22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saptahik Rashifal 6 to 12 May 2024: इस सप्ताह इन 5 राशि वाले जातक होंगे तबाह, पढ़ें मेष से मीन तक का वीकली राशिफल

Saptahik Rashifal 6 to 12 May 2024: इस सप्ताह के आंरभ में चन्द्रमा, मंगल, राहु मीन राशि में, सूर्य,शुक्र मेष राशि में, बुध, बृहस्पति वृषभ राशि में,शनि कुंभ राशि में, केतु कन्या राशि में है. 10 मई को सायं 7.04 पर बुध मेष ऱाशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी से कि यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है.

Saptahik Rashifal: Mesh Rashi सप्ताहिक मेष राशि
इस सप्ताह कामकाज में सामान्य वृद्धि देखने को मिलेगी. चूंकि कुछ प्रगति मिलती रहेगा, लेकिन आपको सफलता मिलने में विलंब की आशंका है. हालांकि अच्छी सफलता मिलने की संभावना है. आर्थिक विषयों से ये सप्ताह थोड़ा सा कठिन साबित होने की संभावना है, अनावश्यक खर्चों में वृद्धि आपको देखने मिलेगी. कार्य सफल होंगे. सवधान रहें.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह जमीन-जायदाद के जुड़े कारोबारियों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा. काम की बहुत व्यस्तता रहेगी. समझदारी पूर्ण व्यवहार से शिक्षक विद्यार्थियों की समस्याओं का हल निकाल लेंगे. आपका सकारात्मक रवैया और पक्का आत्मविश्वास ही आपको आर्थिक सफलता की तरफ ले जाए.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह आपको कुछ समय के लिए अपने परिवार से दूर रहना पड़ सकता है. नाते रिश्तेदारी में आवा-जाही बढ़ाने और कारोबार को उच्च करने की दिशा में लगातार भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. हालांकि भौतिक सुख-सुविधाओं को बढ़ाने और उनके मध्य प्रेम को उच्च करने के सुखद एवं शानदार अवसर रहेंगे, जिससे आपका मन उत्साहित होता रहेगा.
हेल्थ- इस सप्ताह सेहत में सुधारों को पुष्ट करने की दिशा में और ध्यान देने की जरूरत रहेगी. आपको संबंधित क्षेत्रों में भाग-दौड़ को देने वाला रहेगा, जिससे आपकी सेहत में प्रतिकूल असर होने के आसार रहेंगे अतः सूझबूझ को कमजोर न करें तो अच्छा रहेगा. क्योंकि इस सप्ताह सेहत में आपको तनाव तथा रक्तादि विकारों के होने के आसार रहेंगे.
लकीडेट- 05,08,09
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह आपको अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर नहीं करना चाहिए अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन श्री हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाकर श्री सुंदरकांड का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: यह सप्ताह मेष राशि वालो के लिए रहेगा बेहद खास

Saptahik Vrishabh Rashifal: सप्ताहिक वृषभ राशि
इस सप्ताह आर्थिक समृद्धि को विकसित करने के सुखद एवं शानदार मौके रहेंगे, जिससे आपका मन उत्साहित होता रहेगा. यानी आपके द्वारा किए गए प्रयासों का अनूठा लाभ इस दौरान मिलता हुआ रहेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं को उच्च उठाने में इस दौरान महत्वपूर्ण प्रगति के आसार रहेंगे. सितारों की चाल बता रही है कि आर्थिक क्षेत्रों में आपको उन्नति देने वाली रहेगी अतः प्रयासों को कमजोर न करें.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह आजीविका से जुड़े पहलुओं को साधने के लिए कई अवसर रहेंगे. बाजार के अतिरिक्त अन्य दूसरे बाजारों में अपना रूतबा बढ़ाने के लिए यानी ऐसे कदम जिनसे आपका कारोबार में दिनों-दिनों विस्तारित होता रहेगा और संबंधित कार्य एवं व्यापार में आपकी विश्वसनीयता बनी हुई रहेगी.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह स्वजनों के मध्य तालमेल बढ़ाने तथा घर परिवार से जुड़े कामों को पूरा करने में लगातार प्रगति के मौके रहेंगे, जिससे आपका मन उत्साहित होता रहेगा. यदि कोई निजी संबंध हैं, तो उन्हें लेकर आपको और सक्रिय होने की जरूरत रहेगी. कई बार आपको संबंधों में तनाव तथा झगड़े और अविश्वास की स्थिति उत्पन्न होती रहेगी, जिससे अन्तर मन में उनके प्रति गुस्सा बढ़ा हुआ रहेगा.
हेल्थ- इस सप्ताह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मिश्रित परिणामों को देने वाली रहेगी. तामसिक आहारों के सेवन से बचें तो अच्छा रहेगा. आपको अपने खान-पान का पूरा ध्यान देने की जरूरत रहेगी. कुल मिलाकर सितारों की चाल आपके सेहत के पक्ष में रहेगी. सूझबूझ बनाकर चलना पड़ेगा. कुल मिलाकर इस सप्ताह के सितारों की चाल शारीरिक क्षमताओं को पुष्ट रखने की दिशा में और सतर्क होने के संकेत है अतः सूझबूझ को कमजोर न करें.
लकीडेट- 06,07,11
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी- दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह अपने स्तर पर सूझबूझ को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन देवी भगवती दुर्गा को लाल रंग का पुष्प अर्पित करके उनकी चालीसा का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह वृषभ राशि वाले जातक रहे सर्तक

Saptahik Mithun Rashifal: सप्ताहिक मिथुन राशि
इस सप्ताह आध्यात्म की दुनियां में पैठ बनाना चाहते हैं, तो इस माह के सितारों की चाल सुखद एवं सकारात्मक वातावरण को देने वाली रहेगी. सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी. अतः सूझबूझ को कमजोर न करें, तो अच्छा रहेगा.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह पाठन एवं पाठन के क्षेत्रों में सुखद एवं शानदार मौके रहेंगे, इस सप्ताह क्षमताओं को उच्च करने के सुखद एवं शानदार अवसर रहेंगे, जिससे आप एक बेहतरीन कल की तरफ बढ़ते हुए रहेंगे. गोचरीय स्थिति इस सप्ताह सकारात्मक संकेत दे रही है. लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह स्वजनों के मध्य ख़ुशी को विकसित करने और संबंधों में मधुरता लाने की दिशा और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी. यदि पहले के कोई तनाव हैं, तो उन्हें दूर करने में वांछित किस्म की सफलता मिलती हुई रहेगी. घर परिवार से जुड़े कुछ जरूरी कामों को पूरा करने में सफल रहेंगे. गोचरीय स्थिति निजी संबंधों में सुधारों की सौगात को देने वाली रहेगी.
हेल्थ- इस सप्ताह शारीरिक क्षमताओं को उच्च करने के सुखद एवं शानदार अवसर रहेंगे, जिससे आप एक बेहतरीन कल की तरफ बढ़ते हुए रहेंगे. यानी सितारों की चाल इस सप्ताह आपके सेहत के लिहाज से उपयोगी और अनुकूल बनी हुई रहेगी. तामसिक आहारों के सेवन यदि आप करते हैं, तो उनसे दूरी बनाकर रहें अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं.
लकीडेट- 06,07,11
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी- दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह छोटी-छोटी बातों में किसी न उलझें और सहकर्मियों के साथ सकारात्मक रहे.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान श्री गणेश की पूजा में गणपति का पाठ करें तथा पक्षियों को हरी मूंग खिलाएं.

Also Read:Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: यह सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए रहेगा बेहद खास

Saptahik Kark Rashifal: सप्ताहिक कर्क राशि
इस सप्ताह आर्थिक पहलुओं को बेहतरीन बनाने के मौके रहेंगे. सुखद तथा शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी. फलतः आपका मन उत्साहित होता रहेगा. सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी. लिहाजा अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखें.अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह आपको सितारों की चाल आपको कार्य तथा व्यापार में और ऊर्जावान बनाएं रखने में सहायक रहेगी. बहुत सम्भव हैं, इस सप्ताहांत आपको किसी बड़े पुरस्कार के लिए नामित किया जा सकता है. पूंजीगत निवेश एवं विदेश से जुड़े कामों को पूरा करने में कुछ और वक्त देना पड़ेगा. धन लाभ के आसार रहेंगे.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह कोई रोग एवं पीड़ा हैं, तो उन्हें दूर करने में वांछित किस्म की प्रगति मिलेगी. स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और रोग को दूर करने में लगातार कामयाबी के मौके रहेंगे. यदि पहले के कोई रोग तथा पीड़ा हैं, तो उन्हें दूर करने में सफल होते रहेंगे.
हेल्थ- इस सप्ताह स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और रोग तथा पीड़ाओं को दूर करने में लगातार कामयाबी के मौके रहेंगे. यदि पहले के कोई रोग तथा पीड़ा हैं, तो उन्हें दूर करने में सफल होते रहेंगे. भौतिक सुख के साधनों को जुटाने और रोग प्रतिरोध को बढ़ाने की दिशा में आपको आलस्य नहीं करना है अन्यथा आप परेशान हो सकते है.
लकीडेट- 05,08,09
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी- दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें।
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन उगते हुए सूर्य देवता को जल दें तथा आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह कर्क राशि वाले जातक करेंगे तरक्की

Saptahik Singh Rashifal: सप्ताहिक सिंह राशि
इस सप्ताह के सितारों की चाल से ज्ञात हो रहा हैं कि आपको कहीं न कहीं से वांछित लाभ मिलने के आसार रहेंगे। संबंधित कार्य तथा कारोबार को उन्नत करने के सुखद एवं शानदार अवसर रहेंगे। जिससे आपका मन प्रसन्न होता रहेगा यदि आप कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना चाहते हैं तो सफल रहेंगे।
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो सितारों की चाल सफलता की सौगात को देने वाली रहेगी। सितारों की चाल पठन एवं पाठन के संदर्भों में खूबसूरत परिणामों को देने वाली रहेगी। अतः पूरी मुस्तैदी के साथ अध्ययन करें। कारोबार को उन्नत करने के सुखद एवं शानदार अवसर रहेंगे।
रिलेशनशिप- इस सप्ताह घर परिवार से जुड़े कामों को पूरा करने तथा उनके मध्य सूझबूझ को स्थापित करने में सुखद एवं शानदार मौके रहेंगे। जिससे आपका मन उत्साहित होता रहेगा। यद्यपि गृहस्थ जीवन से जुड़े कुछ पहलुओं को साधने में लगातार प्रगति के मौके रहेंगे। पुत्र एवं पुत्री को पढ़ाने एवं उन्हें आगे बढ़ाने में वांछित प्रगति के अवसर रहेंगे।
हेल्थ- इस सप्ताह स्वास्थ्य को पुष्ट तथा दुरूस्त करने की दिशा में लगातार कामयाबी के मौके रहेंगे। कोई रोग एवं पीड़ा हैं, तो उन्हें इस सप्ताह दूर करने में वांछित किस्म की सफलता रहेगी। शारीरिक समृद्धि की तरफ बढ़ेगे। जिससे स्वास्थ्य तरोताजा तथा स्फूर्ति एवं उमंग से परिपूर्ण रहेगा। सेहत के लिहाज से मिश्रित परिणामों को देने वाला रहेगा।
लकीडेट- 05,08,09
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी- दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह अपने स्तर पर सतर्क होकर प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें.
उपाय: प्रतिदिन गणपति की दूर्वा चढ़ाकर श्री गणेश चालीसा का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह सिंह राशि वालें जातक को मिलेगी सफलता

Saptahik Kanya Rashifal: सप्ताहिक कन्या राशि
इस सप्ताह किसी धार्मिक एवं कार्मिक प्रयोजनों को उच्च करने में वांछित प्रगति के मौके रहेंगे. आपकी कार्यक्षमता काफी अच्छी बनी रहेगी. आपके पराक्रम में इजाफा होगा. धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी रुचि जागृत होगी.
करियर-बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल्स अपनी वर्तमान स्थित को ज्यादा मजबूत करने पर ध्यान दे सकेंगे. नौकरीपेशा लोग अपनी रचनात्मकता और विचारों में नवीनता के जरिए नए अवसर प्राप्त कर सकेंगे और वर्तमान के कार्यों में भी अपना खास कौशल दें सकेंगे. फ्रेशर्स के लिए भी आशास्पद सप्ताह है. आपके कामकाज में थोड़ा अवरोध आ सकता है, लेकिन प्रारंभिक और अंतिम दिन चरण काफी अच्छा है.
रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम संबंधों में अभी आपको संभलकर चलना होगा. दूसरे किसी व्यक्ति के कारण आप अपने साथी को कम समय दें, ऐसी स्थिति न उत्पन्न होने दें. आप प्रेम संबंधों की ओर झुके रहेंगे. खास कर वाणी को सौम्य रखें और मुलाकातों में ध्यान रखें या इससे बचें. कार्यस्थल पर खास पात्रों के साथ संबंधों में निकटता रहेगी.
हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन मध्य के समय में खास कर आंखों में जलन या सिर दर्द हो सकता है, इसके अलावा त्वचा संबंधी समस्या, गुप्त भागों की समस्या, एलर्जी, नाक-कान-गले या दंत की तकलीफ हो तो ध्यान रखना होगा. गर्भवती महिलाओं को थोड़ा ध्यान रखना होगा. अंतिम दो दिनों में आप पहले की तुलना में ज्यादा स्फूर्ति का एहसास करेंगे.
लकीडेट- 06, 07, 11
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी: इस सप्ताह इस सप्ताह यह तय करें कि कहां, क्या और कितना बोलना चाहिए. वाणी पर नियंत्रण रखें.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा एवं चालीसा का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह कन्या राशि वालों जातक रहें सावधान, हानि का योग

Saptahik Tula Rashifal: सप्ताहिक तुला राशि
इस सप्ताह पिछले सप्ताह के मुकाबले काफी अच्छा रहेगा. अपनेपन की भावना रहेगी. अपनी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी करेंगे. आपको अपने विरोधियों के प्रति सावधान रहना चाहिए. वे आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. आपको शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक आगे बढ़ने की जरूत है.
करियर बिजनेस: इस सप्ताह व्यापार में आप अच्छी प्रगति कर सकेंगे. आप आपको कार्यों में नवीनता और रचनात्मकता देखने को मिलेगी. आप सोच-समझकर कोई भी फैसला ले सकते हैं. हालांकि, खासकर निर्णय लेने या काम पर ध्यान केंद्रित करने में, अंतिम दो दिन थोड़े परेशानी भरे हो सकते हैं. व्यवसाय में नियम और कानूनों के पालन में किसी भी तरह से समझौता नहीं करना चाहिए.
रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप रिश्ते में शून्यता का अनुभव करेंगे. जीवनसाथी की तलाश कर रहे. विवाहित लोगों को भी सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. रिश्ते में कुछ दूरियां आ सकती हैं. अभी आपको प्रेम संबंधों में ज्यादा उत्साह बनाए रखने के लिए उपहारों का आदान-प्रदान करना चाहिए और हो सके तो रात के खाने का भी प्लान करें.
हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखकर चलने की जरूरत है. किसी आकस्मिक चोट या लड़ाई-झगड़े से चोट लग सकती है. प्रारंभ में आग का डर रहेगा. जिन लोगों को मांसपेशियों, तंत्रिका, हृदय और रक्त संबंधी रोग हैं, उन्हें सप्ताह के अंतिम दो दिनों में अनिद्रा या थकान के कारण थोड़ी परेशानी का अनुभव होगा.
लकीडेट- 06, 07, 11
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी: इस सप्ताह कुछ बातों को नजरअंदाज करना सीखें.
उपाय:इस सप्ताह प्रतिदिन श्री हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह तुला राशि वाले जातक की बदलेगी लाइफ स्टाइल

Saptahik Vrishchik Rashifal: सप्ताहिक वृश्चिक राशि
इस सप्ताह विचारों की समृद्धि बढे़गी. लाभकारी तथा मेलजोल भरे संबंध आप वाणी की सहायता से बना सकेंगे. व्यावसायिक रुप से लाभदायी रहेगा. मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक लाभ ले सकेंगे। सुख और आनंद की प्राप्ति होगी. शुभ समाचार मिलेंगे. आनंददायी प्रवास होगा. उत्तम वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी.
करियर /बिजनेस- व्यवसायिक क्षेत्र से जुडे भूमि- भवन के विषय भी लाभ देकर जा सकते है. दैनिक कार्यो में अधिक उलझने से बचें. योजनाओं के कार्य बाधित न हो इसके लिए स्वयं में संघर्ष को बढ़ाना लाभकारी रहेगा, इस समय में अधिकारी आपके साथ तथा सहयोगी आपकी परेशानियों का कारण बनेंगे. अनुभव व योग्यता के प्रयोग से पूर्ण आय प्राप्ति के योग बने हुए है.
रिलेशनशिप- संतान सुख प्राप्ति कि इच्छा पूरी हो सकती है. तिमाही अन्त समय में परिवारिक समस्याएं सुलझाने के लिए समय उतम है. आप प्रयास कर सकते है. परिवार में खुशी के समारोह संम्पन्न हो होने से परिवार को एक-दूसरे के करीब आने का अवसर प्राप्त हो सकता है. परन्तु यह अवधि दांपत्य जीवन के लिये सुखद नहीं रहेगी. मित्र आपके सुख में कमी का कारण बन सकते है.
हेल्थ- शत्रुओं की ओर से तनाव की स्थिति प्रभावित कर सकती है या किसी प्रकार की चोट इत्यादि का डर रह सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ्य का ख्याल बनाए रखें, इस समय उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित रह सकता है. अपने गुरु व वरिष्ठ जनों की सेवा करें, संभव हो सके गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता अवश्य करें.
लकीडेट- 05,08,09
कलर-गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह मदिरा और तम्बाकू के सेवन से राहु की दशा में विपरीत परिणाम मिलता है अत: इनसे दूरी बनाये रखना चाहिए.
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों जातक की होगी उन्नति

Saptahik Dhanu Rashifal: सप्ताहिक धनु राशि
इस सप्ताह आपके मन में भांति-भांति के विचारों की तरंगे उठेंगी. आप उन विचारों में खोए रहेंगे. बौद्धिक कार्यों में जुड़ना पड़ेगा, लेकिन वाद-विवाद में न उतरने की सलाह हैं. आप संवेदनशील रहेंगे. विशेषकर माता एवं स्त्री सम्बंधित विषयों में अधिक भावुक रहेंगे. प्रवास के योग रहने पर भी यथासंभव प्रवास को टालें. तरल पदार्थों के मामले में सावधानी बरतें.
करियर /बिजनेस- व्यवसायिक कार्यो में आपको अपने प्रयासों को बढ़ेगा, इस अवधि में निर्णयों को अधिक समझ-बूझ से लेना उचित रहेगा. अधिनस्थ इस समय में आपको कम सहयोग देंगे, इसके विपरीत अधिकारियों के मार्गदर्शन से आपके रुके हुए कार्य भी पूर्ण होंगे. व्यवसायिक कार्यो के लिये आपको विदेश यात्राएं करने के अवसर प्राप्त हो सकते है.
रिलेशनशिप- परिवार में कोई शुभ उत्सव संपन्न होने की संभावनाएं बन रही है. जीवन साथी की ओर से संबन्धों को सुधारने की पहल हो सकती है. परन्तु आपकी ओर से इस संबन्ध में परेशानियां आने की संभावनाएं बन रही है. पड़ोसियों व रिश्तेदारों के द्वारा आपके कार्य पूरे हो सकते है. परिवार का सहयोग भी इस अवधि में आपके साथ रहेगा, इस अवधि में जीवन साथी के साथ लम्बी यात्राओं पर जा सकते है.
हेल्थ- पेट में गैस, दर्द की शिकायत हो सकती है, दूषित पानी के प्रभाव से भी समस्याएं बढ़ सकती हैं. यात्रा में असावधानी से कुछ असुविधा होने से मानसिक रूप से का कष्ट का अनुभव कर सकते हैं. अधिक साहस एवं जोखिम से युक्त कामों से खुद को दूर रहने की कोशिश करें. गरीबों को सामर्थ्य अनुसार भोजन कराएं. किसी भी बात पर जल्द से प्रतिक्रिया देने से बचे.
लकीडेट- 05, 08, 09
कलर-गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह शेयर मार्केट में निवेश के लिए बेहतरीन समय है लेकिन निवेश से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें.
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन भगवाान शिव को बेल अथवा शमीपत्र चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह धनु राशि वाले जातक को मिलेंगे अच्छे अवसर

Saptahik Makar Rashifal: सप्ताहिक मकर राशि
इस सप्ताह आप के स्वजनों के साथ हुई भेंट से आनंद मिलेगा. उनसे प्रेमपूर्ण सम्बंधों से आप के आनंद में वृद्धि होगी. प्रतिस्पर्धीयों के सामने मनोबलपूर्वक टिके रहे।उत्साह और कल्पनाओं से परिपूर्ण होकर आत्मविश्वास के साथ आप मेहनत करेंगे. मानसिक थकान की अनुभूति रहेगी एवं विचारो में सामंजस्य रहेगा, लेकिन जहां तक हो सके, विवादास्पद चर्चा से दूर रहें.
करियर /बिजनेस- आपके स्वभाव में आत्मविश्वास की अधिकता रहने से कठिन व बड़ी योजनाओं के कार्य में निरन्तरता का भाव बना रहेगा. आपकी आय कुछ प्रभावित हो सकती है. अपनी वाणी की कठोरता को कम करने से कार्य पूर्ण होने में सहयोग मिलेगा. नये व्यवसायिक स्त्रोत बन सकते है. वरिष्ठ जनों की सलाह से काम करना उचित रहेगा.
रिलेशनशिप- मित्रों का सहयोग प्राप्त करने में आपको खासी परेशानी का सामना करना पड सकता है. अवधि के मध्य भाग में आप का अधिकतर समय मित्रों के साथ अपने संबन्धों को सुधारने में लग सकता है, इसके अतिरिक्त इस अवधि में दांपत्य जीवन के विषयों में क्रोध की स्थिति से बचना उचित रहेगा.
हेल्थ- आपको अपने व्यवहार में कोमलता बनाए रखनी चाहिए और अधिक तनाव को खुद पर हावी नहीं होने दें. अपनी परेशानियों को खुल कर व्यक्त न कर पा रहे हैं और मन ही मन उसके कारण परेशान हैं. पैरों में तकलिफ भी बढ़ सकती है. पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें बच्चों को लेकर परेशानी हो सकती है. धार्मिक क्रिया कलापों को दैनिक जीवन में बनाए रखें.
लकीडेट- 06, 07, 11
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हो.
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह मकर राशि वाले जातक होंगे हर क्षेत्र में सफल

Saptahik Kumbh Rashifal: सप्ताहिक कुम्भ राशि
इस सप्ताहआर्थिक मामलों में उचित योजना बना सकेंगे. अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे. हर एक कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा. व्यापार-विषयक योजना बनेगी. आनंद-प्रमोद के साथ सप्ताह बीतेगा. उच्च पदाधिकारियों से लाभ होगा. पदोन्नति के योग हैं व मान-सन्मान बढ़ेगा.
करियर /बिजनेस- व्यवसायिक क्षेत्र की बाधाओं में कमी हो सकती है, इस अवधि में बौद्धिक योग्यता आपमें अधिक रहेगी. कार्यों को समय पर पूरा करने की चिंता के कारण आपमे निराशा का भाव ला सकती है, इस समय में विदेश में जांब की कोशिश सफल हो सकती है. पराक्रम से किए गए कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. पदोन्नति के प्रयासों में सफलता प्राप्ति की जा सकती है. संचित धन से आप विदेश यात्राएं करने का कार्यक्रम बना सकते है.
रिलेशनशिप- आपको अपने जीवन साथी पर क्रोध करने से बचना होगा. माता और आपके विचार एक दूसरे से विपरीत हो सकते है. परन्तु पिता का स्नेह व सहयोग आपके साथ बना हुआ है. नये मित्र आपके परिवार की सुख -शान्ति को प्रभावित कर सकता है, इसके मध्य की अवधि में आपके स्वभाव में जिद व हठ का भाव हो सकता है, इस समय में परिवार में वृ्द्धि के योग बने हुए है.
हेल्थ- कुछ स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद है. मानसिक अस्थिरता के कारण आप असंतोष में रहेंगे. घर के सदस्यों की सेहत का ध्यान भी आपकी जिम्मेदारी है. इस ओर लापरवाही नहीं बरते.कामकाज के मामले में थोड़ी थकान व आलस्य महसूस कर सकते है. बच्चों की सेहत का ख्याल रखें, इस समय यात्राओं के कारण कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
लकीडेट- 06, 07, 11
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह आपको अपने क्रोध नहीं करना चाहिए. अपने आप पर नियंत्रण नहीं खोना चाहिए.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करके शिव चालीसा का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: यह सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए होगी फलदायक

Saptahik Meen Rashifal: सप्ताहिक मीन राशि
इस सप्ताह प्राकृतिक स्थल पर घूमने की योजना भी बन सकती है. पुत्र तथा पत्नी से लाभ होगा. विशेषकर स्त्री मित्रों से लाभ होगा. उपहार मिलने से लाभ होगा. उपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे. परिश्रम के अपेक्षानुसार पद में भी उन्नति होगी. परिवार में भी आनंद-उल्लास बना रहेगा.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह व्यवसायिक क्षेत्र का विस्तार हो सकता है. बड़ी योजनाओं पर कार्य आरम्भ हो सकता है. कार्यों के लिए विदेश यात्राओं पर जा सकते है. व्यवसायिक व्यय अत्यधिक बढ जाएंगे. इन व्ययों का अधिकतर भाग व्यर्थ रहेगा.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह परिवार के सदस्यों में स्नेह व समन्वय की स्थिति बनी रहेगी. दांपत्य जीवन का सुख इस समय में बाधित हो रहा है, इसके मध्य की अवधि में आप के स्वभाव में निराशा का भाव आपके ग्रहस्थ जीवन को प्रभावित करेगा. इस समय में आप अपनी माता पर क्रोध करने से बचें. इससे आपके सुखों में कमी होगी.
हेल्थ- इस सप्ताह आपके स्वभाव में क्रोध की अधिकता देखी जा सकती है. उच्च रक्तचाप या शुगर संबंधी परेशानी सेहत को प्रभावित कर सकता है. खान पान में पौषक तत्वों की मौजूदगी बनी रहे है, इस बात का पूरा ख्याल बनाए रखें. सर्दी होने पर आप एक चम्मच शहद के साथ अदरक खा सकते हैं. सुबह शाम करनी होगी, जिससे सर्दी जुकाम में जल्दी आराम मिलेगा.
लकीडेट- 05, 08, 09
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह किसी भी चीज़ में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए और भौतिकता में लिप्त नहीं होना चाहिए.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 5 to 11 May 2024: इस सप्ताह मीन राशि वाले जातको का होगा भाग्योदय

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें