मेष राशि- यह सप्ताह आपके सेहत के लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको किसी लंबी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. लेकिन आपको स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं होंगी. आपको शारीरिक दर्द एवं पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए आपको अपने सेहत पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हैं.
वृषभ राशि- यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए शुभ संकेत कर रहा है. आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति शुभ होगी लेकिन आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा. परिजनों में किसी की सेहत बिगड़ सकती है, जिससे आपका मन थोड़ा चिंतित रहेगा. आपको किसी नजदीकी चिकित्सक की मदद लेने की आवश्यकता रहेगी.
मिथुन राशि- इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य पर आपका ख़र्चा भी बढ़ सकता है. आप टायफाइड, डेंगू, चिकन गुनिया या अन्य प्रकार के बुखार की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए आपको अपने सेहत का पूरा ध्यान रखने की जरूरत होगी.
कर्क राशि- सेहत के नजरिए से देखें तो आपके लिए मिलाजुला रहेगा. आपके स्वभाव में क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है. इस पर आपको काबू पाना होगा. आपके कार्य की अधिकता के चलते आपके ऊपर मानसिक दबाव बना रह सकता है. कोशिश करें कि मन में अधिक दबाव न लें. अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतना आपको महंगा पड़ सकता हैं.
सिंह राशि- इस सप्ताह आपको सेहत के प्रति किसी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें क्योंकि आपको इसका बड़ा नुकसान हो सकता है. सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. इससे आपका मन किसी एक चीज़ पर एकाग्र नहीं हो पाएगा. असंतुलित खानपान के चलते आपकी सेहत गड़बड़ हो सकती है.
कन्या राशि- इस सप्ताह स्वास्थ्य जीवन के लिए मुधर रहेगा. आपको सेहत से जुड़ी कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी लेकिन खांसी-जुकाम जैसी परेशानियां रह सकती हैं. मानसिक तनाव से मुक्ति पाएंगे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको पाने खान- पान पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी.
तुला राशि- इस सप्ताह आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. गरिष्ठ भोजन से परहेज करें क्योंकि आपको इस समय पेट से जुड़ी बीमारी परेशान कर सकती है. मानसिक स्थिति को स्थिर बनाए रखने के लिए योग व प्राणायाम पर ध्यान दें. शरीर में पानी की मात्रा में कमी न होने पाए इस बात का ध्यान रखें.
वृश्चिक राशि- इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. क्योंकि आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आप बाहर के खाने से परहेज करें. दिनचर्या में सुधार करने से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. आपको योग करने की सलाह दी जाती हैं.
धनु राशि- इस सप्ताह स्वास्थ्य जीवन में आपको मिलेजुले परिणाम देगा. आपकी कोशिश ये रहनी चाहिए कि आलस्य आपके ऊपर हावी न हो. आपको कमजोरी, थकान का अहसास हो सकता है इसलिए अपने खानपान पर भी ध्यान दें. जिससे आप अच्छी सेहत का आनंद ले सकते हैं.
मकर राशि- यह सप्ताह आपके सेहत के लिए अच्छा रहेगा. अच्छे स्वास्थ्य के कारण आपका मनोबल भी ऊंचा रहेगा. मौसम परिवर्तन के समय छोटी-मोटी स्वास्थ्य तकलीफ हो सकती है. काम में व्यस्तता से मानसिक दबाव रह सकता है.आप अपने सेहत पर अधिक ध्यान दें.
कुंभ राशि- इस सप्ताह आपको स्वास्थ के क्षेत्र में मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आपको मानसिक बेचैनी रह सकती है. ऐसी स्थिति में दैनिक रूप से ध्यान और योग करें. स्वास्थ्य के प्रति किसी तरह की लापरवाही न बरतें. अपने खान- पान पर अधिक ध्यान दें अन्यथा आप बीमार पड़ सकते हैं.
मीन राशि- इस सप्ताह आपको स्वास्थ के क्षेत्र में मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आपको मानसिक बेचैनी रह सकती है. ऐसी स्थिति में दैनिक रूप से ध्यान और योग करें. स्वास्थ्य के प्रति किसी तरह की लापरवाही न बरतें अन्यथा आपके लिए यह घातक सिद्ध हो सकता हैं.
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.