscope)

कन्या- इस सप्ताह आपका व्यक्तित्व निखरेगा.आप स्वयं को उत्साह व आनंद की स्थिति में महसूस करेंगे. आप दूर रहते परिचितों से अधिक संपर्क में रहेंगे. आप किसी मांगलिक कार्य में शरीक होंगे. आपके उत्साह एवं जोश में वृद्धि होगी. यदि आप शेयर बाजार में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं. समय प्रगति में गति देने वाला है.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आपकी आय प्राप्ति के क्षेत्र कुछ समय के लिये बाधित होने के बावजूद लाभ देने में सक्षम रहेगें. इस समय में आपके लिये उचित रहेगा, कि आप अपने कार्यो में लगन से कार्यरत रहें. कार्यों को पूरा करने के लिये आपको एक से अधिक बार प्रयास करने पड़ सकते हैं. साझेदारी क्षेत्रों में महिलाओं का सहयोग आपकी सफलता में वृ्द्धि करेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके जीवन साथी के स्वभाव में मधुरता की कमी रहेगी. दांपत्य जीवन को मधुर बनाने के लिये आपको अपने प्रयासों में और अधिक वृ्द्धि करना उचित रहेगा. आपके क्रोध करने से आपके परिवार की शान्ति में कमी रहने कि सम्भावना बन रही है. इस अवधि में अपनी धैर्य शक्ति में वृ्द्धि करने पर स्थिति को बिगड़ने से रोका जा सकता है.

हेल्थ: खाना खाने से ही आपके शरीर को ऊर्जा मिलती है और आपका शरीर कोई काम करने लायक होता है. लेकिन अगर आप खाना स्किप कर देते हैं तो आपको थकान महसूस होने लगेगी. नाश्ता स्किप करके और फिर उसके बाद का खाना भी अनियमित ढंग से खाने से थकान होती है. इस थकावट से बचने के लिए अपने दिन की शुरुआत पौष्टिक नाश्ते के साथ करें.

लकी डेट:20,21,27

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह स्वभाव से चिड़चिड़ापन को निकाल दें. खुद से नाराज होने की आदत छोड़ दें. आपके इस स्वभाव के कारण आपका बहुत नुकसान हो चुका है. अगर इस सप्ताह भी इसे बनाए रखते हैं, तो और बड़े नुकसान के लिए तैयार रहें.

उपाय: इस सप्ताह शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में घी के दीपक जलाएं और गरीबों को प्रसाद बांटें. शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं.

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal) (Libra Weekly Horoscope)

तुला- इस सप्ताह आपकी यशकीर्ति में वृद्घि होने की संभावना है. नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. जमीन संबंधित काम काज में राहत मिलने की संभावना है. विदेश संबंधित कार्यों में गति बनी रहने की संभावना है. धन वसूली, प्रवास एवं कार्यसिद्धि के लिए समय उत्तम है. सैर सपाटे के लिए उत्तम समय है. गैर जरूरी खर्च बढ़ने की संभावना है. पुत्र एवं परिवार सदस्यों का सहयोग मिलेगा.

करियर बिजनेसः इस सप्ताह साझेदारी क्षेत्रों में सावधानी के साथ कार्य करना उचित रहेगा अन्यथा आपके अधिकारों का हनन होने की संभावनाएं बन रही है. सहयोगी आपके काम का श्रेय़ ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त इस समय में अपनी मेहनत के अनुरूप आय पाने के लिये आप को अपने प्रयास नहीं छोड़ने हैं. जाँब में बदलाव कर सकते हैं.

रिलेशनशिपः इस सप्ताह अगर आप अपने प्रेम संबन्धों को विवाह में बदलने की सहमति अपने परिवार से लेने वाले हैं, तो अभी कुछ समय आपको रुकना उचित रहेगा. इससे पहले प्रयास करना जल्दबाजी हो सकती है. इस समय में बन रहे नये रिश्तों के लम्बे समय तक चलने की संभावनाएं कम ही है.

हेल्थ: इस सप्ताह ब्लड शुगर में लगातार परिवर्तन आना (खाना स्किप करने की वजह से) मूड बदलने से जुड़ा हुआ है. भूख से संबंधित मूड स्विंग्स से बचने के लिए सही प्रकार के कार्बोहाइड्रेट का सेवन करें. इनसे आपका पेट भरा भरा रहेगा और आपके शरीर को ईंधन मिलता रहेगा. गुनगुने पानी के साथ शहद और नींबू के नियमित सेवन से सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से हमेशा के लिए निजात मिल सकता है.

लकी डेट:20,21,27

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह खुद को किसी बंधन में बांध कर ना रखें. इस सप्ताह कोई बात दिल में ना रखें. घर में भी और कार्यक्षेत्र में भी आपका बोलना जरूरी है, क्योंकि इस कारण आपको पहले भी बहुत नुकसान हो चुका है और अगर अब भी नहीं बोलें, तो इसका बड़ा नुकसान हो सकता है.

उपाय: इस सप्ताह गायत्रीमत्रं का जाप करें. गाय को रोटी खिलायें. शनिवार के दिन पीपल को जल चढायें. मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगायें एवं हनुमान चालीसा पढें.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal) (Scorpio Weekly Horoscope)

वृश्चिक- इस सप्ताह आपके लिए काफी अच्छी सूचनाएं लेकर भी आएगी. वरिष्ठ अधिकारी सिर आंखों पर रखेंगे और आपकी कई मामलों में राय भी मांगी जाएगी, जिससे आप पर खुद को श्रेष्ठ साबित करने की एक जवाबदेही रहेगी. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह शेयर बाजार में धन नियोजन से लाभ प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं. व्यापार में साझेदार अधिक प्रभावी रहेगा. इस समय आय क्षेत्रों में उतार – चढ़ाव बने रहेगें. आपको अपनी मेहनत के अनुसार आय प्राप्त करने में मुश्किलें बनी रहेंगी. आपको अपनी योग्यता के अनुसार लाभ प्राप्त हो पायेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह व्यवसायिक व्ययों में आप नियंत्रण लगाने में सफल रहेगें. संतान सुख में वृ्द्धि होगी. संतान की प्रतिक्षा कर रहे दंपतियों की इच्छा पूरी हो सकती हैं. आपकी मित्रता प्रेम संबन्ध में बदल सकती है. आपका प्रेम सम्बन्ध विवाह का रूप ले सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन नियंत्रण में रहे तो, रात को जल्‍दी खाना खा लें. आप को जो भी अच्‍छा लगता है आप वह खा सकते हैं, भले ही वह अधिक कैलोरी वाला ही क्यों न हो. खाना खाने के बाद एक लंबी वॉक लीजिये और फिर सो जाइये. आप गौर करेंगे कि आप भले ही कितना अधिक खाना खा रहे हों, इस तरह से आपका वजन नहीं बढ़ेगा.

लकी डेट:19,22,23

कलर:पीला,लाल,गुलाबी

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह सही योजना और रणनीति पर ही काम हो. इस सप्ताह आपकी कोशिश ऐसी ही रहनी चाहिए. सही रणनीति इस सप्ताह आपके लिए बेहद जरूरी है. इसके साथ किसी काम की शुरुआत की जाये तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी.

उपाय: इस सप्ताह बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर एक कांसे की थाली लें. इस कांसे की थाली में चंदन से ऊँ गं गणपतयै नम: लिखें. उसके बाद थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखकर पास के श्रीगणेश मंदिर में दान करें.

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal) (Sagittarius Weekly Horoscope)

धनु- इस सप्ताह आप आमदनी का स्रोत बानाएंगे. लेखन, चित्रकला में आपकी रुचि बढ़ेगी एवं इस क्षेत्र से जुड़े जातकों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. कारोबार एवं वैवाहिक जीवन में थोड़ा सा संभलकर चलने की जरूरत रहेगी. कोर्ट कचहरी कार्यों एवं शत्रुओं से संभालने की जरूरत है.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह व्यवसाय के कई क्षेत्रों में आपको प्रशिक्षण व ज्ञान की कमी महसूस हो सकती है. आपको विशिष्ठजनों के अनुभव का लाभ सरलता से प्राप्त हो पायेगा. मेहनत में कमी करने से बचें. इससे भी आपकी आय में कमी के योग बन रहे हैं. इससे बचने के लिये आप पूरी लगन से अपने कार्यों को पूरा करने के लिये प्रयासरत रहें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह पारिवारिक सुख- समृ्द्धि में वृ्द्धि होगी. इस अवधि में परिवार में वृ्द्धि के योग बने हुए है. आप गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारियों को पूरा करने में संलग्न रहेगें. दांपत्य जीवन में इससे पूर्व बने मतभेद की स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है. व्यय संतान विषयों पर अधिक रहेगें. इसके अतिरिक्त मित्र, विपरीत लिंग तथा प्रेम संबधों पर आपके व्यय अधिक रहेगें.

हेल्थ: इस सप्ताह आपकी ये बुरी आदत है कि खाना खाने के बाद सीधे बेड पर सोने के लिये चले जाते हैं. ऐसा करने से तबियत खराब हो सकती है. जीवनशैली अच्छे ढंग से रखें. सीने में अधिक जलन की समस्या हो सकती है. ल्दी खाना खाकर आप इस समस्या से आसानी से बच सकते हैं. स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ जीवनशैली जरुरी है.

लकी डेट:19,22,23

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह भाग्य को सब-कुछ न मानते हुए अगर आप अपने कर्मों में कुछ परिवर्तन करें तो लंबे समय के लिए यही आपके लिए फायदेमंद होगा. नजरिया बदलें. सब कुछ पहले से ज्यादा बेहतर होगा.

उपाय: इस सप्ताह सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल, बेलपत्र जरूर चढ़ाएं और शाम के समय कम से कम 11 गरीबों को भोजन के साथ ही वस्त्र का दान करें.

मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal) (Capricorn Weekly Horoscope)

मकर- इस सप्ताह फलदायक रहेगा. आपके खर्चे भी अधिक होंगे, जो आपको परेशान बनाए रखेंगे. आपको अपने विरोधियों के प्रति सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इस समय में वह मजबूत होने लगेंगे. छोटी-छोटी बातों पर दूसरों से झगड़ने की इच्छा आपके अंदर बढ़ सकती है, इस पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक होगा.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह आप अपने सहयोगियों पर अधिक विश्वास करने से बचें. आप को प्रबन्धन के कार्य करने से बचना चाहिए. इस समय में त्रुटियां हो सकती है. नौकरी बदलाव को लेकर आप प्रयास कर सकते हैं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह पारिवारिक सुख -शान्ति की आपको तलाश रहेगी. इस अवधि में अपनी शब्दों पर नियन्त्रण रखने पर आपको कुछ हद तक परिवार में शान्ति बनाये रखने में सफलता प्राप्त हो सकती है. अचानक कुछ बदलाव होने से आपको हर्ष प्राप्ति के योग बन सकते हैं.

हेल्थः इस सप्ताह आपको एनर्जी की कमी महसूस होती है. तेल,मसाला का सेवन कम से कम करें. साथ ही लीवर से सम्बंधित सावधानी रखें. रात में जल्दी खाने से आपकी एनर्जी पूरा दिन बरकरार रहती है. स्वथ्यवर्धक ब्यायाम करे साथ ही नित्य ज्यादा से ज्यादा टहलें. तुलसी का सेवन करें.

लकी डेट:20,21,27

कलर:भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह सतर्क रहें और भरोसेमंद पर भी अपनी नजर बनाये रखें हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है. बेझिझक आगे बढ़ें. भाग्य पूरी तरह से इस सप्ताह आपके पक्ष में होगा, जिससे आपके बिगड़े काम आसानी से बनेंगे.

उपाय: इस सप्ताह बुधवार के दिन शुद्ध मन से सभी पूजन सामग्री को एकत्रित कर पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौलि, लाल चंदन, मोदक आदि गणेश भगवान को समर्पित करें. गणपति को साष्टांग प्रणाम करके ऊं गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें और प्रसाद ग्रहण करें.

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal) (Aquarius Weekly Horoscope)

कुम्भ- इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर नहीं होगी, फिर भी आपको अपने व्यय पर नियंत्रण रखना चाहिए. आपको कार्यक्षेत्र से जुड़े किसी भी व्यक्ति पर पूर्ण भरोसा नहीं करना चाहिए. आर्थिक मोर्चे पर कड़ी मेहनत के बावजूद ज्यादा लाभ प्राप्त नहीं होंगे. इसी के साथ आकस्मिक खर्च आपकी बचत का बड़ा हिस्सा खत्म कर सकते हैं. ज्यादा खर्च के कारण आप थोड़े निराश हो सकते हैं.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह आय क्षेत्र बाधित होने के कारण आपको पूर्ण फल देने में समर्थ रहेगें. आय क्षेत्रों का पूरे लाभ पाने के लिये कार्यो में त्रुटियों को लेकर सतर्क रहें. आत्मविश्वास की कमी के योग भी आपके कार्यो में गलतियां कर सकती है. इस कमी को दूर करने का प्रयास कर्रें. सहयोगी इस अवधि में आपको अपन पूरा सहयोग देगे. आप नौकरी में बदलाव का प्रयास कर सकते हैं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके रिश्तेदारों व मित्रों से संबन्धों में खटास आ सकती है. मित्र संबन्धों में अहमं भावना को लाना उचित नहीं रहेगा. परिवार व दोस्तों के साथ आप यात्रा पर जा सकते है.अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाने में कामयाब होंगे और अपने परिवार, मित्रों आदि से निकटता बढ़ सकती है.परिवार से जुड़े किसी बड़े निर्णय लेने से बचें, अन्यथा परेशानी हो सकती है. जीवन साथी के साथ इस अवधि में सौम्यता का व्यवहार करें.

हेल्थः इस सप्ताह सही समय पर खाना खाने से जब वह पूरी तरह से हजम होने से पेट हमेशा सही रहता है. पेट में दर्द,गैस और अपच की समस्‍या नहीं रहेगी. इसके साथ साथ आपका पेट साफ रहेगा तो आपकी त्वचा में भी चमक रहेगी. पेट हल्‍का रहता है और उसमें गैस की शिकायत नहीं होती. इसलिए कोशिश करें कि रात को जल्दी खाना खा लें.

लकी डेट:20,21,27

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह कोशिश करें कि एक समय में एक ही तरह के काम का चुनाव हो. वैसे तो आपको विकल्पों की पहचान है, लेकिन अति उत्साह के कारण गलत विकल्प का चयन न हो जाये, इस बात का इस सप्ताह खास ख्याल रखें.

उपाय: इस सप्ताह गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ, चने की दाल और गुड़ केले के पेड़ को समर्पित करें. अक्षत, पुष्प आदि मंगल चीजें चढ़ाएं और केले के पेड़ की परिक्रमा करें. गुरुवार का व्रत रखते हुए वृहस्पति व्रत कथा जरूर पढ़ें.

मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal) (Pisces Weekly Horoscope)

मीन- इस सप्ताह आपका सामाजिक दायर बड़ा होगा. आपके हाथ में बहुत बड़ी-बड़ी चीजें आने वाली हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखना चाहिए, ओवरकॉन्फिडेंस आपके अवसरों को कम कर सकता है, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें. आपको कोई नए अवसर भी मिल सकते हैं. उन्हें हाथ से ना जाने दें. यदि बॉस आपको कोई काम देता है, तो उसे लपक कर आगे बढ़ें.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह अपनी नेतृ्त्व योग्यता से अपनी टीम को उसके निर्धारित लक्ष्यों तक ले जाने में सफल रहेगें. उच्चाधिकारी की परेशानियों के चलते आपकी पदोन्नति स्थगित हो सकती है. इसके रहते आप अपने अधिकारियों को नाराज होने का कोई मौका न दें. वरिष्ट इस अवधि में अपने फायदे की बात करेगें. आपके रुके हुए कार्य पूरे होगें. आय क्षेत्रों में सफलता व उन्नति की स्थितियां बनेगी. प्रयास करने से पदोन्नति की संभावनाएं भी बन सकती है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह अपनी नेतृ्त्व योग्यता से अपनी टीम को उसके निर्धारित लक्ष्यों तक ले जाने में सफल रहेगें. उच्चाधिकारी की परेशानियों के चलते आपकी पदोन्नति स्थगित हो सकती है. इसके रहते आप अपने अधिकारियों को नाराज होने का कोई मौका न दें.वरिष्ट इस अवधि में अपने फायदे की बात करेगें. इस समय में वरिष्टों के अनुभव का लाभ आपको नहीं मिल पायेगा.

हेल्थ: इस सप्ताह आप समय रात को देर से खाना खाने से नींद भी देर से आती है और नींद पूरी भी नहीं होती. जबकि रात में जल्दी और सेहतमंद भोजन करने से नींद न आने की समस्या को कुछ हद तक कम कर सकते है. यह बॉडी क्लॉक को व्यवस्थित रखने में मददगार होता है जिससे नींद न आने की समस्‍या दूर होती है.

लकी डेट:19,22,23

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: खुद को लेकर इस सप्ताह आपको सावधान रहने की जरूरत है. आपकी एक लापरवाही भी इस सप्ताह भारी पड़ सकती है. आप जिस रास्ते पर चल रहे हैं, उसमें न तो काम में और न ही स्वयं के बारे में आपको कोई लापरवाही करनी चाहिए.

उपाय: इस सप्ताह सोमवार के दिन किसी गरीब को पैसे या कपड़े दान करें. किसी ब्राह्मण को भी आप अपनी स्वेच्छानुसार कोई भी एक चीज दान कर सकते हैं. सोमवार के दिन शिव मंदिर में शिव चालीसा का पाठ करने के बाद शिव जी के सामने घी के दीए जलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें