13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saptahik Rashifal 9 to 15 June 2024: इस सप्ताह इन 5 राशियों की बढ़ेंगी चुनौतियां, ये लोग न लें कोई रिस्क, पढ़ें सप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 9 to 15 June 2024: इस सप्ताह के आरंभ में चन्द्रमा मिथुन राशि में, मंगल मेष राशि में, सूर्य, गुरु, शुक्र, बुध वृष राशि में, शनि कुंभ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में है. 12 जून को शाम 6 बजकर 38 मिनट पर शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. 14 जून को बुध रात्रि 11 बजकर 09 मिनट पर बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. 15 जून को 12 बजकर 37 मिनट पर सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते है डॉ.एनके बेरा से आपके लिए यह सप्ताह कैसा रहने वाला है.

Saptahik Rashifal 9 to 15 June 2024 Mesh Rashi: सप्ताहिक मेष राशिफल


करियर- इस सप्ताह करियर में नई दिशा व नई राह प्राप्त होगी. बहुप्रतीक्षित कार्य में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. प्रतियोगी परीक्षा में सामिल होने वाले युवाओं को विशेष उन्नति का योग है.यदि आप सही ढंग से मेहनत करें तो आपको मनचाहा रिजल्ट मिल सकता है.जॉब में सफलता मिलेगी.धन प्राप्ति के नया स्रोत प्राप्त होगा.उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों के भाग्य साथ देगा.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. आप अपनी पार्टनर के साथ भ्रमण-मनोरंजन का संयोग बनेगा. कुछ लोगों के प्रेम-प्रसंग में विवाहादि विषय पर बातचीत चल सकती है. अविवाहित हैं विवाह होने का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख एवं सौहार्द्र में वृद्धि होगी. विवाहादि, पुत्र जन्मादिक शुभ मंगल कार्य सम्पन्न होने के लिए यह सप्ताह अनुकूल है, चल-अचल सम्पत्ति से लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में शांति एंव खुशियां का वातावरण रहेगा. स्वजन-कुटुम्बियों के सहयोग मिलेगा.
शुभ दिन- मंगलवार, वृहस्पतिवार
शुभ रंग- पिंक, गोल्डेन
शुभ तारीख- 11, 14

Saptahik Vrishabh Rashifal 9 to 15 June 2024: सप्ताहिक वृषभ राशिफल


करियर – करियर के क्षेत्र में इस समय कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक लेन-देन में विध्न-बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में परिस्थितियों में सुधार होगा. जॉब में उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा, कारोबार में एक बड़ा अनुबंध अथवा कार्य मिलने की संभावना है. उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए काफी परिश्रम करना पड़ेगा.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में कुछ उलझनों का सामना होगा. शनि एवं गुरु दोनों के प्रतिकूल प्रभाव के कारण प्रेम सम्बन्ध में परेशानी का सामना होगा. प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ की परिस्थितियों में सुधार होगा. पिछले सप्ताह से सम्पत्ति के बंटवारे के लेकर परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है. इस समय सुलझने की योग है. पारिवारिक शांति के लिए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना पड़ेगा. आपकी कार्य से परिवार के सभी लोग प्रसन्न होंगे.
शुभ दिन- सोमवार, बुधवार
शुभ रंग- सफेद, हरा
शुभ तारीख- 10, 12

Saptahik Mithun Rashifal 9 to 15 June 2024: सप्ताहिक मिथुन राशिफल


करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में कठिन परिश्रम-प्रयत्न से ही सफलता मिलेगी. जॉब में स्थानातंरण-पदोन्नति के पूर्ण योग बने हुए हैं. बिजनेस में सफलता, आर्थिक लाभ, इच्छित कार्य सफल होगा. उन युवा वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा, जिन लोग व्यावसायिक शिक्षा, एमबीए होटल मैनेजमेन्ट आदि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में कुछ जटिल समस्या का सामना होगा. यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है तो इस समय आपसी संबंध में भी उलझन, टेंशन होने की योग है. आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियों को ठीक तरह से निभाएंगे. ससुराल पक्ष, माता-पिता, बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य के कारण आपको चिन्ता में डालेंगे. अधिक खर्च के कारण आर्थिक परेशानी का सामना होगा. यदि कोई पारिवारिक सम्पत्ति सम्बन्धी मामला विवादग्रस्त है तो उसे आपसी सदभाव से सुलझाने की चेष्टा करें.
शुभ दिन- शुक्रवार, शनिवार
शुभ तारीख- 12, 15
शुभ रंग- हरा, नीला

Saptahik Kark Rashifal 9 to 15 June 2024: सप्ताहिक कर्क राशिफल


करियर- इस सप्ताह यदि आप जॉब की तलाश में हैं या कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो प्रयास करें आपको सफलता मिलेगी. आपका आत्मविश्वास काफी प्रबल होगा. करियर में बढ़ियां परफॉमेंस देंगे. पद-प्रतिष्ठा नौकरी-व्यवसाय में उन्नति होगी. राजकीय तथा न्यायालय सम्बन्धी कार्यों में फैसला आपके पक्ष में आयेगा. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
पर्सनल-लाइफ- लव लाइफ के लिए बेहद अनुकूल है. नवविवाहित हैं तो वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. परिवार में सन्तान होने का योग भी चल रहा है. प्रेम-प्रसंग में बहुत अच्छा अवसर मिलेगा. बहुत संभव है कि उसी से विवाह का संयोग बने जिससे प्रेम चल रहा है.
फैमिली-लाइफ- इस सप्ताह पारिवारिक स्थितियां आपके अनुकूल रहेगी. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. आपको दोस्तों और परिजनों का सहयोग मिलेगा. आप फैमिली के जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें.
शुभ दिन- सोमवार, बृहस्पतिवार
शुभ तारीख-10, 13
शुभ रंग-गोल्डेन, मेरून

Saptahik Singh Rashifal 9 to 15 June 2024: सप्ताहिक सिंह राशिफल


करियर- इस सप्ताह करियर में लक्ष्यों को प्राप्त करने का दबाव आप पर बना रहेगा. नई जॉब के लिए आपको प्रपोजल मिल सकता है. कम्प्यूटर, स्पेस तकनीक, सामाजिक कार्य और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े युवाओं के विशेष उन्नति होगी. उच्चशिक्षा ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों को सफलता मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षा के अनुकूल फल प्राप्त होगा.
पर्सनल लाइफ- इस सप्ताह पर्सनल लाइफ में अभिनव सुख की प्राप्ति होगी. रोमांस के लिए समय अच्छा है. आपसी सम्पर्क में आन्तरिकता बढ़ेगी और एक दूसरे को समझने में पहले आसानी होगी. अविवाहित हैं विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ में स्वजन-परिजनों के साथ झगड़ा-झंझट, वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करें अन्यथा अपमानित होने का भय रहेगा. अनावश्यक पैसा खर्च होता रहेगा. सतान सम्बन्धी आकस्मिक किसी शुभ सूचना से प्रसन्नता मिलेगी. धर्म-आधात्म एवं पूजा-पाठ से परिवार में सुख-शान्ति का माहौल बनेगा.
शुभ दिन- रविवार, बृहस्पतिवार
शुभ तारीख- 9, 14
शुभ रंग- गुलाबी, सिन्दुरी

Saptahik Kanya Rashifal 9 to 15 June 2024: सप्ताहिक कन्या राशिफल


करियर- इस सप्ताह सितारें आपके पक्ष में है. नवम भाव में गुरु के गोचर से करियर को एक नई दिशा प्रदान करेगा. आपकी कार्य क्षमता का विस्तार होगा तथा आप द्वारा उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किए जायेंगे. सरकारी जॉब करने वालों को किसी नये पद अथवा अधिकार की प्राप्ति हो सकती है. जॉब की तलाश में हैं और हैं और परीक्षा या इंटरव्यू आदि में सम्मिलित होने वाले हैं तो आपको सफलता मिलने की संभावना है.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में इस समय सारी टेंशन दूर होगी. प्रेम संबंधों में पिछले कुछ दिनों से जो समस्यायें चल रहा था उसमें समाधान हो जाएगा. अपने पार्टनर के साथ मौज-मस्ती, खुशी से व्यतीत होगा. अविवाहितों को विवाह होने का योग है.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ में रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है. जीवन साथी और परिवार के सदस्य धार्मिक यात्रा में जा सकते हैं. पारिवार में हर्ष और उल्लास का वातावरण रहेगा. संतान के करियर को लेकर जो चिंता थी, वह दूर होगी. हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार
शुभ तारीख-12, 14
शुभ रंग- सफेद, हरा

Saptahik Tula Rashifal 9 to 15 June 2024: सप्ताहिक तुला राशिफल


करियर- इस सप्ताह आपको करियर में प्रगति, नए प्रोजेक्ट को आरम्भ करने के लिए अभी अनुकूल समय नहीं हैं. बिजनेस में किसी बड़ी फर्म या पार्टी का ऑर्डर मिलने के लिए आपने जो प्रयास किया है उसमें सफलता मिलने के लिए आपको कुछ वक्त और इंतजार करना पड़ेगा. जॉब में अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे. युवाओं अपने लक्ष्य हासिल करने में समर्थ होंगे.
पर्सनल लाइफ- इस समय पर्सनल लाइफ में आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं, जिससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा. आपसी संबंध में मधुरता बढ़ेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियां निर्बाह करने में समर्थ होंगे. मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. पूजा-पाठ, धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी. रिश्तेदारों के आगमन से खुशी का वातावरण बनेगा. अपने शरीर-स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ तारीख-13, 15
शुभ रंग- सिल्वर, नीला

Saptahik Vrishchik Rashifal 9 to 15 June 2024: सप्ताहिक वृश्चिक राशिफल


करियर- इस सप्ताह बेरोजगारों को करियर को लेकर पॉजिटिव परिणाम मिलेंगे. रोजगार के क्षेत्र में कुछ सुखद बदलाव आएगा. युवा वर्ग कार्यक्षेत्र में पूरे जोश व उत्साह से कार्य करेंगे. आपके काम-काज के साथ ग्लैमर भी जुड़ेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता की प्राप्ति होगी. आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे. सरकारी जॉब करने वालों के ट्रान्सफॉर होने की संभावना है.
पर्सनल लाइफ- रोमांस, फन, लव के लिए समय अच्छा है. पर्सनल लाइफ में प्रेम और सामजंस्य बना रहेगा, जो आपको अच्छा मूड प्रदान करेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरंभ हो सकता है. नवविवाहितों के समय मौज-मस्ती से बीतेगा.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ में संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे. परिजनों के साथ आपसी प्यार बढ़ेगा. रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा मिलेगी. धन लाभ होगा, मनोकामनाएं पूरी होगी. समय खुशी से व्यतीत होगा. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगा.
शुभ दिन- मंगलवार, बृहस्पतिवार
शुभ तारीख-11, 13
शुभ रंग- लाल, गेहुंआ

Also Read: क्या आप जानते है किस तरह से करनी चाहिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा

Saptahik Dhanu Rashifal 9 to 15 June 2024: सप्ताहिक धनु राशिफल


करियर- वर्तमान समय आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए बहुत ही अनुकूल है, इसलिए इसका लाभ उठाएं. काम पर फोकस करें.पॉजिटिव सोच को लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. नई नौकरी के लिए आपको प्रपोजल मिल सकता है. अगर आप इसे स्वीकार करते हैं तो यह प्रपोजल आपके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा. बिजनेस में उन्नति होगी.
पर्सनल लाइफ- प्रेम-प्रसंगों में अभिनव सुख मिलेगा. आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी. नवविवाहितों का समय आमोद-प्रमोद से बीतेगा. रोमासं एवं नये प्रेम-प्रसंग के लिए समय अच्छा है. आप अपने प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. अविवाहितों के विवाह के लिए प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ – इस सप्ताह फैमिली लाइफ में हर्षोल्लास के वातावरण रहेगा. स्वजन-प्रियजनों का आवागमण, धार्मिक कार्य में रूचि, आसपास का माहौल बड़ा खुशनुमा रहेगा. बड़े-बुजुर्गो की व्यवहार से प्यार और खुशी मिलेगी. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन- रविवार, गुरुवार
शुभ तारीख- 9, 14
शुभ रंग- पिंक, गोल्डेन

Saptahik Makar Rashifal 9 to 15 June 2024: सप्ताहिक मकर राशिफल


करियर- करियर के क्षेत्र मे अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, जिन युवक-युवतियों ने जॉब की तलाश में है या कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी. कारोबार में अचानक फायदा या धनप्राप्ति के योग है. भूमि, भवन व वाहन के खरीद-विक्री में लाभ होने की प्रबल संभावना है.उच्च शिक्षा के लिए समय बेहद अनुकूल है.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है, प्रेमी-प्रेमिका के आपसी संबंधों मे मधुरता बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन में कोई बड़ी समस्या का आसानी से समाधान मिलेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग का प्रांरभ होगा. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली में सुख-शांति का वातावरण,स्वजन-मित्रों से सुख-सहयोग मिलेगा. जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में सफलता, नया घर या फ्लैट खरीदने का प्रोगाम बनेगा. बकाये रकम की प्राप्ति. संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा. धार्मिक कार्य में रूचि होगी.
शुभ दिन- बुधवार,शनिवार
शुभ तारीख-13, 15
शुभ रंग- हरा, काला

Saptahik Kumbh Rashifal 9 to 15 June 2024: सप्ताहिक कुंभ राशिफल


करियर – इस सप्ताह क्रीएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं के लिए समय बेहद अनुकूल है. शोध, लेखन तथा रचनात्मक कार्य और अपने शौक पूरे करने से अत्यधिक आनंद की प्राप्ति होगी. तकनिकी शिक्षा, मैनेंजमेंट, मीडिया आदि कार्य में नया काम करने जा रहे हैं तो आपको नई राह मिलेगी. करियर को लेकर जो चिन्ता थी वह दूर होगी. नौकरी में पदोन्नति होने का संयोग बनेगा.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ अनुकूल है. प्रेमी-प्रेमिका में पिछले कई दिनों से चली आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगी. अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है. कई शुभ समाचार मिलेंगे.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ में परिजनों से प्यार तथा आनन्द का अनुभव करेंगे. पारिवारिक कर्तव्य का पालन करने का भरपूर प्रयास करें. धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी. मानसिक शांति मिलेगी. सपरिवार भ्रमण-मनोरंजन का साधन बनेगा.
शुभ दिन- सोमवार, शुक्रवार
शुभ तारीख-10, 14
शुभ रंग- सफेद, नीला

Saptahik Meen Rashifal 9 to 15 June 2024: सप्ताहिक मीन राशिफल


करियर- करियर के क्षेत्र में जिन कार्यों में आपको नुकसान पंहुच रहा था, अब उन्हीं कार्यों में आपको लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. आपकी जॉब में ऐसा कार्य जो किसी कारणवश लंबे समय से आप पूरा नहीं कर पा रहे थे, वह जल्द ही पूरा होने वाला है. हर परिस्थितियां सामान्य रहेगी. बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी. आमदनी से खर्च अधिक होने के कारण आर्थिक परेशानि होने की संभावना है.
पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़ियां है, जो युवक-युवतियां पहले से प्रेम संबंध में आपसी संबंध में मधुरता बढ़ेगी. सक्रिय व्यक्तित्व व बौद्धिक ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे. कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है.
फैमिली लाइफ- इस सप्ताह आप फैमिली की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मेहमानों का आगमन होगा. गृह-भूमि-वाहन व भौतिक साधनों में बढ़ोतरी होगी. नौकर-चाकर, वाहन का उत्तम सुख मिलेगा. मकान और प्रॉपर्टी संबंधित काम बनेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
शुभ दिन- रविवार, मंगलवार
शुभ तारीख– 9, 11
शुभ रंग- सिन्दुरी, ओरेंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें