मेष राशि: इस सप्ताह आपका फोकस प्रोफेशनल डिसीसन,फंड,फैमिली और फाइनेंस पर रहेगा.एकाधिक स्रोत से धन लाभ होने की संभावना.सरकारी जॉब करनेवालों के स्थानातंरण-पदोन्नति होने के योग हैं. पिछले कोई दिनों से चले आ रहे लव लाइफ में टेंशन दूर होंगी.फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का सामना होगा.स्वजन-परिजनों की ओर से विशेष सहयोग मिलेगा.सपरिवार किसी समारोह में सामिल होगें.शुभ मांगलिक कार्य करने की रूपरेखा बनेगी.
शुभ दिन-मंगलवार,गुरुवार
शुभ तारीख-6,8
शुभ रंग-गुलाबी,हल्का पीला
Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (5 जून से 11 जून 2023): जानें मेष से मीन सभी 12 राशियों का इस हफ्ते का भाग्यफल
वृष राशि: यह सप्ताह आपके लिए चैलेंज से भरा होगा.कैरियर में मेहनत के बाद भी कोई खास बेनिफिट आपको नहीं मिलेगा. जॉब में बॉस आपसे असंतुष्ट रहेंगे.सहकर्मी एवं उच्चाधिकारियों का सहयोग कम मिलेगा,बिजनेस में आय के साधनों में विघ्न बाधाएं पड़ेंगी.पर्सनल लाइफ में आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर करने का प्रयास करें. पैतृक प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है इस समय सुलझने के योग हैं.
शुभ दिन-सोमवार,बुधवार
शुभ तारीख-5,7
शुभ रंग-सफेद,तोता जैसा रंग
Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मिथुन राशि: इस वीक कैरियर के क्षेत्र में नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा.इस टाइम आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसे अपनी बुद्धि-चतुरता से पूरा करने में समर्थ होंगे.सरकारी जॉब करने वालों के लिए ट्रॉन्सफर,प्रमोशन,फाइनेंशियल बेनिफिट मिलने की संभावना है.विवाह योग्य युवक-यवतियों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.यदि कोई फैमिल प्रॉपर्टी सम्बन्धी मामला विवादग्रस्त है तो उसे आपसी सदभाव से सुलझाने की चेष्टा करें.परिवार में शुभ कार्य होने के योग हैं.
शुभ दिन-रविवार,शुक्रवार
शुभ तारीख-4,9
शुभ रंग-मिश्रित रंगों का प्रयोग करें.
Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क राशि: इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े जातकों के सितारे बुलंदी पर रहेंगे.युवाओं के लिए समय अनुकूल है,आप कैरियर में अच्छा परफॉमेंस देने में समर्थ होंगे..धन संबंधी विषय,व्यक्तिगत संपत्ति,निधि एवं वित्त,सभी प्रवृत्तियां जो आपकी जेब को प्रभावित करेंगी जिससे आप वित्तीय समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे.नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वाह करेगें.परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग हैं.संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार
शुभ तारीख-6,10
शुभ रंग-बादामी,क्रीम
Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह राशि: इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में मिश्रित फलदायक सिद्ध होगा.पिछले कुछ दिनों से चली आ रही कैरियर में चिन्ताकारक स्थितियों में सुधार होगा.अभी तक आपके बिजनेस में जो मंदी आई हुई थी,वह एक बार फिर तेजी पकड़ लेगी.आर्थिक स्थिति मजबूत होगा.यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य आपका साथ देगा. इस सप्ताह फैमिली लाइफ आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा.दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे.
शुभ दिन-रविवार,बुधवार
शुभ तारीख-4,7
शुभ रंग-लाल,भूरा
Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या राशि: इस सप्ताह कैरियर में अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगी.इंटरव्यू आदि में सफलता मिलेगी.स्टूडेन्ट्स पढ़ाई में ध्यान देना शुरू करेंगे.आप अपनी पसन्द के काम करेंगे और सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू करेंगे.आप अपने बिजनेस को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे.राजनैतिक लाभ मिलेगा. पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.आपसी प्रेम बढ़ेगा.अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा.फैमिली लाइफ में रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है.उच्च प्रतिष्ठित लोगों से सम्पर्क बढ़ेंगे.
शुभ दिन-बुधवार,शुक्रवार
शुभ तारीख-7,9
शुभ रंग-सफेद,आसमानी
Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला राशि: इस सप्ताह आप जितनी तेजी से अपने कैरियर ग्राफ को आगे बढ़ाना चाहते हैं,उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ काम करना होगा.बिजनेस में नए प्रोजेक्ट आरम्भ कर सकते हैं.पर्सनल लाइफ में मानसिक तनाव एवं उलझनें दूर होंगी.इस समय आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा जिसमे मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा.शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.पूजा-पाठ,धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.
शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ तारीख-5,10
शुभ रंग-सफेद,जामुनिया
Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक राशि: इस सप्ताह कैरियर में आपको अनएक्सपेक्ट सफलता मिलेगी. बिजनेस में आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे.जॉब में प्रमोशन का मार्ग प्रशस्त होंगे.कर्मक्षेत्र में उदासीनता दूर होगी, प्रसन्नता की प्राप्ति होगी. नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती से बीतेगा.अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा. इस सप्ताह फैमिली लाइफ में परिजनों के साथ एंजॉय करने का समय है.भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे.परिजनों के साथ आपसी प्यार बढ़ेगा.समय खुशी से व्यतीत होगा.
शुभ दिन-रविवार,गुरुवार
शुभ तारीख-4,8
शुभ रंग-नारंगी,चंदन जैसा रंग
Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु राशि: इस सप्ताह कैरियर एवं आर्थिक स्थिति में सुधार होगा,बिजनेस आदि में परिजनों का सहयोग मिलेगा.युवाओं को नई नौकरी के लिए प्रपोजल मिल सकता है.अगर आप इसे स्वीकार करते हैं तो यह प्रपोजल आपके कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा.उच्चशिक्षा के स्टूडेंट्स की महत्वकांक्षा पूरी होगी.कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरम्भ हो सकते हैं.कोई भी व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है.आर्थिक लेन-देन के मामले में पूरी सावधानी बरतें.माता-पिता या घर के किसी बड़े-बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता की स्थिति बनेगी.महिलाओं के स्वास्थ्य बाधा का योग है.
शुभ दिन-बुधवार,शुक्रवार
शुभ तारीख-7,9
शुभ रंग-दुधिया सफेद,सिन्दुरी
Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर राशि: कैरियर के क्षेत्र मे तनाव की स्थिति बन सकती है.ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.बिजनेस में आप लंबे समय तक लाभ के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. आर्थिक लेन-देन के मामले में सतर्क रहें. पर्सनल लाइफ में इस सप्ताह आपको ज्यादा सेंटीमेंटल और इमोशनल होने की जरूरत नहीं है. फैमिली लाइफ में समस्या के कारण आपका मन परेशान हो सकता है. वाणी पर संयम जरूरी है. धार्मिक कार्य में रुचि कम होगी.थोड़ा समय एकांत में बिताएं तो मन को शांति मिलेगी.
शुभ दिन-बुधवार,शनिवार
शुभ तारीख-7,10
शुभ रंग-हरा,नीला
Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ राशि: इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.लेकिन किसी तरह हिम्मत करके यदि आपने चुनौतियों का सामना किया तो इनका समाधान आसानी से निकल जाएगा.कैरियर को लेकर जो चिन्ता थी वह दूर होगी.अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. अधूरा काम पूरा होगा.नये वाहन खरीदने का योग है. पारिवारिक कर्तव्य का पालन करने का भरपूर प्रयास करें.आपको मानसिक शांति मिलेगी.
शुभ दिन-रविवार,गुरुवार
शुभ तारीख-4,8
शुभ रंग-भूरा,सुनहरा
Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन राशि: इस सप्ताह बिघ्न-बाधाओं का निवारण होगा.कैरियर को नई दिशा मिलेगी.जॉब में नई मीटिंग,यात्रा,नए संबंध आदि के अवसर बन रहे हैं.बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी.पर्सनल लाइफ में रोमांस व लव के लिए समय अच्छा है.अपने पार्टनर को लेकर आउट ऑफ टाउन घूमने जाने की योजना बन सकती है.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.स्वजन-मित्रों के आवागमन से परिवार में खुशी का माहौल बनेगा.गृह- भूमि-वाहन व भौतिक सुख साधनों में बढोत्तरी होगी.
शुभ दिन-सोमवार,शुक्रवार
शुभ तारीख-5,9
शुभ रंग-धुंए जैसा रंग,स्लेटी
Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची