12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल (28 अगस्त- 3 सितंबर): मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह? पढ़ें राशिफल

साप्ताहिक राशिफल (28 अगस्त- 3 सितंबर): मेष से मीन राशिवालों के लिए यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष राशि: इस सप्ताह आपको नये प्रोजेक्ट मिलेंगे जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी. आपको एक नयी शक्ति और उर्जा का संचार अपने शरीर में अनुभव होगा. मानसिक तौर पर भी आप तरोताजा महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में मनमुताबिक कार्य ना मिलने के कारण काफी चिंतित रहेंगे. अचानक मिली बड़ी आर्थिक सफलता आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.

लकी डेट: 28, 31, 01

कलर: नारंगी, लाल, पीला

लकी दिन: रविवार, मंगलवार, गुरुवार

Also Read: मेष साप्ताहिक राशिफल: अचानक मिली बड़ी आर्थिक सफलता आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी

वृष राशि: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र से संबंधित स्थान परिवर्तन के योग हैं. हर स्थिति के लिए तैयार रहें और अपनी सोच सकारात्मक रखें. उचित सावधानी बरतें एवं कार्य संबंधित सभी कागजात संभाल कर रखें. बहुत दिनों से अधूरी पड़ी योजना के पूरी होने की खुशी होगी. भौतिक साधनों पर खर्च अधिक हो सकता है. बजट के हिसाब से कार्य करें.

लकी डेट: 29, 30, 03

कलर: पीला, गुलाबी, लाल

लकी दिन: रविवार, बुधवार, गुरुवार

Also Read: वृषभ साप्ताहिक राशिफल: बहुत दिनों से अधूरी पड़ी योजना के पूरी होने की खुशी होगी

मिथुन राशि: आपके लिए यह सप्ताह सामान्य ही प्रतीत हो रहा है. कार्यक्षेत्र में आप कार्य के प्रति लापरवाही बरतेंगे. कार्य का भार बढ़ने से मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. बेहतर होगा कि जल्दी इस स्थिति से स्वयं को निकाल लें. अधिकारियों से मेल जोल बढ़ाने की कोशिश करेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. रुका हुआ धन वापस प्राप्त हो सकता है. सेहत में उतार-चढ़ाव संभव है, अत: अच्छे से अपना ख्याल रखें.

लकी डेट: 29, 30, 03

कलर: ग्रे, काला, हरा

लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शनिवार

Also Read: मिथुन साप्ताहिक राशिफल: आर्थिक लाभ होने की संभावना है, रुका हुआ धन वापस प्राप्त हो सकता है

कर्क राशि: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप कड़ी मेहनत और काम के प्रति ईमानदारी के बदौलत सफलता प्राप्त करने में सफल रहेंगे. उच्च अधिकारियों के साथ किसी तरह के विवाद में फंसने से बचें. कोई भी फैसला आर्थिक दृष्टि से सोच-समझ कर ही लें और कोई भी जोखिम ना उठाएं. कहीं भी निवेश करने से पहले अच्छे से विचार अवश्य करें. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता प्राप्त हो सकती है.

लकी डेट: 28, 31, 01

कलर: काला, सफेद, गुलाबी

लकी दिन: बुधवार, गुरुवार, शनिवार

Also Read: कर्क साप्ताहिक राशिफल: कोई भी फैसला आर्थिक दृष्टि से सोच-समझ कर ही लें, जोखिम लेने से बचें

सिंह राशि: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपके मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. जिससे पूरे सप्ताह आपमें उत्साह बना रहेगा. नए कार्य आरंभ करना लाभकारी सिद्ध होगा. मानसिक चिंताएं बनी रहेंगी. बचत कम होने से आर्थिक परेशानी उठानी पड़ सकती है. धार्मिक कार्यों मे रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे.

लकी डेट: 28, 31, 01

कलर: काला, बैंगनी, नारंगी

लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शनिवार

Also Read: सिंह साप्ताहिक राशिफल: बचत कम होने से आर्थिक परेशानी उठानी पड़ सकती है, चिंता बढ़ेगी

कन्या राशि: इस सप्ताह कभी उतार तो कभी चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इसकी वजह से चिंता से ग्रस्त रह सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. जरूरत पड़ने पर अपनों से सहयोग भी प्राप्त होगा. सप्ताह के मध्य तक साहित्य संगीत की तरफ आपकी रुचि बढ़ेगी.

लकी डेट: 29, 30, 03

कलर: गुलाबी, बैंगनी, लाल

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

Also Read: कन्या साप्ताहिक राशिफल: दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, जरूरत पड़ने पर अपनों से का सहयोग मिलेगा

तुला राशि: इस सप्ताह आपको अपने मन को शांत और एकाग्र करके अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है. बेहतर होगा इस सप्ताह आप बेहतर प्रदर्शन के बारे में विचार करें न कि बेकार के मुद्दों में उलझ कर समय को बर्बाद करें. आप परेशान न रहें और अपनी कोशिश को जारी रखें तो सफलता मिलना तय है.

लकी डेट: 29, 30, 03

कलर: काला, हरा, लाल

लकी दिन: रविवार, मंगलवार, गुरुवार

Also Read: तुला साप्ताहिक राशिफल: परेशान न रहें और अपनी कोशिश जारी रखें, सफलता मिलनी तय है

वृश्चिक राशि: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको विरोध व संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर होगा सहकर्मियों से बना कर और वाणी में संयम रखें. नये कार्य का आरंभ होगा. इस नये कार्य से आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा. इस सप्ताह लम्बी यात्रा करना शुभ नहीं होगा. स्वास्थ्य नर्म रहेगा. अधिकारी वर्ग से विचारों में भिन्नता रहेगी.

लकी डेट: 28, 31, 01

कलर: काला, लाला, नारंगी

लकी दिन: रविवार, बुधवार, गुरुवार

Also Read: वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: नये कार्य से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा, लम्बी यात्रा करने से बचें

धनु राशि: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मानसिक और वैचारिक उत्साह बढा रहेगा. आपको अपने स्वभाव में काफी संयम और सहनशीलता रखने की आवश्यकता है. आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. सामाजिक-निजी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. पूंजी निवेश सोच-विचार कर करें. कहीं न कहीं स्वयं में आत्मविश्वास में कमी महसूस करेंगे. सोच समझकर कदम उठाना उचित रहेगा.

लकी डेट: 28, 31, 01

कलर: सफेद, हरा, नारंगी

लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार

Also Read: धनु साप्ताहिक राशिफल: आर्थिक लाभ प्राप्त होगा, सामाजिक-निजी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी

मकर राशि: कार्यक्षेत्र में आपको इस सप्ताह अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है, मगर परिणाम उम्मीद से कम मिलने की संभावना है. नए क्षेत्र में आपको परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. मानसिक रूप से आप काफी सबल रहेंगे. आपकी सूझ-बूझ व निर्णयशक्ति अच्छी रहेगी. जिसका कहीं न कहीं फायदा आपको मिल सकता है.

लकी डेट: 29, 30, 03

कलर: हरा, नारंगी, गुलाबी

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

Also Read: मकर साप्ताहिक राशिफल: आपकी सूझबूझ व निर्णयशक्ति अच्छी रहेगी, जिसका फायदा मिलेगा

कुंभ राशि: कार्यक्षेत्र को लेकर आपकी लंबी दूरी की यात्रा संभव है. यात्रा काफी थकाने वाली साबित हो सकती है. इस सप्ताह फिर से तेजी पकड़ सकते हैं. आप कोई लंबी धार्मिक यात्रा पर भी निकल सकते हैं. किसी धार्मिक संस्थान से जुड़ने के आसार भी नजर आ रहे हैं. संबंधों में मजबूती लाने के लिये अपनों का सम्मान करें.

लकी डेट: 29, 30, 03

कलर: काला, नारंगी, गुलाबी

लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शनिवार

Also Read: कुम्भ साप्ताहिक राशिफल: संबंधों में मजबूती लाने के लिये अपनों का सम्मान करें, रिलैक्स मूड में रहेंगे

मीन राशि: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मनमुताबिक जॉब के कई ऑफर आयेंगे. आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं. अचानक मिली बड़ी आर्थिक सफलता आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. कई मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेंगे. किसी करीबी के साथ खरीदारी करेंगे.

लकी डेट:28,31,01

कलर: काला, बैंगनी, नारंगी

लकी दिन: सोमवार, शुक्रवार, शनिवार

Also Read: मीन साप्ताहिक राशिफल: अचानक मिली बड़ी आर्थिक सफलता आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें