15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह सिंह राशि वालें जातक को मिलेगी सफलता

Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल नहीं है. मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी. पढ़ें वीकली राशिफल

Saptahik Rashifal: सप्ताहिक सिंह राशिफल

करियर- इस सप्ताह कुछ पेंडिंग काम आपका पीछा नहीं छोड़ेगा.ऐसे में अच्छा होगा कि आप उसे पूरा करने का प्रयास करें.आपको प्रभावशाली लोगों का सहयोग मिल सकता है.कैरियर में इस समय आपको कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे,जिसका उपयोग होने से आपका आने वाला भविष्य संवर सकता है.मीडिया,स्पोर्टस से जुड़े लोगों को कैरियर में अच्छी सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है.अध्ययन-अध्यवसाय में रूचि बढ़ेगी.बुद्धि-चतुरता से अनेक कठिनाइयों पर विजय पायेंगे.

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल नहीं है. मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी. विवाहेत्तर या अवैध सम्पर्क से दूर रहें अन्यथा इसका सीधा असर आपके पारिवारिक जीवन,व्यावसायिक जीवन पर पड़ेगा.आपको अपमान सहना पड़ेगा.अपना दायित्व ठीक से नहीं निभा पाएंगे जिससे आपको टेंसन होगा.

फैमली लाइफ- इस समय पारिवारिक महत्वपूर्ण कार्य फिलहाल स्थगित रखें. पिछले सप्ताह लिये गये निर्णय परिवार के इस समय विशेष लाभदायक सिद्ध होगा.विवादास्पद मामलें हल होने में बिलम्ब होंगे. भौतिक सुख-सुविधाओं में वंचित रहना पड़ सकता है.विरोधियों के सतत् षड़यन्त्र से जीवन-पथ कंटकाकीर्ण बन सकता है.

शुभ दिन- मंगलवार,शनिवार
शुभ रंग- मेरून,आसमानी
शुभ तारीख- 6,10
सावधानी:- खानपान पर ज्यादा ध्यान दें, कार्यों को जल्दबाजी में न करें, नहीं तो कार्यों में असफलता मिल सकती है.
उपाय- मां लक्ष्मी की उपासना करे तथा नियमित ऊँ ह्लीं श्रीं सौः मंत्र का 108 बार जप करें.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें