23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल 19-25 जून 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह?पढ़ें इस हफ्ते का राशिफल

Saptahik Rashifal 19 June to 25 June 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए जून का माह का ये सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

साप्ताहिक राशिफल 19 से 25 जून 2022: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा ये सप्ताह (19 से 25 जून तक). दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिर्विद के अनुसार जानें सभी राशियों का विकली राशिफल (Weekly Rashifal). देखें हेल्थ (Weekly Health Rashifal), लव लाइफ (Weekly Love Rashifal), करियर (Weekly Career Rashifal), बिजनेस (Weekly Business Rashifal) राशिफल….

मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal)

मेष-इस सप्ताह आत्मविश्वास एवं पराक्रम वृद्धि के कारण सफलता प्राप्त होगी. मेहनत के अनुपात में लाभ प्राप्त होगा.उच्च पदाधिकारियों की कृपा दृष्टि रहने के कारण आप मानसिक रूप से किसी भी प्रकार के बोझ से मुक्त होंगे.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह कारोबार में अब कुछ मिले जुले प्रभाव अधिक होंगे. कभी तेजी तो कभी कुछ धीमी रफ्तार रहेगी.उधार इत्यादि पर अधिक जोर न दीजिए. माल को पूर्ण धन देकर ही प्राप्त करें.वस्त्र उद्योग से जुड़े लोगों को काम में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.

लकीडेट-19,22,23

कलर-गुलाबी,पीला,लाल

लकी-दिन-सोमवार,मंगलवार,गुरुवार

Also Read: Aries Weekly Horoscope: आत्मविश्वास एवं पराक्रम वृद्धि के कारण सफलता प्राप्त होगी
वृष साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal)

वृष-इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहेगी.जिससे आप एक्टिव रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा लाभ मिलेगा.आपके काम में नए लोगों के साथ लेन देन की स्थिति भी मजबूत होगी.आपको अपने कर्ज चुकाने के मौके मिलेंगे.सरकारी पक्ष से आप थोड़ा लाभ अर्जित कर सकें.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह काम काज में आपको इस दौरान नए प्रोजेक्ट करने को मिलेंगे.काम के क्षेत्र में आप पर दबाव बनेगा. आप स्वतंत्र होकर काम न कर पाएं.दूसरों के हस्तक्षेप के चलते आपका मन परेशान रह सकता है.परिवार और पढ़ाई दोनों ओर से दबाव बना रहने वाला है.

लकीडेट-20,21,25

कलर-हरा,नीला,अभ्रखी

लकी-दिन-बुधवार,शुक्रवार,शनिवार

Also Read: Taurus Weekly Horoscope: नए प्रोजेक्ट करने को मिलेंगे, काम के क्षेत्र में आप पर दबाव बनेगा
मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal)

मिथुन-इस सप्ताह आप काफी सक्रिय रहेंगे.साथ ही अपने पुराने कार्यों को पूर्ण करने के लिए तत्पर होंगे.आप काम को लेकर काफी मेहनती भी रहेंगे.आप अपने वित्त से संबंधी मामलों में व्यस्त दिखाई देंगे.कुछ बचत का अवसर भी मिलेगा.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह व्यवसाय में आपको दूसरों के साथ साझेदारी में काम करने के मौके मिलें.काम काज के क्षेत्र में आपके लिए मेहनत अधिक होगी और लाभ कम.अधिकारी वर्ग से कुछ अधिक सुनने को भी मिल सकता है लेकिन आपके काम की गति से वे ज़रूर प्रभावित होंगे.

लकीडेट- 19, 21,25

कलर- नीला,ग्रे, आसमानी

लकी-दिन-सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

Also Read: Gemini Weekly Horoscope: काम काज के क्षेत्र में आपके लिए मेहनत अधिक होगी और लाभ कम
कर्क साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal)

कर्क-इस सप्ताह नए लोगों के साथ मिलकर काम करने के अवसर भी मिलेंगे.किसी के साथ मिलकर काम करने में आप अधिक स्वतंत्रता का अनुभव न कर पाएं ऐसे में मन मुटाव भी रहेगा.आप प्रशासन के नियमों से भी काफी बंधा हुआ महसूस करेंगे. परेशान न हों स्थिति में सुधार होगा.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह व्यवसाय में परिवार के लोगों का हस्तक्षेप बढ़ेगा.कार्य क्षेत्र को लेकर कुछ दूर स्थानों पर भी जाना पड़ेगा.अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर आप कुछ नए प्रोजेक्ट शुरू करने का सोच सकते हैं.

लकीडेट-19,22,23

कलर-गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

Also Read: Cancer Weekly Horoscope: आप की व्यस्तता बढ़ेगी, कुछ पुरानी बातों पर बहस हो सकती है
सिंह साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal

सिंह-इस सप्ताह धनार्जन के मामले में आपको मिले जुले फल मिलेंगे.भाग्य का सहयोग आपको वित्त से संबंधी मसलों में राहत देता मिलेगा. साथ ही आप अपने लिए कुछ नई वस्तुओं की खरीद भी कर सकते हैं. क्रोध की अधिकता से बचें दूसरों पर अपना नेतृत्व न थोपें क्योंकि जरूरी नहीं जो आप को बेहतर लगे वो दूसरों के मन को भी भाए.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह नौकरी के क्षेत्र में आपकी काफी व्यस्तता रहेगी.आप अपने कामों को लेकर काफी भाग दौड़ करने वाले हैं.सरकारी पक्ष की ओर से आपको कुछ दिक्कत हो सकती है.लेकिन धीरे-धीरे ही सही आपके कार्य अपनी गति पकड़ेंगे. बिचौलियों से अभी सावधान रहें और अपनी बातों को सभी के समक्ष न रखें.

लकीडेट-19,22,23

कलर-गुलाबी,पीला,लाल

लकी-दिन-सोमवार,मंगलवार,गुरुवार

Also Read: Leo Weekly Horoscope: क्रोध की अधिकता से बचें, दूसरों पर अपना नेतृत्व न थोपें
कन्या साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal)

कन्या-इस सप्ताह स्वयं को लेकर कुछ अधिक जागरूक रहेंगे.आपके खर्चों में वृद्धि होगी.सप्ताह कुछ मिले जुले प्रभावों से युक्त रहेगा.जहां आपको आवश्यकता हो वहीं धन खर्च करें तभी आप अपनी बचत अथवा इनकम को सहेज पाएंगे.बाहरी संपर्क से आपके कुछ नए काम बनेंगे.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह नौकरी पेशा लोगों में काम के प्रति काफी उत्साह तो होगा.लेकिन अधिक स्वतंत्रता नहीं मिलेगी.आप स्वयं को एक निश्चित कार्यशैली में बंधा पा सकते हैं.आप नियमों को तोड़ भी सकते हैं.जो आपकी छवि के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

लकीडेट-20,21,23

कलर-हरा,नीला,आसमानी

लकी-दिन-सोमवार, बुधवार,शुक्रवार

Also Read: Virgo Weekly Horoscope: आवश्यकता हो वहीं धन खर्च करें, बाहरी संपर्क से नए काम बनेंगे
तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)

तुला-इस सप्ताह धनार्जन के क्षेत्र में आप सामान्य रूप से ही कार्य करेंगे.कुछ मदद परिवार की ओर से हो या माता-पिता का थोड़ा सहयोग बने लेकिन आप स्वयं के प्रति कुछ अधिक मजबूत दिखाई देंगे, जिसके चलते आप दूसरों पर अधिक निर्भर नहीं होना चाहेंगे.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह शुरूआती दौर में काम की रफ्तार सुस्त ही रहेगी.लेकिन कुछ चीजों को लेकर आप का काम आगे भी उठेगा.साझेदारी में किए गए कामों में आपको लिखा पढ़ी ज़रूर करवा लेनी चाहिए.

लकीडेट-19,22,24

कलर-गुलाबी, पीला, नीला

लकी-दिन- रविवार, सोमवार,गुरुवार

Also Read: Libra Weekly Horoscope: मौज मस्ती होगी, आप परिवार के साथ कुछ आयोजनों में शिरकत करेंगे
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)

वृश्चिक-इस सप्ताह अपने काम और अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत करने में आप अधिक व्यस्त दिखाई देंगे. लोगों के साथ आपका बहुत अधिक मेल जोल भी रह सकता है.आप अपनी निर्वाह योग्य आय हेतु काफी प्रयास में रह सकते हैं.इसमें आपको सफलता भी मिलेगी.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह नौकरी पेशा लोगों के लिए काम में विस्तार के साथ-साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं.सहकर्मियों के साथ ताल मेल बिठाए रखने की जरूरत है,तभी आप अपने कामों को समय पर समाप्त कर पाएंगे.

लकीडेट-19,22,23

कलर-गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: आर्थिक पक्ष को मजबूत करने में आप अधिक व्यस्त रहेंगे, लोगों से मेलजोल बढ़ेगा
धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal)

धनु-इस सप्ताह आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.आर्थिक पक्ष की ओर से आपको कुछ सकारात्मक फल मिल सकें.आप कहीं से अचानक से लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन अभी आपके लिए समय मिला जुला होगा.लाभ तो होगा लेकिन घरेलू खर्चों की पूर्ति में उनका समावेश अधिक रहेगा.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह काम काज में आपको प्रतिस्पर्धा का सामना भी करना होगा.अपने काम की गुणवत्ता को बेहतर रख कर ही आप इस प्रतियोगिता में टिक सकते हैं.अपने मित्रों की मदद भी मिल सकती है, जिसके द्वारा आप अपने मुनाफे को बढा़ भी सकेंगे.

लकीडेट-20,21,25

कलर-गुलाबी, लाल, हरा

लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार

Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: कामकाज में प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा लेकिन लाभ भी मिलेंगे
मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal)

मकर-इस सप्ताह आप अपने खर्चों को कम करने और अपनी आय को बढा़ने की कोशिशों में व्यस्त होंगे.आप स्वयं के लिए कुछ अधिक काम न कर पाएं लेकिन आप इस दौरान दूसरों के साथ मिलकर कुछ नई चीजों में व्यस्त रह सकते हैं.परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य का सहयोग आपको आर्थिक रूप से मदद करने में काफी सहयोगात्मक रहेगा.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह आपको काम के सिलसिले में कहीं दूर स्थल पर जाना पड़ सकता है.आपको परेशानी भी होगी. लेकिन आपके द्वारा किए गए प्रयासों से आने वाले समय में आपको कुछ लाभ भी प्राप्त होगा. यात्रा के समय सावधानी बरतें ओर अपने सामान का ध्यान रखें अथवा कोई वस्तु कहीं छूट भी सकती है.

लकीडेट-20,21,25

कलर-पीला, लाल, मरून

लकी-दिन-रविवार, गुरुवार, शुक्रवार

Also Read: Makar Weekly Horoscope: यात्रा के समय सावधानी बरतें, नई चीजों में व्यस्त रहेंगे
कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)

कुम्भ-इस सप्ताह सकारात्मकता की ओर उन्मुख होंगे. इस समय आपको अपने साथी की ओर से भी बहुत सकारात्मकता मिल सकती है.साझेदारी के काम में आपका अधिक हिस्सा न बने लेकिन आप इस दौरान अच्छे लाभ को पा सकेंगे.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह मौसम के प्रभाव से पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो सकती है.छात्र अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए पार्ट टाईम काम भी कर सकते हैं.कारोबार में किसी भी प्रकार की कार्यवाही करते समय ध्यान रखें कि आप सभी कागजातों को संभाल कर रखें.

लकीडेट-20,21,25

कलर-नीला, ग्रे, फिरोजी

लकी-दिन- मंगलवार,बुधवार,शनिवार

Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: साझेदारी के काम में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे
मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal)

मीन-इस सप्ताह आपके लिए समय मिला जुला होगा. लाभ तो होगा लेकिन घरेलू खर्चों की पूर्ति में उनका समावेश अधिक रहेगा.आपके लिए थोड़ा अधिक व्यस्तता से भरा रहेगा.आपको कुछ गुप्त चिंताएं भी सता सकती हैं.व्यर्थ के वाद विवाद से बचें.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह नौकरी में आप काम के बदलाव को लेकर थोड़े परेशान रह सकते हैं.आप के स्वभाव में गुस्सा और चिड़चिडाहट होने से सहकर्मियों के साथ आपकी बहस भी हो सकती है.स्वयं को अधिक शांत होने से बचाने के लिए आप जितना हो सके नियंत्रित रहें.

लकीडेट-19,22,23

कलर-गुलाबी,पीला,लाल

लकी-दिन-

सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

Also Read: Meen Weekly Horoscope: यह सप्ताह व्यस्तता से भरा रहेगा, व्यर्थ के वाद विवाद से बचें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें