20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25 जून से 1 जुलाई 2023): जानिए कैसा बीतेगा जून महीने का अंतिम सप्ताह ?

साप्ताहिक राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको कैरियर में कठिन मेहनत से विशेष सक्सेस मिलेगी.धन प्राप्ति सम्बन्धी कार्य में कुछ बिलम्ब होंगे. यात्रा सावधानी से करें,वाहन से कष्ट होने की संभावना.प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी.कुछ लोगों को नये प्रेम प्रसंग प्रारम्भ होने की संभावना. दाम्पत्य जीवन में अशांति,पारिवारिक वाद-विवाद होने की संभावना.स्वास्थ्य सुधरेगा.

शुभ दिन-मंगलवार,गुरुवार

शुभ रंग-गुलाबी,पीला

शुभ तारीख-27,29

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अपने बुद्धि-विवेक-चतुराई से पिछले सप्ताह से चली आ रही समस्याओं का बेहतर समाधान निकालने में आप समर्थ होंगे.आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा.पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए समय बढिया है. घर-गृहस्थी के किसी काम में दखल न दें अन्यथा स्थिति बिगड़ भी सकती है.किसी परिजनों की स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है.गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें.

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार

शुभ रंग-दुधिया,नीला

शुभ तारीख-26,1

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कैरियर में उन्नति होने की संभावना.उपहार,सम्मान की प्राप्ति होगी.आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी.बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी.नये वाहन खरीदने का योग है. पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.आपसी संबंधों में प्रगाढता आएगी. फैमिली लाइफ में शुभ मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी.भूमि,भवन,वाहन के क्रय-विक्रय के लिए समय अनुकूल है.

शुभ दिन-रविवार,बुधवार

शुभ रंग-मेरून,हरा

शुभ तारीख-25,28

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क साप्ताहिक राशिफल

जॉब में तरक्की होने की संभावना.अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में बॉस का सहयोग मिलेगा.उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति होगी. इस सप्ताह पर्सनल लाइफ में प्यार,रोमांस का समय है.आप अपनी प्रेमिका या मंगेतर को लेकर डेटिंग पर जा सकते हैं. जमीन-जायदाद संबंधी कार्यो में सफलता मिलने में कुछ बिलम्ब होगा.घर में मेहमान आएंगें.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.

शुभ दिन-मंगलवार,बृहस्पतिवार

शुभ रंग-पिंक

गोल्डेन,शुभ तारीख-27,29

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कुछ पेंडिंग काम आपका पीछा नहीं छोड़ेगा.ऐसे में अच्छा होगा कि आप उसे पूरा करने का प्रयास करें.आपको प्रभावशाली लोगों का सहयोग मिल सकता है.कैरियर में इस समय आपको कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे,जिसका उपयोग होने से आपका आने वाला भविष्य संवर सकता है. पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल नहीं है.मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी. इस समय पारिवारिक महत्वपूर्ण कार्य फिलहाल स्थगित रखें.

शुभ दिन-रविवार,शुक्रवार,शुभ

रंग-लाल,सिल्वर ग्रे

शुभ तारीख-25,30

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस वीक फाइनेंसियल समस्या का सामना करना पड़ेगा.कैरियर में अपने लक्ष्यों को पूरा करने में आप समर्थ होंगे.दूर-देश से महत्वपूर्ण समाचार की प्राप्ति होगी. पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है.आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. शत्रुओं पर विजय मिलेगा.मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नया मकान,वाहन का सुख मिलेगा.

शुभ दिन-गुरूवार,शनिवार

शुभ रंग-पीला,काला

शुभ तारीख-29,1

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप नए लक्ष्य की प्राप्ति कर पाएंगे.नई गतिविधियां व प्रोजेक्टस में जीत हासिल करेंगे जिससे लाइफ में तेजी आएगी. यदि कोइ रोमांस चल रहा है तो उसमें संयम का ध्यान रखें. फैमिली लाइफ में सम्पत्ति संबंधी विवाद बढ़ सकता है.भाइयों से मतभेद के कारण अशांति का वातावरण बनेगा.

शुभ दिन-सोमवार,बुधवार

शुभ रंग-सिल्वर,ब्लू

शुभ तारीख-26,28

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अपने कैरियर में उपलब्धियां,लक्ष्य और उम्मीद जो आपके लिए सपना थी,वह पूरी होगी.सभी क्षेत्रों में उन्नति होगी.बिजनेस में उन्नति होगी.आकस्मिक धन लाभ होगा. पिछले कुछ दिनों से लव लाइफ में चली आ रही गलतफहमियां दूर होगी. आपकी योजना तथा कार्य कुशलता पर परिवार की सभी लोग प्रशंसा करेंगे.

शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार

शुभ रंग-सिन्दुरी,आसमानी

शुभ तारीख-27,1

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु साप्ताहिक राशिफल

बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.नये प्रोजेक्ट की शुरूआत हो सकती है.विद्यार्थियों को परीक्षा- प्रतियोगीता परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिलने के योग हैं.जॉब संबंधी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है. परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार

शुभ रंग-सिल्वर,नीला

शुभ तारीख-26,1

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में आप भविष्य के लिए प्लानिंग कर सकते हैं.प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. पर्सनल लाइफ में आपसी सम्पर्क के बीच पिछले कुछ दिनों से चली आ रही गलतफहमियां दूर होने के योग हैं.जिससे मन में शांति का अनुभव करेंगे. फैमिली लाइफ पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.बुजुर्गों,माता-पिता का आशीर्वाद,स्नेह प्राप्त होगा.

शुभ दिन-बुधवार,शुक्रवार

शुभ रंग-ग्रीन,स्लेटी

शुभ तारीख-28,30

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ साप्ताहिक राशिफल

बिजनेस में परेशानी होगी. रूका हुआ धन प्राप्त होने में बिलम्ब होगा.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में संतोषजनक फल प्राप्त होगा. इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय मिश्रित फलदायक रहेगा.प्रेम संबंधों में यह भी ध्यान रखें कि कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा तो नहीं उठा रहा है. फैमिली लाइफ में सुख-दुःख की समानता रहेगा.माता-पिता को कष्ट,सन्तान के प्रति चिन्ता,स्वास्थ्य में बाधा आयेगी.

शुभ दिन-सोमवार,गुरुवार

शुभ रंग-सफेद,पीला

शुभ तारीख-26,29

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में उम्मीद के अनुरूप लाभ नहीं मिलेगा.कर्मक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से कर पाएंगें.जॉब में आपकी खराब हुई छवि को आप एक बार फिर से सुधार पाने में सक्षम होंगे.बिजनेस में उन्नति होगी. कुछ लोगों का नया प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.रिश्तेदारों से अच्छे संबंध बनेगा.धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.

शुभ दिन-रविवार,बुधवार

शुभ रंग-पिंक,आसमानी

शुभ तारीख-25,28

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 25 जून से 1 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें