21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saptahik Rashifal: कई ग्रह कर रहे है राशि परिवर्तन और अगले हफ्ते लग रहा है सूर्य ग्रहण, जानिए इस सप्ताह किन राशि वालों के लिए है चेतावनी

Saptahik Rashifal 7 to 13 December 2020, Mesh, Aries, Vrishabh, Taurus, Mithun, Gemini, Kark , Cancer, Singh, Leo, Kanya, Virgo, Tula, Libra, Vrishchik, Scorpio, Dhanu, Sagittarius, Makar, Capricorn, Kumbh, Aquarius, Meen, Pisces राशिवालों के लिए 7 से 13 दिसंबर तक वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार इस सप्ताह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

मेष- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में दूसरों पर निर्भर नहीं रहें, बल्कि स्वयं में आपको अधिक आत्म निर्भरता विकसित करने का प्रयत्न करना है. आपके उज्जवल भविष्य के लिए यह बेहद जरूरी है. व्यापार में सप्ताह की शुरुआत से ही उन्नति करने के अनेक अवसर प्राप्त होंगे. हालांकि सप्ताह के अंत तक कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के प्रति धैर्य व समझौते से भरा व्यवहार आप दोनों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान उत्पन्न करेगा.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे हैं या किसी भी तरह के विदेशी कार्यों में जुड़े हैं, उनके लंबे समय से धीमी गति से चल रहे कार्यों में अभी गति आएगी. कामकाज में नए अवसर मिल सकते हैं. किसी भी तरह की भागीदारी के कार्यों से दूर रहें अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है. नए करार करने से बचें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह किसी यात्रा का प्रयास करेंगे तो संबंधों में ज्यादा निकटता आ सकती है. इससे आपके बीच मेल बढ़ेगा. शुरुआती दो दिनों में अपने जीवनसाथी या प्रियपात्र के साथ बातचीत में थोड़ी सावधानी रखनी जरूरी है. आपको काफी अच्छा पारिवारिक और प्रेम संबंध मिल सकेगा.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, जिसमें खासकर शुरुआती चरण आपके लिए ध्यान रखने वाला है. ब्लडप्रेशर, आंखों में जलन, पित्त, कमर में दर्द आदि हो सकता है. नाक-कान-गले की समस्या हो तो भी सतर्क रहें. आपकी स्थिति सुधरेगी. सर्दी, मौसमी बुखार, कफ की समस्या हो तो अभी इलाज में थोड़ी भी लापरवाही न बरतें.

लकी डेट: 08, 09,12

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह पारिवारिक समस्याओं से मन विचलित हो सकता है. संतान की असफलता आपको परेशान कर सकती है. चित शांत रखे.

उपाय: इस सप्ताह पीपा का सिदूर, हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर पूजन करें. साथ ही सुन्दर काण्ड का पाठ करें. निश्चित ही आर्थिक उन्नति होगी. दुर्गासप्तसती का पाठ करे.

वृष- इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करें. ताकि आपको आगे बढ़ने में मदद मिल सके. कार्यो की विस्तार की योजनाएं अभी न बनाएं तथा लाभ पाने के लिए आपको अभी थोड़ा और इंतजार करने की जरूरत है. सप्ताह की शुरुआत में ही जीवनसाथी के साथ असहमति व तनावपूर्ण संबंध देखने को मिल सकता है. इस समय आपको समझदारी से कार्य करने की आवश्यकता है.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह काम संबंधित कम्यूनिकेशन पर पूरी तरह ध्यान केन्द्रीत न कर पाने की संभावना है. मीटिंग और बातचीत के लिए शुरुआती चरण से बचें. उत्तरार्द्ध में आप पूर्ण उत्साह और जोश के साथ आगे बढ़ेंगे. नौकरीपेशा लोग अभी अपना कौशल दिखाकर प्रगति का मार्ग गढ़ सकते हैं, लेकिन बड़ों का सहयोग कम मिलेगा. उनके साथ संबंधों में किसी तरह का तनाव न आए, इसका ध्यान रखें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे लेकिन आपके साथी को आप पर पूरा विश्वास रहे, इसलिए लिए आपको कहीं न कहीं प्रयास करनी होगी. साथ ही संबंधों को बचाने के लिए विशेष प्रयास भी करने पड़ेंगे. प्रियपात्र के साथ किसी भी कम्यूनिकेशन के दौरान शब्दों के चयन में ध्यान रखें. संबंधों में क्रोध पर भी अंकुश रखनी पड़ेगी. काम के स्थान पर खास दोस्तों के साथ निकटता बढ़ने की संभावना है.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में शुरुआत से ही आपको ध्यान रखना होगा. सप्ताह के मध्य में दांत दर्द या गले में जलन की शिकायत हो तो उपचार पर विशेष ध्यान दें. इस समय आपको ज्यादा पौष्टिक आहार लेने और नियमित कसरत करने की सलाह है. त्वचा की समस्या या एलर्जी की तकलीफ अभी दुबारा सिर उठा सकता है.

लकी डेट: 06, 07, 11

कलर: भूरा, हरा, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह नए लोगो से सम्बन्ध बनाने के पूर्व पूर्ण विचार कर ले. दूसरों की देखादेखी नहीं करें.

उपाय: इस सप्ताह सुन्दर कार्य के लिए सुन्दरकाण्ड का पाठ करे. कार्यो में सुगमता एवं सरलता प्राप्त होगी. रामचरितमानस का पाठ हितकारी होगा.

मिथुन- इस सप्ताह आपको कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों व सहयोगियों के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि ईर्ष्या से जुड़े मुद्दे आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकते हैं. सावधानीपूर्वक हर कार्य करें. वहीं कुछ जातक जो नई साझेदारी फलदायक साबित हो सकती है. आपसी समझ व सामंजस्य बढ़ेगा.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह आप पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ कामकाज में आगे बढ़ सकेंगे. नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठों का मार्गदर्शन मिलेगा और प्रगति होगी, लेकिन आपके प्रतिद्वंद्वियों या आपके पीठ पीछे चोट पहुंचाने वालों की संख्या ज्यादा रहने के कारण सतर्क रहना होगा. नौकरी में बदलाव की संभावना भी चल रही है. पहले दो दिनों में निर्णय लेने में या काम में एकाग्रता की थोड़ी तकलीफ होगी, लेकिन बाकी समय आपकी ओर है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपमें किसी खास के प्रति अच्छा आकर्षण होन के कारण संबंधों में आगे बढ़ सकते हैं. जो पहले से संबंधों में हैं,वे अपने साथी को खुश रखने के लिए कुछ नए प्रयोग करेंगे तो संबंधों को नई ऊंचाई तक ले जा सकते हैं. शुरुआती दो दिनों में तो आपको संबंधों से विरक्ति रहेगी या किसी भी कारण आपके बीच दूरी रहेगी.

हेल्थ: इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य के लिए शुरुआत नकारात्मक है. जिन लोगों को मांसपेशियों, जोड़ों, रक्तचाप, दिल से जुड़ी समस्या, पित्त आदि हो, वे ज्यादा सतर्क रहें. शुरुआत में अनिद्रा के कारण थकावट या बेचैनी भी बढ़ सकती है. इस सप्ताह में मेडिटेशन से अच्छा लाभ होगा.

लकी डेट: 06, 07, 11

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों. साथ आलस्य से बचने के लिए सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें.

उपाय: इस सप्ताह पीपल पेड़ के नाचे तेल का दीपक जलायें. दसरथकृत शनि स्त्रोत्र का पथ करे. स्नानं करने वाले जल में शुद्ध काला तील डालकर स्नान करना लाभकारी होगा.

कर्क- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको अपने कौशल को साबित करने के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे. बस अपने साझेदारों या सहयोगियों के साथ बहसबाजी से बचें. वहीं सफलता आपको ख्याति देगी तथा अधिक तरक्की करने का मार्ग प्रशस्त करेगी. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध उत्तम रहेंगे.भौतिक वस्तुओं की खरीदारी में व्यस्त रहेंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर इस सप्ताह खास चिंता की बात नहीं है, लेकिन जो अटकल आधारित कामकाज जैसे कि शेयर सट्टे में सौदा करते हैं, वे इन कार्यों से दूर रहें. सप्ताह के मध्य में आपका मन थोड़ा व्यथित रहेगा या आपको ऊबन होगी, जिससे काम में कम ध्यान दे सकेंगे. अंतिम चरण में नौकरीपेशा लोगों को अपना कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपमें प्रेम संबंधों में थोड़ी अनुकूलता रहेगी, लेकिन मध्य में असमंजसता बढ़ेगी. अक्सर संबंधों को तोड़ नई शुरुआत करने का विचार आ सकता है. शायद आपके बीच अहं का टकराव हो सकता है. संबंधों में स्वामित्व की भावना छोड़े. अपने साथी को संबंधों के प्रति सक्रिय रखने के लिए आपको प्रयास करने होंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य संबंधी खास बड़ी समस्या नहीं दिखती, लेकिन मध्य में आपकी भोजन की अनियमितता या जो सही न हो वैसा भोजन लेने से तेजी से मौसमी समस्याओं की चपेट में आ सकते हैं. अभी भोजन पर अंकुश रखना होगा. आपको कोई पुरानी समस्या हो तो इसमें से राहत मिलेगी और चेहरे पर चमक बढ़ सकती है.

लकी डेट: 08, 09,12

कलर: पीला, लाल, मैरून

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: अनावश्यक खर्चो पर नियन्त्रण रखने की जरूरत है।संयमित होकर कार्यो को सम्पादित करे.

उपाय- इस सप्ताह मन्त्र हनुमान चालीसा का पाठ करें. पारद शिवलिंग की स्थापना कर उसकी पूजा आराधना करनी चाहिए.

सिंह- इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. क्योंकि आपको उच्च अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन मिलने की पूर्ण संभावना है. आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिलने के अलावा आपके वेतन में वृद्धि भी संभव है. यह आपके लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगा. किसी बाहरी व्यक्ति से प्रेरणा लेंगे.अपने व्यवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं का आदर करें और संभव हो तो बाहर कहीं यात्रा पर जायें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आपकी कर्तव्यनिष्ठा और काम की गुणवत्ता ही आपको काम में टिके रहने में मदद करेगी. नौकरीपेशा लोगों की समझशक्ति और आयोजन कला अच्छी होने के कारण परेशानी नहीं होगी, लेकिन काम का बोझ रहेगा. अंतिम दो दिनों में आप काम के बदले आराम पर ध्यान देंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप प्रोफेशनल जीवन में ज्यादा व्यस्त रहने के कारण प्रेम सहित सभी संबंधों में कम ध्यान दे सकेंगे. आपमें प्रेम की भावना काफी बढ़ जाएगी और प्रियपात्र के साथ ज्यादा से ज्यादा निकटता बनाए रखने के लिए आप प्रयत्नशील रहेंगे. शायद आप खुद ही अकेले रहना ज्यादा पसंद करेंगे. अभी आपके फ्रेंड सर्कल में खास पात्रों के शामिल होने की ज्यादा संभावना है.

हेल्थ: इस सप्ताह खास कर कफ, छाती में जलन या खांसी की समस्या बढ़ सकती है. जिन लोगों को पहले से ही शरीर की गर्मी, एसिडीटी, कब्ज, मांसपेशियों में खिंचाव या रक्त में हीमोग्लोबिन संबंधी समस्या हो तो सप्ताह के अंतिम चरण में ध्यान रखना होगा. इलाज चल रहा हो तो दवा लेने में थोड़ी भी लापरवाह न रहें. ज्यादा भोजन से बचें और ज्यादा तीखे और तले भोजन से परहेज करें.

लकी डेट: 08, 09,12

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह यदि आप नवीन कार्यों का चुनाव करने जा रहे है तो सोच-समझकर निर्णय ले. अन्यथा आपको भविष्य में कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय: इस सप्ताह अपने घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करे रुद्राभिषेक करे, साथ ही शिवताण्डव स्त्रोत्र का पाठ करे,धन बृद्धि होगी.

कन्या- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ आपका कुछ विवाद संभव है, इसलिए कार्यक्षेत्र में कूटनीति का अभ्यास करें. बेहतर होगा कि राजनीति में ही न पड़ें. आपको परिस्थितियों को संभालने के लिए चतुराईपूर्वक कार्य करना चाहिए. कोशिश करें आपको जो प्रोजेक्ट सौंपे गये हैं, वह समय पर अवश्य पूरे हों.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर आप धीमी शुरुआत करेंगे, लेकिन आपकी गति में स्पष्ट तरीके से वृद्धि होगी. जिन लोगों को नौकरी में पहले कोई समस्या हो या व्यापार में कोई भी कार्य अटके हों तो उत्तरार्द्ध में इसका हल होने की संभावना है. जन्मभूमि से दूर काम कर रहे या मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे जातकों की स्थिति सुधरती प्रतीत होगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी, लेकिन सप्ताहांत बेहतर साबित होगी और उसकी मीठी यादें आपके मन में जमी रहेगी. अभी आपकी वाणी का जादू खास पात्रों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त रहेगा. संबंधों के साथ साथ कामकाज में भी आप ध्यान देंगे, जिससे शुरुआत में अपने साथी के साथ मुलाकात की संभावना कम होगी.

हेल्थ: इस सप्ताह आपकी वाणी का जादू खास पात्रों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त रहेगा. संबंधों के साथ साथ कामकाज में भी आप ध्यान देंगे, जिससे शुरूआत में अपने साथी के साथ मुलाकात की संभावना कम होगी, लेकिन कम्यूनिकेशन के विभिन्न माध्यमों के जरिए आप लगातार उनके साथ जुड़े रहेंगे.

लकी डेट: 06, 07, 11

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह धन का अपव्यय होने के कारण धन की स्थिरता नहीं रहेगी. संयमित होकर खर्च करे. लेन -देन में रखे.

उपाय: इस सप्ताह केसर एवं हल्दी मिलाकर शालिग्राम पर चढ़ावें. पुरुषसूक्त का पाठ करे साथ ही माँ को स्वेत मिस्ठान अर्पित करे.

तुला- इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में अपनी वाणी और क्रोध पर सयंम बना कर रखना होगा, क्योंकि आप अपने सहयोगियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने में सक्षम नहीं होंगे. काम में इस सप्ताह आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

करियर बिजनेसः इस सप्ताह केमिकल्स और रंग, प्रिंटिंग संबंधी किसी भी कार्य में जुड़े हों, उन्हें कामकाज में काफी अनिश्चितता होगी. साथ ही रचनात्मक कार्य या जिसमें कल्पनाशक्ति की ज्यादा जरूरत हो वैसे कार्यों में जुड़े जातक आगे बढ़ेंगे. नौकरीपेशा लोग उत्साह के साथ काम करेंगे, लेकिन सहकर्मियों के साथ व्यवहार में थोड़ा सौम्य रहना होगा.

रिलेशनशिपः इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध अभी अच्छे रहेंगे, लेकिन शुरुआती दो दिनों में आप संबंधों से अलग रहना ज्यादा पसंद करेंगे. इस सप्ताह के दौरान प्रेम की अभिव्यक्ति करते वक्त या नए संबंधों की शुरुआत करने में प्रपोज करते वक्त ध्यान रखना होगा. विवाहितों को अपने साथी को खुश रखने के लिए उपहार दें या अपने साथी के लिए किसी छोटी यात्रा की भी संभावना होगी.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य का साथ कम मिल सकता है. रोग का भय या मानसिक बेचैनी आपके स्वास्थ्य पर ज्यादा असर करेगी. एसिडिटी, शारीरिक गर्मी, मांसपेशियों में दर्द, आंखों में जलन आदि की समस्या हो तो उपचार पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा. नाक, कान, गले और दांत की समस्याओं अचानक आएंगी.

लकी डेट: 06, 07, 11

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आप किसी को अपशब्द न कहें चूकि छोटी समस्या बड़ी समस्या का रूप ले सकती है. वाणी सम्प्रेषण पर धयान दे.

उपाय: इस सप्ताह आप किसी को अपशब्द न कहें चूकि छोटी समस्या बड़ी समस्या का रूप ले सकती है. वाणी सम्प्रेषण पर ध्यान दे.

वृश्चिक- इस सप्ताह आपको कुछ मामूली कमियों के बावजूद कार्यक्षेत्र में प्रगति करने हेतु उत्तम संभावनाएं प्रदान करेगा. जिससे, आपकी पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बस जरूरत है मौके को पहचानने की और उस पर कार्य करने की. व्यापार में आपकी मेहनत रंग लायेगी. मन मुताबिक आर्थिक लाभ होने से स्वयं में खुशी महसूस करेंगे.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह नौकरी या धंधे में आप पहले की तुलना में कम ध्यान दे सकेंगे. खास कर फायनांस, शिक्षा संबंधित गतिविधियों, प्रिंटिंग, केमिकल्स, दवा आदि का काम कर रहे जातकों के लिए बेहतर चरण है. अभी भागीदारी के कार्यों, टीमवर्क के प्रोजेक्ट, नए करार संबंधित कार्यों में किसी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें, अन्यथा आपकी परेशानी बढ़ेगी. दूर स्थान के कार्यों में अंतिम दो दिनों में गतिविधि बढ़ेगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह खास कर आप खास पात्रों की ओर खींचे रहेंगे, लेकिन आपके बीच लंबे समय से पारस्परिक विश्वास के सवाल आ सकते हैं. जो पहले से संबंधों में हैं, उन्हें भी संबंधों को बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास करने पड़ेंगे. विवाहितों को भी अहं के टकराव से बचना होगा. प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए अंतिम चरण बेहतर है. शुरुआती दो दिनों में आप जीवनसाथी को ज्यादा समय दे सकते हैं.

हेल्थ: इस सप्ताह शुरुआत और अंतिम चरण में स्वास्थ्य में खासदिक्कत नहीं होगी. लेकिन मध्य में मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं. थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है. पुराने और जिद्दी रोगों से मुक्ति मिलने की उम्मीद कर सकते हैं. त्वचा और चेतनातंत्र संबंधी शिकायत हो तो अभी उपचार पर ज्यादा ध्यान देना होगा. यात्रा के दौरान भी स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.

लकी डेट: 08, 09, 12

कलर: पीला, लाल, गुलाबी

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह येन-केन-प्रकणेन से धन कमाने का प्रयास न करें. मतभेदों से बचने के लिए बातो को स्पष्ट तरीके से कहे.

उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन शिव की पूजा आराधना -अभ्यर्चना करे, बजरंग बाण का पाठ करें।जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि की बृद्धि होगी.

धनु- इस सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र के लिए सामान्य रहने वाला है. हालांकि कार्यस्थल पर आपकी लापरवाही तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर सकती है. बेहतर होगा सावधानीपूर्वक हर कार्य को पूर्ण करें. अपने प्रत्येक कार्य में स्पष्टता रखें. नए व्यावसायिक अनुबंधों में प्रवेश करने से पूर्व समस्त दस्तावेजों की अच्छी तरह से जांच कर लें. जरूरत पड़ने पर दोस्तों और भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह आपके प्रोजेक्ट और सर्विस का दायरा बढ़ेगा साथ ही आप अच्छी तरह बिक्री कर सकेंगे, लेकिन जहां कोई भी बौद्धिकतापूर्ण निर्णय लेना हो वहां ध्यान रखें. इसके अलावा धंधे में सरकारी या कानूनी अवरोध आएगा. नौकरीपेशा लोगों को भी वरिष्ठों के साथ संबंधों में अभी ध्यान रखना होगा. हालांकि प्रतिद्वंद्वियों और विरोधियों को आप पछाड़ने में सफल रहेंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके पारस्परिक संबंधों में दिनों दिन मीठास बढ़ेगा, लेकिन अंतिम दोन दिनों में आपको थोड़ी बेचैनी रहेगी, जिससे मुलाकाय या कम्यूनिकेशन टालने की सलाह है. अंतिम दो दिनों में प्रेम की अभिव्यक्ति में उतावलापन न करें. सप्ताह के मध्य में आप उत्तम प्रेम संबंध प्राप्त करेंगे और एक दूसरे के सानिध्य में अनोखे सुख का एहसास करेंगे. आप एक दूसरे को अच्छी तरह समझने और प्रियपात्र को लगातार खुश रखने का प्रयास करेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह जीवनसाथी से अच्छा साथ सहयोग मिलने से मानसिक खुशी बढ़ेगी और इसका सकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिलेगा. इस समय स्वादिष्ट भोजन खाने-पीने में आपकी रूचि रहेगी, लेकिन भोजन की अतिश्योक्ति, पित्त या अपच का कारण बन सकती है, इसलिए संयम रखें. अंतिम दो दिनों में गर्दन और कंधे की मांसपेशियों में दर्द की संभावना है.

लकी डेट: 08, 09, 12

कलर: पीला, लाल, सफेद, पीला

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों. साथ आलस्य से बचने के लिए सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें.

उपाय: इस सप्ताह माँ भगवती को स्वेत मिस्ठान और खीर भोग में लगाये. दुर्गा सप्तसती के चतुर्थ अध्याय का पथ करे साथ ही श्रीसूक्त का सम्पुटित पथ करे, एस्वर्य एवं भौतिक प्राप्ति होगी.

मकर- इस सप्ताह आपकी पूरी कोशिश रहेगी कि आपने पिछले दिनों कार्यक्षेत्र से संबंधित जो गलतियां की है, उनमें सुधार किया जाये. खुशी की बात यह है कि आपको इस सुधार का श्रेय के साथ-साथ इसका फायदा भी मिलेगा. किसी उच्च जन के सहयोग से काम में काम बनेंगे. आपकी कोशिश से आपके संपर्क सूत्र भी बढ़ेंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह किसी कारण संबंधों में अस्पष्टता हो तो आपके बीच खींचतान होगी या विश्वास की कमी के कारण संबंध टूट सकते हैं. कार्यस्थल पर खास पात्रों को प्रति आप काफी आकर्षित होंगे और शायद नए संबंधों की शुरुआत होगी. विवाहित अपने जीवनसाथी के साथ उत्तम समय बिता सकते हैं. संबंधों में ज्यादा सक्रियता लाने के लिए आप शायद छोटी यात्रा का आयोजन करेंगे या उपहार का लेन-देन करेंगे तो बेहतर रहेगा.

हेल्थः इस सप्ताह सांस, फेफड़ा संबंधित समस्याएं, एलर्जी और सर्दी या कफ की कोई भी समस्या हो, उन्हें शुरुआत से ही इलाज पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा. सप्ताह के मध्य में मौसमी समस्या आपको घेरने का प्रयास करेगी, जिससे ज्यादा गर्म और तेल वाले पदार्थों से बचने की सलाह है. अंतिम दो दिनों में पहले की तुलना में आपकी तंदुरूस्ती में सुधार देखने को मिलेगा.

लकी डेट: 06, 07, 11

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों. साथ आलस्य से बचने के लिए सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें.

उपाय: इस सप्ताह पीपल पेड़ के नाचे तेल का दीपक जलायें. दसरथकृत शनि स्त्रोत्र का पथ करे. स्नानं करने वाले जल में शुद्ध काला तील डालकर स्नान करना लाभकारी होगा.

कुम्भ-इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको अनेक उलझनों से गुजरना पड सकता है, लेकिन अपने सकारात्मक व्यवहार के चलते आप अपनी मंजिल को अवश्य प्राप्त कर सकने में सफल होंगे. आपको नयी कार्य योजना बनाने की जरूरत है. साथ ही व्यापार में अभी अधिक निवेश करने से भी बचें. किसी भी तरह के व्यय पर भी अंकुश रखने की जरूरत है.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह व्यवसाय में प्रगति के लिए आप मेहनत में पीछे नहीं पड़ेंगे और साथ ही साथ भाग्य का साथ भी मिलता रहेगा, लेकिन अभी आपके शत्रु और प्रतिद्वंद्वी किसी भी तरह आपको पछाड़ने के लिए सक्रिय रहेंगे, इसलिए कामकाज में सावधानी रखें और दूसरों के भरोसे बैठे रहने की बजाय आत्मबल के आधार पर आगे बढ़ने की प्रवृत्ति रखें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप प्रेम संबंधों में कम ध्यान दे सकेंगे, क्योंकि परिवार संबंधित विभिन्न सवालों में आप काफी फंसे रहेंगे. फिर सप्ताह के मध्य में आपमें प्रेम की कलियां फूटेंगी और आप व्यस्त शेड्यूल के बीच भी प्रियपात्र को थोड़ा समय देकर उन्हें रिझाएंगे. प्रेम की अभिव्यक्ति करने के इच्छुक जातकों को अभी वाणी में विनम्रता रखनी जरूरी है. विवाह संबंधित निर्णय लेने के लिए सप्ताह का मध्य चरण बेहतर है.

हेल्थः इस सप्ताह अच्छे स्वास्थ्य के लिए कुल मिलाकर मध्यम समय माना जा सकता है. हड्डी में कमजोरी, मांसपेशियों में दर्द या सूजन, दांत संबंधी शिकायत, नाक, कान और गले की शिकायत आपको परेशान कर सकती है. अंतिम दिन पाचनतंत्र का पूरा साथ नहीं मिलेगा. आप स्वास्थ्य में लगातार उतार-चढ़ाव का एहसास करेंगे. जिन लोगों को मोटापा और डायबिटिज हो, उन्हें अभी खास परहेज पर ध्यान देना पड़ेगा.

लकी डेट: 06, 07, 11

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह नए लोगों से सम्बन्ध बनाने के पूर्व पूर्ण विचार कर ले. दूसरों की देखादेखी नहीं करें.

उपाय: इस सप्ताह स्नान यदि सूर्योदय के समय करे तो अत्यंत लाभकारी होगा. सूर्योदय के समय स्नान अंदर गुणों को विकसित करता है. सूर्योपासना करना हितकारी होगा. आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें.

मीन- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में संभल कर कार्य करें, शत्रु पक्ष का विरोध संभव है. यह जान लें कि निरंतर प्रयास से ही काम होंगे, इसलिये इस समय प्रयास करने में आलस न दिखाएं. व्यवसाय में आवश्यक विस्तार कैसे हो, इस पर विचार करेंगे. ज्यादा लोभ-लालच करने के बजाय सामान्य सफलता से ही संतोष रखें. कई दिनों से रुका हुआ पैसा मिलेने की संभावना है.

करियर/बिजनेस: इस सप्ताह कामकाज के सिलसिले में किसी भी यात्रा की योजना हो तो इसमें अवरोध या विलंब हो सकता है. आपमें अभी काम करने का उत्साह काफी अच्छा रहेगा, लेकिन इसे योग्य दिशा में ले जाना जरूरी है. दूर स्थान और मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़े कार्यों में बेहतर प्रगति कर सकेंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह जीवनसाथी या प्रियपात्र संबंधी कुछ सवाल आपको चिंतित करेंगे. जो प्रेम संबंधों में हों,उन्हें अभी अपने साथी के साथ व्यवहार में अति आवेश या क्रोध से बचना होगा. अंतिम दो दिनों में संबंधों में आगे बढ़ने के लिए बेहतर अवसर मिल सकते हैं. विवाह के बारे में सोच रहे जातकों को थोड़े विलंब का सामना करना पड़ेगा.

हेल्थ: इस सप्ताह त्वचा की समस्या, एलर्जी, चेतनातंत्र संबंधी शिकायत, शरीर में झुनझुनी, पैर के जोड़ों की शिकायत आदि हो तो अभी ध्यान रखें. इसके अलावा पहले दो दिनों में यात्रा के दौरान भी चोट से बचने की सलाह है. अभी आप विचारों में जितनी सकारात्मकता रखेंगे, उतना ही अच्छा स्वास्थ्य सुख प्राप्त कर सकते हैं.

लकी डेट: 08, 09,12

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह कुछ झूठे प्रलोभन वाले प्रस्ताव भी सामने आ सकते हैं. अत: बड़े निर्णय लेने या विकास की योजनाओं पर अमल करने से पहले पूरी जांच परख आवश्यक होगी.

उपाय: इस सप्ताह मीठी रोटी गाय को खिलाएं. साधु-संतों, मां व गुरु की सेवा करें. सदाचार तथा वैदिक नियमों का पालन करें.

दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

News posted by : Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें