Saptahik Rashifal: मेष व मिथुन समेत इन 5 राशि वालों के लिए यह सप्ताह रहेगा कष्टदायक, जानें बचने का उपाय
Saptahik rashifal August 2021, Mesh, Vrishabh, Mithun, Kark , Singh, Kanya, Tula, Vrishchik, Dhanu, Makar, Kumbh, Meen राशिवालों के लिए अगस्त माह के दूसरा सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे सप्ताह की प्लानिंग कर सकें..
मेष- इस सप्ताह आपको अपने कार्यों में किसी भी तरह की रोक-टोक पसन्द नहीं है. आप स्वतन्त्र रूप से अपना कार्य करना चाहते हैं. इसके लिए भले ही कोई आपसे कितनी भी दूरी क्यों न बना ले, लेकिन आपको उस कार्य का नेतृत्व स्वयं ही करना पसंद होता हैं. इस सप्ताह आपको यह याद रखना होगा कि आप अकेले कुछ नहीं कर सकते, टीम काम करेगी, इसलिए सभी को लेकर चलने का प्रयास करें.
करियर- बिजनेस: सप्ताह के मध्य में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन खुशी की बात है कि आप धैर्यपूर्वक इसका हल भी निकालने में सफल होंगे. व्यापार में इस सप्ताह आपको मनमुताबिक लाभ प्राप्त हो सकता है. लेकिन दुविधापूर्वक कार्यों और पैसों के लेन-देन में पूरी तरह सावधानी रखें.
रिलेशनशिप: वाणी में सयमं रखने की कोशिश करें और हर स्थिति को समझने का प्रयास करें. रिश्तों में अहं को दूर रखें. अगर क्रोध आए तो उस समय शांत रहना बेहतर होता है. क्योंकि क्रोध में बोले गये शब्द हमेशा ही कटू होते हैं और रिश्तों में दूरियां बनाने के लिए काफी होते हैं.
हेल्थ: स्वास्थ्य की अनदेखी न करें. बदलते मौसम में शरीर का बचाव करें. सर्दी, खांसी और वायरल जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है. पूरे शरीर में दर्द महसूस करेंगे. मानसिक रूप से बैचेन रहेंगे. पारिवारिक चिंताएं हावी रहेंगी. खाने-पीने पर ध्यान दें एवं बाहर यात्रा पर जायें तो सेहत के लिए अच्छा रहेगा.
लकी डेट: 08, 09,14
कलर: पीला, लाल, सफेद
लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी: एक साथ कई सारी बातों से दिमाग में चलेंगी, जिससे आप परेशान रहेंगे. लोगों से मिलना-जुलना उनसे बातें करना शुरू करें. खुद को बांधने की बजाय खुलने की कोशिश करें और सबसे बड़ी बात यह कि खुद को किसी से कमतर ना आंकें.
उपाय: शुक्रवार को घर में स्थायी सुख-समृद्धि हेतु पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालें. गुरुवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी (दो मुख वाला) दीपक जलाएं.
वृषभ- इस सप्ताह जीवन में सुख दुख और उतार चढ़ाव लगे रहते हैं. हर किसी के जीवन में कभी न कभी कठिन समय अवश्य आता है. कोई घबरा जाता है तो कोई उस समय का डट कर सामना करता है. हालांकि आप घबराते नहीं है और हर परिस्थिति का सकारात्मक रूप से सामना करते हैं, जिससे बहुत जल्द आपको सफलता भी मिल जाती है, लेकिन इस सप्ताह स्थिति थोड़ी जटिल हो सकती है. सोच-समझकर ही कदम बढ़ाएं.
करियर-बिजनेस: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको अपनी वाणी में सयमं रखकर कार्य करना है. व्यापार में अगर अभी आप कुछ बदलाव करने के बारे में विचार कर रहें हैं, तो बेहतर होगा उसको अमल करने से पहले उससे जुड़े सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार कर लें.
रिलेशनशिप: रिश्तों में इस सप्ताह आपको धैर्य की बेहद जरूरत है. जीवनसाथी द्वारा किसी तरह की बात छुपाने के कारण आप चिंता में रह सकते हैं. आपको परेशान रहने एवं चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि सही समय में आपको स्वयं सभी बातों का पता चल जायेगा. बस थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है.
हेल्थ: स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. दिनचर्या को व्यवस्थित करने का आपका प्रयास सफल रहेगा. हर कार्य में सफलता मिलेगी. मनपसंद खाने का आनंद लेंगे. मधुमेह जातक को सेहत में सुधार महसूस होगा. बुर्जुग अपनी सेहत का ध्यान रखें. पारिवारिक सदस्य को संतान सुख की प्राप्ति होगी.
लकी डेट: 07, 10, 12
कलर: भूरा, हरा, काला
लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी: आपके आस-पास का वातावरण कुछ ऐसा होना चाहिए जो आपको सही दिशा में आपके मनमुताबिक कार्य करने के लिए प्रेरित कर सके. इसलिए नकारात्मक सोच और नकारात्मक विचार रखने वाले लोगों से इस सप्ताह आपको दूर रहना है.
उपाय: रविवार के दिन तांबे के लोटे में जल भर कर, इसमें थोड़े फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. किसी भी सूर्य मंत्र का 21 बार जाप करें और लाल वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा दान करें. इसके अलावा माणिक्य, गुड़, कमल-फूल, लाल-वस्त्र, लाल-चंदन, तांबा, स्वर्ण सभी वस्तुएं एवं दक्षिणा रविवार के दिन दान करें.
मिथुन- इस सप्ताह इस सप्ताह अगर कुछ इस तरह की स्थिति बने जिसमें आपको कोई बड़ा निर्णय लेना हो तो आपको थोड़ा संभलने की जरूरत है. यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि जल्दबाजी में लिए गये निर्णयों के कई बार खराब परिणाम भी आ सकते हैं. सोच-समझकर कदम उठाएं तो बेहतर होगा. घर के किसी बड़े-बुर्जुग से एक बार सलाह अवश्य लें.
करियर: मनमुताबिक कार्य न मिलने के कारण मन उदास और परेशान रहेगा. सहकर्मी आपके कार्य में किसी तरह का हस्तक्षेप कर सकते हैं. अत: सतर्क रहने की जरूरत है आपको. व्यापार में इस सप्ताह आपको बड़ा निवेश करने से बचना है. हानि की संभावना है.
रिलेशनशिप: किसी परिचित से बात करते समय ध्यान रखें, कहीं आप उनसे ऐसी बात न कह दें जिससे आपकी बातों का कुछ गलत अर्थ निकाला जाये और बेवजह संबंधों में खटास आ जाये. रिश्तों में इस सप्ताह आपको सावधान रहने की जरूरत है.
हेल्थ: कार्य करते समय सावधानी बरतें. जरा सी लापरवाही आपके लिए बड़ा खतरा उत्पन्न कर सकती है. बाहर इलाज कराने गये जातकों के लिए राहत का समय है. पिछली लंबी चली आ रही बीमारी से राहत मिलेगी. जिन जातक को निम्न रक्तचाप की शिकायत है, वह खाने-पीने का अच्छे से ख्याल रखें.
लकी डेट: 07, 10, 12
कलर: भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी: इस सप्ताह मन को इधर-उधर भटकने न दें. मन में कुछ स्थिरता लाने की कोशिश करें. एक ही समय में एक से ज्यादा काम करने से बचें. उतना की काम अपने जिम्मे लें जितना आप आसानी से निभा सकें.
उपाय: रविवार की रात्रि को जब आप सोने जाते हैं तब अपने सिरहाने पर एक गिलास भरकर दूध रखें और सो जाएं. अगले दिन सुबह उठ कर नहा धो लें एवं नित्य कार्य पूरा कर लें, फिर उसके बाद उस दूध को जाकर किसी भी बबूल के पेड़ की जड़ पर डाल दें.
कर्क- इस सप्ताह आपकी हमेशा कोशिश रहती है कि आपको जो भी कार्य मिले उसे आप समय से पूर्ण करें. आपमें किसी भी कार्य को सीखने या पाने की लगन दूसरों से हमेशा अलग करती है. इस सप्ताह आपको शानदार मौका मिल सकता है, लेकिन इस बार आपसे पहले से ज्यादा व्यवस्थित रहने की अपेक्षा होगी.
करियर/बिजनेस: आपकी अधिक से अधिक कार्य करने की कोशिश सफल होगी. जरूरत के अनुसार सहकर्मियों का सहयोग भी प्राप्त होगा. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपका रवैया सकारात्मक रहेगा. व्यापार से संबंधित जरूरी कागजातों को संभाल कर रखने की जरूरत है. वरना इसका आपको बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह रिश्तों के प्रति अपने नजरिए को बदलने की जरूरत है. अगर रिश्तों के बीच किसी तरह की शंका आ जाये तो वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता है. स्वयं में परिवर्तन करने की कोशिश करें और सकारात्मक विचार उत्पन्न करें.
हेल्थ: पेट से संबंधित तकलीफ रहेगी. अपच, गैस्ट्रिक आदि समस्या से परेशान रहेंगे. अचानक असहनीय सिर दर्द की समस्या से भी गुजरना पड़ सकता है. पूरे शरीर में थकान महसूस करेंगे. साथ ही कमर दर्द भी तकलीफ दे सकती है. अपनी दिनचर्या और खान-पान का विशेष ख्याल रखें. समय से भोजन और सुबह की सैर अवश्य करें.
लकी डेट: 08, 09,14
कलर: पीला, लाल, मैरून
लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी: जल्दबाजी में किसी से कुछ ऐसा वायदा न करें जिसे आप पूर्ण करने में असफल हो. बेहतर होगा वाणी में सयमं रखें. ज्यादा क्रोध और चिंता करने से बचें और भूल कर भी इस सप्ताह क्रोध में आकर कोई बड़ा निर्णय ना लें.
उपाय: रविवार को सुबह सूर्य की पहली किरण को नमस्कार करें. तांबे के लोटे में स्वच्छ जल भर कर उसमें साबूत लाल मिर्ची के 11 दाने इस मंत्र ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ के साथ भगवान सूर्य नारायण को अर्पित करें.
सिंह- इस सप्ताह आप अपने पास आये हर व्यक्ति की हर संभव मदद करना चाहते हैं. आप पूर्ण आत्मविश्वास के साथ उस व्यक्ति के साथ खड़े रहना पसंद करते हैं, जिससे बहुत जल्द हर किसी के चहेते भी बन जाते हैं. इस सप्ताह भी आपको किसी की मदद करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे आपको काफी आत्मसंतुष्टी प्राप्त होगी, लेकिन हर कदम पर सतर्कता जरूरी है.
करियर/बिजनेसः आपकी कोशिश समय से पहले हर कार्य को पूर्ण करने की होगी, जिसमें आप सफल भी होंगे और आपको उच्च अधिकारियों द्वारा सराहना प्राप्त होगी. अचानक नयी पदोन्नति की भी उम्मीद रख सकते हैं. व्यापार में सफलता के लिए इस सप्ताह सही दिशा में आपको अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत है.
रिलेशनशिपः संबंधों को हल्के में लेने की बजाय उसको गंभीरता से ले. कभी-कभी किसी बात को ज्यादा हल्के रूप में लेना भी नुकसानदायक हो जाता है. आप अपने साथी को यह भरोसा दिलाएं कि आप हमेशा उनके साथ हैं.
हेल्थ: नेत्र से संबंधित परेशानी रहेगी. आंखों में संक्रमण होने की संभावना है. लापरवाही न बरतें. तैलीय खान-पान से दूर रहें. वजन तेजी से बढ़ सकता है. उच्च रक्तचाप की शिकायत रहेगी. त्वचा संबंधित समस्या रहेगी. साफ-सफाई का अच्छे से ख्याल रखें. मधुमेह जातक अच्छे स्वास्थय के लिये डॉक्टर द्वारा बताई गयी डाइट का अनुसरण करें.
लकी डेट: 08, 09, 12
कलर: पीला, लाल, सफेद
लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी: आसानी से हर किसी पर भरोसा ना करें और ना ही इस सप्ताह दूसरों के बहकावे में न आएं. कुछ समय अपने लिए भी निकालें. अगर संभव हो तो कुछ समय के लिये काम से ब्रेक लें और छोटी यात्रा की योजना बनाएं.
उपाय: आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्। देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:।। विश्वाय विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतये गोविन्दाय नमो नम:। इस मंत्र के जाप के साथ शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें.
कन्या- इस सप्ताह आप चाहते हैं कि आपके हर काम की तारीफ की जाए. जब प्रशंसा नहीं मिलती तो आप निराश हो जाते हैं और अपने अंदर दूसरे के प्रति गलत धारणा बना लेते हैं. इस सप्ताह आपको अपने अंदर यह सुधार करने की जरूरत है. हालांकि आप हर कार्य को मन लगाकर तथा पूरी लग्न से करते हैं लेकिन हमेशा प्रशंसा पाने की सोच गलत है.
करियर-बिजनेस: इस सप्ताह नये-नये कार्य करने के लिए आप प्रेरित होंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी. हो सकता है कि कार्यक्षेत्र में आप नई शुरुआत करने की ओर अग्रसर भी हों. व्यवसाय से संबंधित लंबी दूरी की यात्रा संभव है. आपकी यह यात्रा सफल भी रहेगी. इस सप्ताह आपको बजट पर विशेष ध्यान देना है.
रिलेशनशिप : दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. आप अपनी तरफ से अपने रिश्तों में मिठास लाने की हर संभव कोशिश करेंगे. आपकी इसी सकारात्मक विचारों की वजह से आपके रिश्तों में विश्वास और अधिक मजबूती लाएगा.
हेल्थ: चिंता अधिक रहेगी. मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. खाने-पीने से परहेज करेंगे. हृदय संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस समय आपको अपना विशेष ख्याल रखना है. सकारात्मक वातावरण रखें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. दुर्घटना होने की संभावना है. महिलाओं में जोड़ों में दर्द की समस्या रहेगी.
लकी डेट: 07, 10, 12
कलर: भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी: आपके दुख का सबसे बड़ा कारण दूसरों से कुछ ज्यादा ही उम्मीद रखना है. खुद को यह विश्वास दिलाएं कि आप अकेले भी बहुत कुछ कर सकते हैं. आप सबसे पहले स्वयं में भरोसा करना शुरू करें और दूसरों से उम्मीदें कम रखें.
उपाय: मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं. हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें. शाम के समय बूंदी का प्रसाद बांटें.
तुला- इस सप्ताह आपको स्वयं में यह साहस लाना होगा कि आपको पहली बार में ही जिसकी बात गलत लगे, उसका वहीं पर विरोध करें. खुद को नुकसान पहुंचाने की बजाय सहज तरीके से बातों को कहने की आदत डालें. यह इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि आप किसी बात को जब तक सहन करते हैं, जब तक आपसे सहन किया जाता है. उसके बाद आप अपना ही नुकसान करना शुरू कर देते हैं.
करियर/बिजनेस: कार्यक्षेत्र में बदलाव के बारे में विचार कर सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सामान्य रहेगी. मानसिक रूप से काफी परेशान रहेंगे. किसी बाहरी व्यक्ति के मार्गदर्शन और सहायता से महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण कर सकते हैं. व्यापार में शत्रु पक्ष हावी हो सकता है. पूर्ण सावधानी बरतें. आर्थिक मामलों में इस सप्ताह खींचतान संभव है. कानूनी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
रिलेशनशिप: अपनी तरफ से कोशिश करें हर कदम समझदारी के साथ उठाएं. रिश्तों में दूरियों की बजाय अपनापन लाने की कोशिश करें. जीवनसाथी के साथ विचारों में मतभेद हो सकते हैं. आगे चलकर यह मतभेद किसी बड़े झगड़े का भी रूप ले सकता है.
हेल्थ: शारीरिक स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. चिंता कम लें. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को अनदेखा न करें. पेट के दाएं हिस्से में दर्द की शिकायत उभर सकती है. खानपान का विशेष ख्याल रखें. शरीर में पानी की मात्रा कम न होने दें. डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. भारी वस्तु उठाते समय सावधानी बरतें.
लकी डेट: 07,10,12
कलर: भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी: कोई भी फैसला शांत मन से सोच-विचार कर लें तो बेहतर होगा. क्रोध को स्वयं में हावी न होने दें. क्योंकि क्रोध में अक्सर लिये गये फैसले गलत ही साबित होते हैं. स्वयं को थोड़ा समय दें.
उपाय: सोमवार के दिन ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग का अभिषेक करें. इस तरह से अभिषेक करते समय कहें हे शिव मुझे दोष मुक्त कीजिए. इस दिन उपवास कीजिये और फलाहार करें.
वृश्चिक- इस सप्ताह इस सप्ताह आप अपने शांत स्वभाव का लाभ अच्छे से उठा पायेंगे. असल में आप अपने शांत स्वभाव की वजह से हर किसी के दिल में अपनी जगह बनाने में बहुत जल्द कामयाब हो जाते हैं. आपके इस स्वभाव की वजह से बिगड़ते कार्य भी बिना किसी परेशानी के आसानी से बन जाते हैं.
करियर बिजनेसः आपको इसी समय का इंतजार था. कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होगी. आमदानी के नये स्रोत से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार में इस सप्ताह निवेश से लाभ होगा. पार्टनरशिप के बारे में भी विचार कर सकते हैं.
रिलेशनशिपः कभी-कभी रिश्तों को जीतने के लिए हार भी मानना पड़ता है. रिश्तों में अगर अहं आ जाए तो उस रिश्ते की मधुरता खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगता. इस सप्ताह आपको इसी अहम से स्वयं को बचाना है ताकि रिश्तों में किसी तरह की दूरियां न आ सके.
हेल्थ: खांसी, सर्दी, जुकाम से परेशान रहेंगे. गले में खरास जैसी दिक्कत रहेगी. अचानक दांतों में दर्द उभर सकता .है. पुराना रोग फिर से उभर सकता है. अत: इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य पर अच्छे से ध्यान दें. समय पर डॉक्टर की परामर्श अवश्य लें. बाहरी खाने से परहेज करें.
लकी डेट: 08, 09,14
कलर: पीला, लाल, गुलाबी
लकी दिन: सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी: कोई भी ऐसा कार्य जो आपके स्वभाव के खिलाफ है उसे नहीं करना है. इस सप्ताह हो सकता है आपको कई लोग गलत कार्य करने के लिये प्रेरित करें. लेकिन आपको स्वयं पर नियत्रंण रखना है.
उपाय: बुधवार के दिन श्रीगणेश मंदिर जाकर दान करें. गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें. उसके बाद मावे के लड्डुओं का भोग लगाएं और सभी में बांट दें. इसके थोड़ी देर के बाद घी और गुड़ गाय को खिलाएं. ऐसा कम से कम 11 बुधवार को करें.
धनु- इस सप्ताह आपको अपनी शर्तों पर जीवन व्यतीत करना पसंद है. आप हर कार्य को अपने नियंत्रण में रखने पर विश्वास करते है और सबसे बड़ी बात आप अपने रहस्यों को किसी के साथ साझा करने में कोई दिलचस्पी नहीं लेते. खुशी की बात है कि यह सप्ताह भी आप अपने मनमुताबिक ही व्यतीत करेंगे.
करियर-बिजनेस: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है. उच्च अधिकारियों की नजर आप पर है, अत: कामकाज पर गंभीरता से ध्यान दें. व्यापार में आर्थिक नुकसान हो सकता है. अत: हर निवेश को सोच-विचार कर ही करें.
रिलेशनशिप : रिश्तों के लिए मिलाजुला सप्ताह रहने वाला है. आपके साथ कुछ ऐसा घटित हो सकता है जिसे आपका हृदय अपने जीवनसाथी के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हो. बेहिचक होकर अपने हृदय की हर बात को जीवनसाथी के साथ शेयर करें. निश्चय ही इससे आपस में और विश्वास उत्पन्न होगा.
हेल्थ: स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा. ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. माइग्रेन से परेशान रहेंगे. आंखों से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. मधुमेह जातक अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें. जोड़ों और कमर में दर्द परेशान कर सकता है.
लकी डेट: 08, 09,14
कलर: पीला, लाल, सफेद, पीला
लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी: इस सप्ताह आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. कोई व्यक्ति आपके कार्य में हस्तक्षेप कर आपको नुकसान पहुंचा सकता है. हर जरूरी कार्य को गुप्त तरीके से करने की कोशिश करें.इस सप्ताह सब कुछ सार्वजनिक करने से बचें.
उपाय: मां लक्ष्मी की विशेष कृपा के लिए शुक्रवार के दिन किसी सुहागन स्त्री को सुहाग सामग्री का दान कर सकते हैं. ऐसा कम से कम तीन शुक्रवार जरूर करें. शुक्रवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें और सिंदूर या लालचंदन से तिलक करें.
मकर- इस सप्ताहआपमें किसी भी कार्य के प्रति धैर्य और समर्पण कूट-कूट कर भरा है. आप बहुत सारी अच्छाईयों के धनी है, लेकिन आपकी एक छोटी सी कमी आपकी सारी अच्छाईयों पर भारी हो जाती है. आप बहुत जल्द किसी की बात को दिल पर ले लेते हैं और अति भावुक हो जाते हैं. आपको इस सप्ताह अपनी इस आदत को बदलना चाहिए.
करियर-बिजनेस: कार्यक्षेत्र में कई नयी संभावनाएं आपके समक्ष आ सकती हैं. जो संभावना आपके लिए हितकर हो, उसी का चयन करें. इस सप्ताह आप सकारात्मक विचारों और ऊर्जा से परिपूर्ण रहेंगे. व्यापार को नयी योजना और नयी दिशा से शुरू करने के बारे में विचार करेंगे.
रिलेशनशिप: संबंधों में किसी तरह की उदासीनता न आए इसके लिऐ कहीं बाहर जाने का मन बना सकते हैं. जीवनसाथी के साथ संबंध समझदारी भरे रहेंगे. दोनों एक-दूसरे का हर पल साथ देने की अपनी तरफ से भरपूर कोशिश करेंगे.
हेल्थ: काम का दबाव अधिक रहेगा. मानसिक तनाव अधिक लेंगे. बाहरी खानपान अधिक होने से पेट संबंधित तकलीफें बढेंगी. मुंह के छाले तकलीफ देंगे. बाएं कान में दर्द रहेगा. मौसमी बीमारियों से सावधान रहें. सीने में जकड़न महसूस करेंगे. ज्वलनशील सामानों से सावधान रहें. दुर्घटना हो सकती है.
लकी डेट: 07,10,12
कलर: भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन: शुक्रवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी: कभी-कभी दिमाग लगाकर भी फैसला लेना फायदेमंद होता है. ऐसा जरूरी नहीं कि हर बात को दिल से ही सोचा जाये. आपके लिये इस सप्ताह हर फैसले पर एक बार पुन: विचार करना अति आवश्यक है.
उपाय: रोज सुबह या शाम के वक्त हनुमान जी के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीया मिट्टी के दीपक में जलाना चाहिए. आप मंदिर में दीया जलाने के बाद कुछ देर तक वहां बैठे और हनुमान चालीसा का भी पाठ कर लें. मंगलवार और शनिवार के दिन दीया जलाने के बाद सिंदूर तिलक जरूर लगाएं. 40 दिनों तक रोजाना इस उपाय को करें.
कुम्भ- इस सप्ताह आपको भाग्य का साथ मिलेगा. हो सकता है कि वाहन सुख प्राप्त हो. मन प्रसन्न रहेगा. थोड़ा मतिभ्रम से चिंतित होंगे. बस एक काम करें अभिमान से बचें. मन सहज रखें. फिर देखिए सारे कार्य आपके मनमुताबिक ही होंगे.
करियर/ बिजनेस : इस सप्ताह व्यापार में निवेश करते समय बुद्धिमता से काम लें. ध्यान रखें कि भाग्य आपके साथ है, लेकिन समझदारी भी बहुत जरूरी है. कार्यक्षेत्र में कम मेहनत में ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है.
रिलेशनशिप- थोड़े मतभेदों के बाद भी संबंध मधुर होंगे. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. प्रेम भरपूर प्राप्त होगा. परिवारजनों से कुछ खिंचाव हो सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
हेल्थ: इस सप्ताह आप उन चीजों को खाने से परहेज करें, जिनसे पाचन संबंधित समस्या पहले भी उत्पन्न हो चुकी है. धीमा पाचन आपके लिए इस सप्ताह बड़ी समस्या लेकर आ सकता है. एसीडिटी आदि से बचने के लिये फाइबर युक्त सब्जियां खाएं और अपने नियमित आहार में फल और हरी सब्जियों को शामिल करें.
लकी डेट: 07,10,12
कलर: भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन: शुक्रवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी: दुश्मन आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं, इसलिए इस सप्ताह आप अपने समय और ऊर्जा दोनों को ही रणनीतियों के विकास में खर्च करें. कोई भी फैसला अत्यंत भावुकता में आकर ना लें. आपकी अच्छाई का कोई गलत फायदा उठा सकता है.
उपाय: गुरुवार के दिन गुरुवार की व्रत कथा पढ़ें. पूजा में केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और भोग के लिए पीले लड्डू या बर्फी का उपयोग करें. पूजा के साथ ही गुरु मंत्र का 108 बार जाप करें – ‘ऊँ बृं बृहस्पते नमः
मीन- इस सप्ताह आप एक बेहद जरूरी कार्य अवश्य करें. आपको जितना भी खाली समय मिले उसमें खुद के बारे में ज्यादा से ज्यादा विचार करें. अपने व्यक्तित्व को निखारने का काम करें. आपको लगता है कि आप जैसे है सही हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता और आप इस बात को जितनी जल्दी समझ लें, आपके लिए उतना ही अच्छा है.
करियर बिजनेस: वाणी के प्रभाव से मार्केटिंग से संबंधित कार्यों में लक्ष्य हासिल कर पाएंगे, जिसका लाभ आपको अच्छे से प्राप्त होगा. बिजनेस में आपके द्वारा किये गये छोटे प्रयास सप्ताह के अंत तक आपको बड़ा लाभ देकर जायेंगे.
रिलेशनशिप: सप्ताह की शुरूआत समाज में यश-कीर्ति और आनंद की प्राप्ति से होगी. परिवारजनों के साथ घर में आनंदपूर्वक दिन व्यतीत करेंगे. प्रेम संबंधों के लिए भी उत्तम समय है. इस सप्ताह ज्यादा खर्च करने से बचें.
हेल्थ: इस सप्ताह वृष राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें चोट लगने की संभावना दिख रही हैं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. घर या फिर बाहर कहीं भी काम करते समय पूरा ध्यान कार्य पर रखें.
लकी डेट: 08, 09,14
कलर: पीला, लाल, सफेद
लकी दिन: सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी: हमेशा आपको आपके मन के हिसाब से ही काम मिले, यह जरूरी नहीं. कई बार मन का काम और मिल रहे काम के साथ परिस्थितियों का भी बड़ा रोल होता है. इस सप्ताह इस पर विचार करें और कोई भी बड़ा निर्णय केवल जिद के कारण न लें.
उपाय: रोज सुबह या शाम के वक्त हनुमान जी के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीया मिट्टी के दीपक में जलाना चाहिए. आप मंदिर में दीया जलाने के बाद कुछ देर तक वहां बैठे और हनुमान चालीसा का भी पाठ कर लें. मंगलवार और शनिवार के दिन दीया जलाने के बाद सिंदूर तिलक जरूर लगाएं. 40 दिनों तक रोजाना इस उपाय को करें.
Posted by: Radheshyam Kushwaha