साप्ताहिक राशिफल(26 दिसंबर-1 जनवरी): मेष, वृष वाले रहें सावधान, सिंह, कन्या, मीन राशि के लिए अत्यंत शुभ है समय

साप्ताहिक राशिफल,26 दिसंबर - 1 जनवरी 2021:मेष से मीन राशिवालों के लिए दिसंबर माह का अंतिम सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2021 1:35 PM

मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal) (Aries Weekly Horoscope)

मेष-साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आप कार्य में अपनी पसंदीदा चीजों की तरफ ध्यान देंगे और अपने क्षेत्र में निपुण बनेंगे.कई अपने पसंदीदा विषय में महारत हासिल करने का निर्णय लेंगे.किसी नए शौक की तरफ रुझान रहेगा जबकि स्पोर्ट्स, योग और प्रकृति की ओर यात्रा आपको तरोताजा होने में मदद करेगी.आपके ज्ञान और कौशल में इस वर्ष अभूतपूर्व वृद्धि होगी.

कैरियर/बिजनेस- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ नौकरी परिवर्तन की संभावना है. इस समय आप आर्थिक उन्नति की उम्मीद कर सकते हैं.जो जातक व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उनको मिश्रित परिणाम मिलने की उम्मीद है. हालांकि, बहुत बड़ा फेरबदल होने की संभावना नहीं है.शिक्षा के मामले में काफी सावधान रहने की जरूरत है.आपकी विद्या, अभ्यास, संतान से संबंधित मामलों में अनुकूलता रहेगी.

रिलेशनशिप- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ वैवाहिक जीवन के लिए आने वाला समय काफी शुभ है.वैवाहिक जीवन के लिए आने वाला समय काफी शुभ है. आपको सुंदर जीवन साथी मिलने की संभावना है.विवाहित एवं अविवाहित जातकों के लिए समय बहुत अच्छा है.पारिवारिक मामलों में मिश्रित फलदायी रहेगा.पारिवारिक दृष्टिकोण से अनुकूल रहेगा.परिवार में सुख और शान्ति बनी रहेगी. इन सबके पीछे आपका भी बड़ा श्रेय रहेगा. क्योंकि आप भी बहुत से ऐसे कामों को अंजाम देने वाले हैं जो पारिवारिक जीवन के लिए हितकर हों.

हेल्थ- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी होगा.स्वास्थ्य के मामले में अधिक बेहतर नहीं है.आपको एक के बाद एक तकलीफ होने की संभावना है.आपकी मेडिकल जांच रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की शिकायत सामने नहीं आएगी.

लकी डेट:26,31,01

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ किसी करीबी से धोखा मिल सकता है अतः आंख बंद करके किसी पर विश्वास ना करें. उत्तेजना और क्रोध में कोई भी निर्णय ना लें.

उपाय- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ सूर्य को नियमित अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. विष्णु शतनाम या सहस्त्र नाम का पाठ करें. पढ़नेवाले गरीब बच्चों को भोजन और पठन सामग्री दान करें. पीली और मीठी चीजों का सेवन बहुत कम कर दें और गुरुवार को तो बिलकुल ही न करें. महामृत्युंजय मंत्र का जप करें.

वृष साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal) (Taurus Weekly Horoscope)

वृष- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आप अपने कार्यों पर विशेष ध्यान देंगे. कार्य में तन लगेगा इस कारण आपके किए गए कार्यों में निपुणता देखने को मिलेगा इस दौरन अपनी हॉबी या शौक भी पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे. नए साल की शुरुआत उत्साह के साथ करेंगे और जिंदगी खुल कर जीने का मन बनाएंगे.

कैरियर/बिजनेस- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ प्राइवेट जॉब कर रहे लोग अपनी नौकरी बदलने के बारे में या नया कुछ शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं. आर्थिक उन्नति अच्छी होती दिख रही है. व्यवसाय से जुड़े जातक को मिलाजुला फल मिलने की संभावना है. शिक्षा के मामलों में सफलता मिलेगी.

रिलेशनशिप- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ वैवाहिक जीवन के लिए समय मिलाजुला है. विवाह योग्य जातकों के विवाह की बात पक्की होने की संभावना है. पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत करेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. नए साल का स्वागत अपने जीवन साथी के साथ उल्लास से भर कर करेंगे.

हेल्थ- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ अपने घर केे बुजुर्गों के का ख्याल रखें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे. खानेपीने संबंधी लापरवाही करने से बचना जरूरी है वरना परेशान हो सकते हैं.

लकी डेट:28,29,30

कलर: भूरा,हरा,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ किसी अपनाें से धोखा मिलने की संभावना है. सतर्क रहें और सोच-समझ कर ही किसी भी बात पर विश्वास करें. अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें.

उपाय- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए अपने घर या कार्यालय में बने पूजा घर में श्री यंत्र की स्थापना कर उसकी पूजा कर सकते हैं एवं हर रोज उसके सामने बैठकर श्री सूक्त का पाठ करें.इस उपाय की मदद से आपको हमेशा सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी. इससे अन्य क्षेत्रों में भी लाभ प्राप्त होगा.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal) (Gemini Weekly Horoscope)

मिथुन- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ केवल भाग्य भरोसे तो कुछ भी ना करें.पराक्रम में खूब वृद्धि होगी.धर्म के प्रति रूचि बहुत बढ़ी रहेगी अतः धर्म और समाज से सम्बंधित कार्य सम्पादित होंगे.घर में कोई शुभ कार्य होगा.प्यार करने वालों के लिए भी बहुत सुनहरा समय है.वैवाहिक बंधन के बात हो सकते हैं.जमीन – जायदाद के मामलों में सफलता मिलेगी.नए घर तथा नए वाहन का योग बन रहा है.

कैरियर/बिजनेस-इस सप्ताह आप दूसरों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगे एवं दूसरों से मधुर व्यवहार करेंगे. करियर तथा शिक्षा के मामले में काफी अच्छा रहने की संभावना है.

रिलेशनशिप- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ बड़े भाई या पिता से मतभेद उत्पन्न होने की सम्भावना बन रही है अतः अपने व्यवहार को संयमित रखें. हालांकि,प्रेम एवं वैवाहिक जीवन के संबंध में काफी सुखद रहने वाला है. पारिवारिक मामलों में मिश्रित फलदायी रहेगा.आपको पारिवारिक मामलों में बड़ी ही समझदारी से काम लेना होगा.परिवार के किसी सदस्य को लेकर मन में चिंता रह सकती है.आपको चाहिए कि छोटी छोटी बातों पर झगड़ें और विवाद करने से बचें.परिवार के विरोध दूर होंगे.

हेल्थ- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है.आँख और पेट सम्बन्धी रोग उभर सकता है अतः इन मामलों अधिक सावधानी की जरुरत है.स्वास्थ्य के मामले में यह सप्ताह काफी सकारात्मक नजर आ रहा है. हालांकि, मौसमी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं.मधुमेह पीड़ित जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.

लकी डेट:28,29,30

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी– साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ कामुकता बहुत अधिक हो सकती है.अनैतिक कार्यों में रूचि बढ़ सकती है जिसके कारण अपमान की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.अतः मन पर नियंत्रण रखें.

उपाय- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आप प्रतिदिन अपने घर या कार्यालय में स्थापित मंदिर में रखे श्री यंत्र के सामने बैठकर माता लक्ष्मी के मंत्रों का उच्चारण करें.शुक्रवार को मछलियों को दाना डालें.श्रीयंत्र की नियमित पूजा से भाग्य चमकेगा.

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal) (Cancer Weekly Horoscope)

कर्क- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आपको धैर्य के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है.कुछ मामलों में देरी देखने को मिलेगी.आप थोड़ा-सा सतर्क रहें.आपको वित्तीय नुकसान सहन करना पड़ सकता है. समय आपको अपने प्रभाव में रखने वाला है.तो क्यों ना पहले से ही तैयारी कर ली जाये, ताकि आने वाली विषम परिस्थितियां भी अनुकूल हो जायें.खर्च की अधिकता रहेगी, व्यर्थ की यात्रायें होंगी, स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है.

कैरियर/बिजनेस- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ करियर तथा शिक्षा के मामले में यह वर्ष काफी सुखद रहने की संभावना है. इसके अलावा लाभ के स्थान से गुजर रहा गुरू आपके पांचवें गृह पर दृष्टि डाल रहा है,जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा.जो जातक मीडिया, मनोरंजन, ओटोमोबाइल के क्षेत्र में हैं, उनको जोरदार सफलता मिलने की संभावना है.

रिलेशनशिप- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आपके पारिवारिक मामलों के लिए मिले जुले परिणाम देने वाला रहेगा.आप उन्हें मैनेज कर लेंगे.यदि आर्थिक या जमीन जायदाद से सम्बंधित कोई पारिवारिक मामला है तो उसमें संयम और प्यार के साथ सुलझाने की कोशिश करें.पारिवारिक विवादों को बढ़ने से रोकें.

हेल्थ- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ स्वास्थ्य के मामले में आपको बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन आपको ऋतु बदलाव के समय सचेत रहना होगा क्योंकि मौसमी बीमारियां आपको जकड़ सकती हैं.माता-पिता के स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखने की आवश्यकता है.यदि आपको मधुमेह की बीमारी है तो सावधानी बरतें.

लकी डेट:26,31,01

कलर:पीला,लाल,मैरून

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ कुछ गुप्त शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं अतः सतर्क रहें.विशेषकर इस अवधि के दौरान सचेत रहने की जरुरत है.

उपाय- 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ वट/ पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों या तिल के तेल का दिया जलाएं यदि ये उपलब्ध न हों, तो घर में ही शनि यंत्र मंगाकर नियमित दीप जलाएं. शत्रु परेशान कर रहे हों, तो 40 दिनों तक हनुमान जी की आराधना करें.

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal) (Leo Weekly Horoscope)

सिंह- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ काफी बेहतर रहने की संभावना है.अपने व्यवसाय में प्रगति एवं आर्थिक लाभ को लेकर असंतोष महसूस करें.शनि प्रभाव के कारण धन आमद में विलंब हो सकता है.प्रेम एवं वैवाहिक जीवन में आपको मिश्रित परिणाम देखने को मिलेंगे.आपके मन में किसी के प्रति प्रेम उमड़ेगा.

कैरियर/बिजनेस- 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ व्यवसायी पर गुरु महाराज की कृपा बरसेगी.जो व्यवसाय एवं उन्नति के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.आपकी संतान, विद्या एवं लाभ के लिए समय काफी बेहतर है.हालांकि, आपकी आमदनी में थोड़ी-सी गिरावट देखने को मिल सकती है.आर्थिक नुकसान होने की संभावना है.हो सकता है कि इस समय बिना किसी बड़ी बात के ही आपको अदालत या अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ें.

रिलेशनशिप- इस साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ किसी महिला पुरुष के प्रति आकर्षण से बचें अन्यथा वैवाहिक जीवन में परेशानियां पैदा हो सकती हैं.आप भाई बन्धुओं से अच्छे संबंध कायम रखने में कामयाब रहे तो उनकी मदद से विषमताएं बहुत हद तक नियंत्रित रहेंगी.ध्यान रहे कि पिता या पिता तुल्य व्यक्ति से मतभेद होने के योग बन रहे हैं,जहां तक सम्भव हो इससे बचें.कुछ अन्य पारिवारिक सदस्यों के बीच भी मतभेद हो सकता है या संतान को लेकर कुछ चिंताए रह सकती हैं.

हेल्थ- इस साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ इस समय आपको मौसमी बीमारियां होने की संभावना है क्योंकि आपके रोग स्थान में प्रतिकूल ग्रह पारगमन कर रहा है.आप इसलिए भी परेशान होंगे कि आपकी मेडिकल रिपोर्ट आपको स्वास्थ्य बताएगी लेकिन आप अस्वास्थ्य का अनुभव करेंगे.मां के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें.आपको एक अच्छे पंडित के पास से सर्पसूक्त का पाठ करवाना चाहिए,इससे आपकी मुश्किलें काफी हद तक ठीक हो जाएँगी.

लकी डेट:26,31,01

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी- 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आर्थिक जोखिम उठाने के लिए या कार्य क्षेत्र में नए प्रयोग ना करें.वाद – विवाद से अंतिम क्षण तक बचने का प्रयास करें.

उपाय- इस सप्ताह ध्यान रखें कि दिन सोमवार को संध्या काल में श्री सूक्त व कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal) (Virgo Weekly Horoscope)

कन्या– इस साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ धन के मामले में कुछ राहत अवश्य मिलेगी परन्तु पूरी तरह से नहीं जहाँ एक ओर कर्ज का बोझ कुछ कम होगा तो दूसरी ओर कुछ अनावश्यक खर्च भी आएंगे.आप अत्यंत धैर्य और संयम से काम लेने की ज़रुरत होगी.थोड़ा प्रतिकूल समय है.आप कुछ नए लक्ष्य निर्धारित करेंगे एवं उनको जल्द से जल्द प्राप्त करने का प्रयास करेंगे.

कैरियर/बिजनेस- इस सप्ताह 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आर्थिक तथा व्यवसाय के मोर्चे पर स्थितियां सामान्य रहने की संभावना है. इस समय व्यवसाय विस्तार के लिए आपको नए उत्पाद बाजार में उतारने चाहिए एवं नए कार्यालय खोलने चाहिए यदि कारोबार विस्तार गति पकड़ने लगे तो अत्यंत सावधानी बरतें.

रिलेशनशिप- 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ जीवनसाथी के साथ किसी न किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं.इसके अलावा, कारोबारी सहयोगी के साथ भी संबंध तनावपूर्ण रह सकते हैं.वैवाहिक जीवन में समस्या पैदा करेगी, बल्कि जीवन के अन्य पहलुओं को भी प्रभावित करेगी.वैवाहिक और पारिवारिक जीवन की अत्यंत कठिनाइयों भरा होने का संकेत ग्रह दे रहें हैं.छात्र वर्ग के लिए भी समय अनुकूल नहीं है.

हेल्थ- 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना होगा, ख़राब स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है. आपको हड्डी या पसली से संबंधी रोग होने की संभावना बहुत अधिक है. जो जातक वृद्घ हैं, उनको घुटनों संबंधी तकलीफ हो सकती है.रोग,शत्रु और जीवन साथी की कारण बहुत तनाव रहेगा.

लकी डेट:28,29,30

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी- 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ जल्दबाजी या आवेश में आकर कोई भी आर्थिक जोखिम ना उठायें अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है.साझेदारों से सम्बन्ध मधुर रखने का प्रयास करें.

उपाय- 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें और कम से कम एक बार आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ नियमित रूप से प्रात: करें.

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal) (Libra Weekly Horoscope)

तुला- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ थोड़ा धैर्य रखने वाला होगा.आर्थिक स्थिति और स्वाथ्य के प्रति बहुत सचेत रहें.अनावश्यक वाद-विवाद से दुरी बनायें रखें.वाणी बहुत ही दूषित हो सकती है अतः क्रोध में कुछ भी बोलने से पहले अत्यंत सोच-विचार लें. वाहन चलाते समय और यात्रा के दौरान अत्यंत सावधानी बरतें.व्यापार क्षेत्र में बहुत करीबी लोगो से बहुत ही सतर्क रहें अन्यथा बड़ा धोखा मिल सकता है.लम्बी दूरी की यात्रायें और बड़ा निवेश दोनों से ही बचें.

कैरियर/बिजनेस-साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ शिक्षा एवं करियर के मोर्चे पर मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं.मास्टर डिग्री या उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक जातकों के लिए चिंता का कारण बनेगा. इस समय आपको गुरू की उपासना करनी चाहिए, ताकि विपत्ति को टाला जा सके.व्यापार में साझेदारों से सतर्क रहें, धोखा मिलने का योग बहुत प्रबल है.

रिलेशनशिप-साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ गुरु आपके वैवाहिक जीवन में सद्भाव व सुगमता लेकर आएगा.परिवार के सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी सम्भव है.आपका पूरा प्रयास परिजनों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करने में रहेगा.परिवार के कुछ सदस्यों का बर्ताव विशेष कर छोटे भाई का बर्ताव आपको अच्छा नहीं लगेगा.इसके पीछे शनि की का प्रभाव रहेगा.

हेल्थ-साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आपको बहुत संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ना होगा.आपको शारीरिक व मानसिक तौर पर तनाव महसूस हो सकता है.आपको ज्यादा स्वास्थ्य-संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.लेकिन आपको सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि ग्रहीय स्थिति आपके विपरीत संकेत दे रही है.प्रेम तथा वैवाहिक जीवन के लिए रास्ता थोड़ा-सा कठिन कह सकते हैं.आप शिवजी को शुद्घ जल अर्पित करें.

लकी डेट:28,29,30

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ शत्रुओं से सावधान रहने की बहुत आवश्यकता है, कोई अपना आने वाले समय में बहुत नुकसान पहुंचा सकता है अतः अपनी व्यक्तिगत बातें और कमजोरियां अपने तक ही सिमित रखें.

उपाय- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल 2022 की शुरुआत के साथ श्री हनुमान चालीसा का जाप करे क्योंकि श्री हनुमान चालीसा में ‘बल बुद्घि विद्या देहु’ का सम्पुटित हनुमान चालीसा का पाठ करें,नूतन वर्ष बेहतर रहेगा.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal) (Scorpio Weekly Horoscope)

वृश्चिक- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ पद, प्रतिष्ठा, मान – सम्मान, पदोन्नति, नए कारोबार, शत्रुओं पर सफलता अर्थात लगभग हर जगह कामयाबी कदम चूमेगी.माँ और पिता के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सतर्कता अपेक्षित है.अपने किसी करीबी से विवाद की सम्भावना बनेगी जिससे आपको बचना है.

कैरियर/बिजनेस- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आपको नौकरी या अन्य कारणों के चलते मानसिक तनाव रह सकता है.इस समय का पूरा लाभ लेना चाहिए. हालांकि व्यक्तिगत जन्मकुंडली के ग्रहों की स्थिति के अनुसार लाभ मिलेंगे.नौकरीपेशा जातकों को जनवरी महीने के बाद धीरे-धीरे बेहतर आगे बढ़ने की संभावना हैं.करियर एवं शिक्षा के लिए यह समय काफी अनुकूल नजर आ रहा है क्योंकि गुरु आपके प्रयासों को समर्थन प्रदान करेगा.

रिलेशनशिप- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आपका प्रयास यही होना चाहिए कि घर परिवार के लिए पूरा समय निकाला जाए.संयम और समझदारी से काम लेकर आप परेशानियों को टालें.यदि आपके द्वारा किए गए काम का श्रेय कोई और परिजन ले रहा है तो भी शांत रहें.समय के साथ सबको पता चल जाएगा कि वह कार्य आपने किया था.

लकी डेट:26,31,01

कलर:पीला,लाल,गुलाबी

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ जल्दी पहुंचने में जल्दबाजी बिल्कुल न करें एवं निर्णय के अच्छे एवं बुरे पहलू देखने का प्रयास करें.

उपाय- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करें.शनिवार को प्रात: काल पीपल के पेड़ पर जलदान करने से भी शनि पीड़ा से शांति मिलती है.साथ ही गणेशजी की पूजा करें.

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal) (Sagittarius Weekly Horoscope)

धनु- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आपको ग्रहों का अधिक सहयोग न मिले.इसके कारण आपको खूब मेहनत करनी पड़ सकती है.यदि आप इसके लिए स्वयं को तैयार रखते हैं तो आपकी सफलता निश्चित है.प्रेम एवं वैवाहिक जीवन में आपको जन्म के ग्रहों के अनुसार फल मिलने की संभावना है.आप राहत महसूस करेंगे.इस समय आत्म निर्भरता बहुत जरूरी होगी क्योंकि मित्र और सहयोगी आपकी उम्मीद के अनुरूप आपको सहयोग नहीं दे पाएंगे.

कैरियर /बिजनेस- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ अपने अध्यापकों और गुरुजनों के साथ अच्छा व्यवहार बना कर रखें.विदेश में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को सफलता मिल सकती है.व्यापार, साझेदार, आय सब कुछ प्रभावित रहेगा.अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सतर्क रहें.कोई बड़ा निवेश करने के लिए यह वर्ष अनुकूल समय है.

रिलेशनशिप- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ कोई निजी जीवन में कुछ हद तक कटुता घोलने का प्रयास कर सकता है.प्रेमी-प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर तनाव रह सकता है.पारिवारिक दृष्टिकोण से अनुकूल रहेगा.अहंकार के कारण प्रेमी जोडों के बीच मनमुटाव हो सकता है.

हेल्थ- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें.स्वास्थ्य अच्छा रहने की संभावना है.आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना होगा. इसके अलावा उच्च अधिकारी या पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने की संभावना है. इस कारण आपको मानसिक तनाव रह सकता है.

लकी डेट:26,31,01

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ प्रेम प्रसंगों में बेवजह की जिद और साथी पर अपने विचार थोपने से बचें. अपने साथी की भावनाओं को समझें और उसका सम्मान करें.

उपाय- इस साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ सदैव स्वच्छ वस्त्र पहनें तथा इत्र का प्रयोग करें. स्त्री वर्ग का सदैव सम्मान करें. राहु शांति और विष्णु की उपासना करें.

मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal) (Capricorn Weekly Horoscope)

मकर- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ संपत्ति औरऐश्वर्य (अधिकार) यश प्राप्त करेंगे.आप चल-अचल संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं.यदि आप विदेश से संबंधित कारोबार करते हैं,तो आपको किसी भी प्रकार का फैसला लेने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति की समीक्षा कर ले.आपके मन में नौकरी परिवर्तन का विचार आएगा.मगर,आपको इस समय बहुत सोच-समझकर कदम उठाने की जरूरत रहेगी.आपकी आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा.

कैरियर/बिजनेस- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आपके लिए आर्थिक स्तर पर बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. आय के नए स्त्रोत मिलने की उम्मीद है. कहीं से अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. नई संपति या वाहन खरीदने के योग हैं.अध्ययन के लिए भी अनुकूल रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में की गई मेहनत का फल अवश्य मिलेगा.

रिलेशनशिप- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ परिवार में सुख और शान्ति का वातावरण बनेगा.आप पारिवारिक सुख प्राप्त करेंगे.दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.परिवार में आपसी सहयोग की भावना रहेगी. कुछेक कारणों से अगर कभी परेशानी आई भी तो परिवार एकजुट होकर इस समस्या से निकल सकता है.माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों के साथ रिश्ते मजबूत होने के संकेत हैं.संतान पक्ष से निराशा हो सकती है. बच्चे की पढ़ाई पर खास ध्यान दे.

हेल्थ- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से अधिक परेशान नहीं होना होगा. कुछ छोटी-बड़ी बीमारियां हो सकती हैं लेकिन वह समय के साथ खत्म हो जाएंगी. समय पर उपचार लें और स्वस्थ दिनचर्या का पालन करें.शारीरिक शक्ति बढ़ेगी. लेकिन वाहन चलाते और सड़क पार करते समय अवश्य सावधान रहें.याद रखें सावधानी हटी, दुर्घटना घटी.

लकी डेट:28,29,30

कलर:भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ काम को लेकर भी कुछ चिंताएं सम्भव हैं.अत: कोशिश करें कि आपके भीतर अहंकार युक्त भावनाएं न पनपने पाएं.गुरूजनों और माता पिता से संबंधों को और बेहतर बनाने की कोशिश करें.

उपाय- इस सप्ताह 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आप शनिदेव का शनिवार के दिन तैलाभिषेक करें व कुमकुम से तिलक करें. काले उड़द, काले तिल, नीले फूल व पैसे चढ़ाएं. गुड़ का भोग लगाएं.मंगलवार को गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं.हनुमानजी के मंदिर में दीप दान करें.मंगल कवच और सुन्दर कांड का पाठ करें.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal) (Aquarius Weekly Horoscope)

कुम्भ- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ व्यापारिक यात्रा के योग रहेंगे. रूकी हुई धन राशि की प्राप्ति हो सकती है. यात्रा व लेन-देने के मामलों में सावधानी रखें.आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देंगे.मानसिक तौर पर ऊर्जावान बनने का प्रयत्न करेंगे.

कैरियर /बिजनेस-साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ नौकरीपेशा जातकों धन कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे एवं दूसरी तरफ कम खर्च के कारण धन बचत की संभावना है. इस समय व्यवसाय संबंधित यात्रा लाभ प्रदान करेगी. जो जातक नौकरी परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है.कमिशन के धंधे में फायदा होना की संभावना है.

रिलेशनशिप- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ दोस्तों एवं भाईयों के साथ किसी भी तरह का वाद विवाद न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें.इस समय विरोधी चाल चल सकते हैं,आपको सतर्क रहने की जरूरत है.इर्ष्या, प्रतिशोध और विश्वासघात जैसी तामस भावनाओं को ख़त्म कर आपके अपने अन्दर सकारात्मकता प्रदान करेगा.

हेल्थ- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आपको गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.पहले से उपयुक्त रोग निरोधक उपाय करें ताकि आपके चारों ओर फैले किसी भी वायरल संक्रमण से संक्रमित न हो जाय.अपने काम को लेकर ज़्यादा तनाव में न रहे.अगर किसी भी तरह के मौसमी बीमारियों के आदि हैं तो मौसम के बदलाव के साथ सावधानी बरतने की ज़रूरत है.घी एवं श्वेत चावल गाय को खिलावे.

लकी डेट:28,29,30

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी-साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन में कष्ट संभव है.विद्यार्थी शिक्षा में लापरवाही न बरतें. कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जीवन का अनुसरण करें.

उपाय- साल 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ रात में लाल चंदन और केसर घिसकर उससे रंगा हुआ सफेद कपड़ा यदि आप अपने गल्ले अथवा तिजोरी में बिछाएंगे तो उससे आपकी समृद्धि में हमेशा वृद्धि होगी तथा आकस्मिक धनहानि का अवसर भी नहीं आएगा.

मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal) (Pisces Weekly Horoscope)

मीन- इस सप्ताह 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ मन उमंग व जोश से परिपूर्ण रहेगा.प्रॉपर्टी में निवेश से पहले पूरी जानकारी लें,कहीं आपका बहुमूल्य धन गलत स्थान पर न लगवा दें.अपनी योग्यता के अनुसार लाभ प्राप्त करेगें.नौकरी के क्षेत्र में आपके सम्मान मिलेगा.रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा समय है,

कैरियर /बिजनेस- इस सप्ताह 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ पदोन्नति या वेतन बृद्धि के योग बन रहे हैं. यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो कोई बेहतर नौकरी मिल सकती है. व्यवसायी कहीं बेहतर जगह पूंजी निवेश कर सकते हैं.विद्यार्थियों को लगन और एकाग्रता के साथ अध्ययन करना होगा.अध्ययन में किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी.आप अन्य संसाधनों के माध्यम से निरंतर अपने प्रियजन के संपर्क में रहेंगे. आप अपने प्रियजन से मुलाकात करने में सफल होंगे.अपने परिचित, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार करने का प्रयास करें.

हेल्थ- इस सप्ताह 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्यूनिटी बेहतर होगी.इसके लिए आप किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से आसानी से लड़ पायेंगे.स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लेकर परेशान हैं.मधुमेह या दमा रोग उन्हें अपनी दवा और सेहत की तरफ ध्यान रखने की जरूरत है.

लकी डेट:26,31,01

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी- इस सप्ताह 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ अपने सुख-दुख को छोड़ परिजनों के सुख के बारे में सोचें.बहुत दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे.

उपाय- इस सप्ताह 2021 के अंतिम सप्ताह एवं नए साल की शुरुआत के साथ रविवार से उपवास आरंभ कर सकते हैं.रविवार को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए और गेहूं की रोटी व गुड़ से अथवा गुड़ से बने दलिया का सेवन करना चाहिए. साथ ही पांच माला सूर्य के बीज मंत्र का जप करें.

Next Article

Exit mobile version